Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi: आज के समय में हर इंसान घर बैठे पैसे कमाना चाहता है लेकिन सही तरीका मालूम ना होने की वजह से अक्सर इंटरनेट पर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है। इसलिए हम घर बैठे उचित माध्यम से पैसे कमाने के कई तरीके लाते रहते हैं जिसमें से आज हम आपको बताएँगे कि सही तरीके से Google Pay Se Paise Kaise Kamaye? मगर उससे पहले यह जान लेते हैं कि Google pay app को अपने फोन में install करके account कैसे बनाते हैं।
Google Pay App कैसे Install करें और Account कैसे बनाएं
Google Pay Se Paise Kaise Kamaye: Google pay app को अपने फोन में इंस्टॉल करके अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ steps को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है-
यदि आपका फोन Android है तो play store और अगर आपका फोन iOS है तो App Store पर जाकर Google pay app को install करें। अब Google pay application को open करें।
अपने bank account से link मोबाइल नंबर को google pay पर डाल कर Next पर क्लिक करें। Next पर क्लिक करने के बाद Mobile Number Verify होने के लिए आपके नंबर पर एक OTP आएगा।
OTP भरने के बाद screen security के लिए अपना मन चाहा PIN Code डालें। याद रहे अगर इस PIN code को भूल जाते हैं तो आप App को open नहीं कर पाएंगे।।
NOTE: अपना PIN Code किसी को भी ना बताएं।
अब Google Pay Application(Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi) पर आ रहे सभी Permission को allow करें। इस process को follow करने पर आपका Google Pay पर अकाउंट बन जाएगा। अब आपको अपने बैंक अकाउंट को ऐप से लिंक करना होगा ताकि बैंक के जरिए सीधे लेनदेन हो सके।
Paytm Se Paise Kaise Kamaye in Hindi
Google Pay Se Bank Account Kaise Link Kare
App पर सबसे ऊपर दाहिने तरफ दिख रहे Profile के आईकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद Bank account पर क्लिक करें। क्लिक करते ही Add bank account का ऑप्शन आपके सामने आ जाएगा।
अब जिस Bank में आपका account हो उसे select करें और screen पर आ रहे permissions को allow करें। इसके बाद Send SMS के बटन को क्लिक करें तथा Automatic Finding Bank Account की प्रक्रिया होने दें। आइये जानते है की Google Pay Se Paise Kaise Kamaye हिंदी मैं|
NOTE: जब आप Send SMS पर क्लिक करें उस समय, जो नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो वही नंबर आपके फोन में मौजूद होना चाहिए।
अब आपके Bank Account के दिखने पर continue के बटन पर क्लिक करें। अब ATM कार्ड नंबर के अंतिम 6 अंक तथा Expiry date को भरें और Next पर क्लिक करें। अब आपके फोन पर OTP आएगा जिसे आपको डालना होगा। OTP डालने के बाद अपना मनचाहा UPI pin डालें और Next पर क्लिक करें।
NOTE: यह UPI pin आपको अपने खाता का बैलेंस चेक करने और ट्रांजैक्शन करने में काम आएगा।
इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका बैंक अकाउंट Google Pay App पर link हो जाएगा।
PayPal Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2021 | संपूर्ण जानकारी
5 Tariko Se Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi
निचे दिए गए 5 नए तरीको से आप आराम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
1. Invite Your Friends
Invite Your Friend से Google Pay Se Paise Kaise Kamaye आइये जानते है| Google pay में Invite your friends का विकल्प पैसा कमाने का एक बेहतरीन जरिया है। इस पर आप बिना किसी लागत के रोज़ाना 2 से 3 घंटा काम करके महीने का 4 से 10 हजार कमा सकते हैं।
Google pay में Invite your friends के सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले Google pay app को open करें। अब Google pay app के Home page को नीचे की तरफ scroll करें।
सबसे नीचे Invite your friend to Google Pay का ऑप्शन मिलेगा। Invite your friend to Google Pay के just नीचे Invite के बटन पर क्लिक करें। अब आपको एक invitation code मिलेगा जिसे WhatsApp, Facebook Group, Telegram Group में हर जगह share करें।
NOTE: इन्विटेशन कोड से सिर्फ नए users के डाउनलोड करने पर ही आपको earning होगी।
YouTube Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe in Hindi
2. Google Pay Offers
Google pay app अपने users को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के offer लाता रहता है जिनका use करके आप earning कर सकते हैं। आइये जानते है की Google Pay Offers से Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi|
Google pay app पर offers के option पर पहुंचने के लिए सबसे पहले app को open करें। Home page को नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Spend and Win की कैटेगरी में Offers का विकल्प मिलेगा। Offers के बटन पर क्लिक करके मनचाहे ऑफर का Google Pay के शर्त अनुसार लाभ उठाएं।
NOTE: Google Pay के शर्त अनुसार पैसा कैशबैक या scratch card के रूप में प्राप्त होता है।
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Online or Offline 2021 मैं |
3. Businesses and Bills
आइये जानते है की Businesses and Bills से Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi| Google Pay app पर Businesses and Bills का एक बेहतरीन option है। इससे आप Bank balance transfer, Mobile recharge, Food order(Zomato), Bill payment etc. का काम कर सकते हैं।
इस option के जरिए आप कई बार 100% तक कैशबैक पा सकते हैं और कई बार 1000rs तक का scratch card भी प्राप्त कर सकते है। Google pay app पर Businesses and Bills option का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले अपने Google Pay app को open करें।
Home page को थोड़ा सा नीचे scroll करने पर आपको Businesses and Bills की कैटेगरी दिखेगी। Businesses and Bills की दाएं तरफ Explore पर क्लिक करें।
अब Phone number recharge, Bill payment, Bank balance transfer, Order food etc. में से कोई भी काम के लिए payment करें। Payment करने पर Google Pay के शर्त अनुसार कैशबैक या स्क्रैच कार्ड मिलेगा।
कैशबैक सीधे बैंक अकाउंट में जमा हो जायेगा और स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करके जो धनराशि प्राप्त होगी, वह भी सीधे बैंक अकाउंट में जमा हो जायेगी।
BharatPe App Kya Hai | BharatPe Se Paise Kaise Kamaye
4. Scratch Card
Scratch card एक ऐसी सुविधा है जिसमें गूगल पे आपको गिफ्ट के रूप में पैसे देता है। Scratch card का लाभ Google pay अपने users को कई तरीकों से उपलब्ध करवाता है। आइये जानते है की Scratch Card से Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi|
Offers के ऑप्शन में अक्सर Scratch card देखने को मिलता है। इसमें 150 रुपए या उससे ज्यादा की लेनदेन करने पर स्क्रैच कार्ड मिल जाता है, जिसमें कुछ पैसे रहते हैं।
स्क्रैच कार्ड से पैसे कमाने के लिए आप हमेशा Offers के सेक्शन को चेक करते रहें। जब भी 150rs की लेनदेन पर स्क्रैच कार्ड का ऑफर आए तो, अपने किसी मित्र से लेनदेन करके स्क्रैच कार्ड जीत कर पैसे कमाएं।
Google Pay Scratch Card से पैसे बैंक में ट्रांसफर कैसे करें
Scratch card से पैसे बैंक में ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले अपने google pay app को open करें। अब Home page को नीचे तक scroll करने पर आपको Promotions के सेक्शन में Rewards दिखेगा।
अब Rewards के आईकॉन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही, अगर आपने कोई scratch card जीता होगा तो सामने दिखेगा। अब scratch card पर click करें और फिर अपनी उंगली घुमाएं, ऐसा करने पर कार्ड, स्क्रैच हो जायेगा।
कार्ड के स्क्रैच होने के 24 घंटों के अंदर ही आपके बैंक में पैसे जमा हो जायेंगे।
Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye हिंदी मैं
5. Gold Locker
Gold Locker से Google Pay Se Paise Kaise Kamaye आइये जानते है| Google pay app पर Gold Locker पैसा कमाने का एक बेहतरीन जरिया है जिस पर आप कुछ लागत लगाकर बेहतरीन earning कर सकते हैं। Google pay app पर Gold Locker का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले App open करें
Google pay के Home page को नीचे scroll करके Businesses and Bills के कैटेगरी में जाएं। Businesses and Bills के कैटेगरी के दाएं तरफ Explore पर क्लिक करें। अब सबसे ऊपर search के बटन पर क्लिक करें तथा Gold Locker टाइप करें।
अब search box के ठीक नीचे आपको Gold Locker का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जिस पर Buy के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब जो नया पेज खुलेगा उस पर अपनी मनचाही रकम डालें, जिससे आप डिजिटल गोल्ड खरीदना चाहते हों। रकम डालने के बाद सही के निशान पर क्लिक करने पर आपके सामने Proceed to Pay का विकल्प आएगा जिस पर क्लिक करें।
अब payment करने के लिए अपना 4 अंको का UPI Pin डालें और Ok पर क्लिक करें। इतना करते ही आपके बैंक से उतनी रकम कट जायेगी जितने का आपने डिजिटल गोल्ड खरीदा होगा और आपके गूगल पे पर Gold Locker में गोल्ड जमा हो जायेगा।
कुछ दिनों बाद जब डिजिटल गोल्ड की कीमत बढ़ जाए तो दुबारा Gold Locker के पेज पर जाकर Sell पर क्लिक करके अपना गोल्ड बेच दें। ऐसे ही कम कीमत में डिजिटल गोल्ड खरीद कर और अधिक कीमत होने पर बेचकर आप Google Pay Gold Locker से पैसे कमा सकते हैं।
भीम UPI से पैसा कैसे कमाये हिंदी मैं
NOTE: डिजिटल गोल्ड खरीदने के बाद कुछ-कुछ दिनों के बाद अपने गोल्ड की कीमत चेक करते रहें और जैसे ही कीमत बढ़े तब बेच दें क्योंकि कई बार कीमत अचानक से बढ़ जाती है और घट भी जाती है।
अगर आप Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें और अगर यह आर्टिकल आपको फायदेमंद लगा हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।