Best Payment App in India 2021 | Top 5 UPI Payment Apps हिंदी मैं

आइये जानते है India की 5 सबसे Best Payment App in India 2021. दोस्तों अगर आप online payment करते हैं तो अपने UPI के बारे में जरूर सुना होगा।  इस पोस्ट में हम बारीकी से जानेंगे की UPI क्या हैं और कौन से बेस्ट आपस हैं UPI के लिए जो आपको इस्तेमाल करने चाहिए। भारत देश  2021 में भी पूरी तरह से digital economy नहीं बन पाया हैं। Europe और उसे के बहुत सरे देश ज्यादातर economy digitally चलती है। 

NDA(National Democratic Alliance-राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन) की सरकार बनने के बाद हमारी economy को भी cashless digital बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया जिसमे UPI नामक एक technology का ईजाद किया गया।

Best Payment App
Best Payment App

Top 5 Best Payment App in India 2021

PhonePe सबसे Best Payment App है India मैं Payment करने के लिए उसके बाद की लिस्ट निचे दी है|

  1. PhonePe | फोनपे
  2. Paytm | पेटम
  3. Google Pay | गूगल पे
  4. Airtel Payment Bank | एयरटेल पेमेंट बैंक
  5. Amazon Pay | अमेज़न पे

आइये अब इस 5 Best Payment App in India 2021 के बारे मैं विस्तार से जानते है की ये Apps आपको किस-किस तरह से मदद कर सकती है और आप इन पेमेंट Apps का उपयोग करते हुए पैसे कैसे कमा सकते है

1. PhonePe 

हमारे इस top UPI Best Payment App in India 2021 apps list में सबसे पहले पायदान पर PhonePe को जगह दी है। PhonePe India में paytm के बाद सबसे ज्यादा उसे होने वाली app है। PhonePe को पहले नंबर इस लिए रखा क्युकि इसमें आप सिर्फ UPI नहीं बाकि और बहुत कुछ कर सकते है जैसे की फ़ूड आर्डर, बिल पेमेंट, credit card payment, gold investment, mutual funds investment आदि बहुत सरे options है। 5 Best Payment App in India की इस लिस्ट मई PhonePe ने अपनी जगह बनायीं है

PhonePe Best Payment App in India 2021

इसके अलावा फोनपे आपको हर transaction पर कुछ reward भी देता है जैसे की shopping coupon, cashback etc. PhonePe का dedicated support भी काफी अच्छा है। यदि आपकी कोई transaction complete नहीं हो पति pending रह जाती है। तो आप support पे request दाल सकते है। वे आपकी इस request को 48 घंटे में सुलझा देते है।

जाने: PhonePe Se Paise Kaise Kamaye | 4 आसान तरीको से पैसे कमाये

फ़ोनपे(PhonePe Best Payment App in India 2021) इसलिए भी अच्छा विकल्प है क्युकि यह इजी तो उसे है। इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। अगर कोई पहली बार इस app को चलता है तो उसको कोई मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ता ऐसा इसका UI बनाया गया है। एक विकल्प जो मुझे बहुत ही अच्छा लगता है। इसमें आप अपने friends से chat करते करते direct message में ही पैसे भेज सकते हो। 

2. Paytm

5 Best Payment App in India की लिस्ट मैं Paytm पेमेंट App ने दूसरी जगह बनायीं है जैसा की आप Paytm के बारे में तो पहले ही जानते होंगे क्युकि Paytm phonepe से भी पुरानी कंपनी है। परन्तु ये पहले एक wallet app हुआ करती थी पर बाद में ये complete banking app में बदल गई। और अब इसमें उपि, savings banks और FD, credit card जैसी सभी सुविधाएं देता है। 

Paytm Best Payment App

Paytm भी एक easy तो उसे  app है जिसको आप बिना किसी परेशानी के उसे कर सकते है। इसी app में आपको इनका ecommerce platform भी मिल जायेगा जहा आप shopping भी कर सकते है। पेटम खुद के कोई product नहीं बेचता, यहाँ भी amazon की तरह ही आम दुकानदार या retailer बेचते है। Paytm हमारी इस list में दूसरे नंम्बर पे है क्युकि ये भारत में  सबसे ज्यादा उसे होने वाली mobile payment आप है।

जाने: Paytm Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

यहाँ आप movie tickets बुक कर सकते है train या flight की tickets भी खरीद सकते है। मेट्रो card recharge, LIC premium, Utility बिल पेमेंट, और ऐसी कई सारी चीजे आप बहुत आसानी से Paytm app से कर सकते हो घर बैठे ही। Google playstore पर यह आप 4.5 rating के साथ लगभग 61,27,939  रेविएवस के साथ available है।  

3. Google Pay

इस लिस्ट Best Payment App in India में अब तीसरे नंम्बर पे आता है Google Pay जिसके पहले Tez के नाम से जाना जाता था। बाद में Google ने Tez को खरीद लिया और google Pay नाम हो गया। यह आप काफी तेजी से Phonepe और Paytm का competitor बन गया है काफी बड़े customer बेस के साथ और वो भी काफी काम time में। और इसका एक सीधा सा कारण यह भी नजर अत है की Google जैसे ब्रांड का नाम इसे जुड़ा है। इसी लिए लोगो में इस App par trust जल्दी आ गया। Google पहले से ही दुनिया भर में अपने brand value से जाना जाता है।

Google Pay

Google Pay से आप आसानी से अपने दोस्तों रिश्तेदारों को पैसे भेज सकते हो सीधे उनके बैंक account में। Bills Pay कर सकते हो। shopping भी कर सकते हो। और किसी retail outlet पर भी payment कर सकते हो। Google Pay की एक अलग बात ये जो की बाकि सबसे unique है। गूगल हर transaction पर आपको एक scratch card देता है जिसमे आपको कुछ न कुछ reward मिलता है जो की cashback भी हो सकता है या कोई coupon जो की आप उस online store site पर redeem कर सकते हो और discount भी ले सकते हो।

जाने: Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Google Pay Best Payment App in India: उद्धरण के लिए pizza hut, lens kart etc. companies के आपको coupon मिल सकते है। एक बात ध्यान देने वाली है की हर transaction पे आपको scratch card नहीं मिलता। अगर आप lucky हुए तो आपको एक lac तक का reward मिल सकता है। हर अप्प के अपने conditions होते है कैशबैक या reward के लिए। गूगल पाय । ४ rating के साथ और 27,76,391 रेविएवस के साथ Google Play Store available है। 

4. Airtel Payment Bank 

जैसा की आप जानते ही है Airtel Telecommunication में बहुत बड़ा brand है। Airtel का भी अपना आप है जिसमे आपको सभी banking सुविधा और UPI भी मिलता है जिसमे आप shopping कर सकते है। outlet पे payment कर सकते है। पैसे transfer कर सकते है बहुत ही आसानी से, mobile recharge कर सकते है। Airtel Payment Bank, Best Payment App in India की लिस्ट मै चौथे स्थान पर आता है.

जाने: Airtel Payment Bank Se Paise Kaise Kamaye हिंदी मै

Airtel Payment Bank, Best Payment App in India

Airtel आपको एक अलग चीज देता है जो कोई और UPI app नहीं देता। यदि आप Airtel payments bank में account खोलते है तो यह आपको एक लाच का accidental insurance देता है। जो की हर महीने अपने आप renew होता रहता है बस आपको कुछ transaction करना जरुरी है हर महीने। मैं खुद इसे personally उसे करता हूँ और मुझे अभी तक कोई problem नहीं आयी है। 

5. Amazon Pay

Amazon Pay अभी काफी नया आप है। वैसे ये नया सिर्फ payment wallet में है। कंपनी कितनी पुरानी और बड़ी है ये तो आप खुद ही जानते है। Amazon Pay अभी अपनी struggling stage में है परन्तु इसके कैशबैक की वजह से मुझे इसे 5th position पे रखना पड़ा। PhonePe, Paytm आदि आजकल cashback नहीं देती। बहुत काम देती है अगर मिलता भी है तो। परन्तु इन सभी से compete करने के लिए Amazon Pay इस वक़्त बहुत अच्छा cashback offers देती है। हमरी Best Payment App in India की लिस्ट मैं आखिरी जगह Amazon Pay ने बनायीं है |

Amazon india और कई देश में सबसे बड़ा online मार्किटप्लेस है। जिसपे 10cr से भी ज्यादा products available है और सबसे ज्यादा बड़ा customer base भी। उसी customer base को Amazon ने Amazon Pay में cash कर लिया। और ऊपर से आप जब भी Amazon Pay के उसे करके पेमेंट करते हो अपने Amazon shopping के लिए तो आपको हर purchase पर discount मिलता है। तो आप किस चीज का इंतजार कर रहे है। अमेज़न से shopping तो आप वैसे भी करते होंगे परन्तु अगर आपको उसी shopping पे फ्री का discount मिले तो कैसा लगेगा।

आप जभी Amazon से shopping करें तो Amazon Pay में पैसे डेल और पेमेंट करे।  आपको discount मिलेगा हर transaction पर। Amazon Pay भी एक UPI app है। जिसमे आप अपना bank account link कर सकते है और डायरेक्ट अपने bank account से पैसे transfer, bill payment, shopping आदि कर सकते है। 

UPI क्या हैं? 

UPI का विस्तृत रूप हैं unified payment interface, UPI एक technology हैं जिसके जरिये एक व्यक्ति अपने बैंक account से दूसरे व्यक्ति के बैंक account में तुरंत पैसे भेज सकता है। वैसे तो इसे पहले भी ऐसी अप्प्स उपलब्ध थी जो आपको ये सुविधा प्रदान करती थी परन्तु वे सभी एक transaction charge वसूलती थी। मतलब जब भी आप पैसे भेजेंगे तो आपको १ से २% तक का चार्ज extra देना पड़ता था जो उस अप्प का profit होता था। उसके बावजूद भी पैसे पहुंचने पे १-२ घंटे का समय लगता था। 

Best Payment App in India का सबकुछ जानने के बाद हमें ये जानकारी भी होनी चाहिए की UPI क्या है लेकिन UPI आ जाने के बाद  ये एकदम बदल गया है। पहला तो UPI एकदम फ्री है। आप कितना भी पैसा भेजे या प्राप्त करें आपको कोई extra charge नहीं देना पड़ता। दूसरा payment तुरंत हो जाता है मात्र एक दो seconds में।  इसी लिए UPI आने के बाद सभी apps जो पहले आपसे पैसे चार्ज करती थी वह अब UPI का option देती है। और ऐसी हजारो apps है।

UPI टेक्नोलॉजी को NPCI ने बनाया है जिसका विस्तृत रूप National Payments Corporation of India ।  2019 के data के मुताबिक UPI के जरिये 799.5 million ट्रांसक्शन्स monthly होती है।  उपि के जरिये आप भारत में किसी भी क्षेत्र में पैसे भेज या प्राप्त कर सकते है। 

अपने शुरुआती दौर में उपि में काफी दिक्ततें आई। पर टाइम के साथ साथ कुछ अप्प्स है जिन्होंने बहुत अच्छे तरीके से अपने Apps को बेहतर बनाया और टॉप Apps में शामिल हो गए। इसी लिए इस पोस्ट में हमने आपको Best Payment App in India UPI Apps के बारे मैं बताया है |

Leave a Comment