गूगल पे से पैसा कैसे कमाये | Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye, 5 din mein 9000 rupye kaise kamaye hindi mein, Google ने 18 सितंबर 2017 को लॉन्च किया है और यह इतना प्रसिद्ध हो गया है कि इसने केवल एक दिन में 50 हजार से अधिक लोगो को डाउनलोड किया है को रेफरल करोगे या इनवाइट करोगे तो आप को और जिस ऐप को डाउनलोड करें कि है गूगल सीधे बैंक खाते का उपयोग करें में 51-51 रुपये दूंगा, ये ऐप बिलकुल भीम ऐप की कॉपी है,
जिस से आप किसी भी व्यक्ति को ऐप के मनी बैंक अकाउंट के जरिए मैं बहुत आसानी से भेज और प्राप्त कर सकता हूं। और सब से बड़ी बात आप को अपनी बैंक डिटेल बिना किसी शक के दे सकते हैं क्यों कि ये ऐप गूगल ने लॉन्च की है। इसलिए आपका बैंक खाता और विवरण सुरक्षित रहेगा। गूगल पे से पैसा कैसे कमाये
आपको पता ही है गूगल पूरी दुनिया में कितना फेमस है फेसबुक, यूट्यूब, ब्लॉगर, गूगल ड्यूक और बहुत सारी सर्विसेज हमें फ्री में प्रोवाइड करता है, मैं आपको बिल्कुल स्टेप बाय स्टेप बताउंगा कि Google Pay ऐप है क्या, वर्क कैसे करते हैं , फ्री है या पेड, सेफ है या नहीं, अकाउंट कैसे बनते हैं सब से महत्वपूर्ण पैसे कैसे कामते हैं। गूगल पे से पैसा कैसे कमाये
Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye हिंदी में
चलिए अब अपने मुख्य विषय पर आते हैं कि 9000 रुपये कैसे कमाएं 7 दिन मैं Google Pay ऐप से पूरी स्टेप बाय स्टेप गाइड के साथ।
Google Pay ऐप क्या है
सिंपली आप ये समझ लीजिए ये बिल्कुल भीम ऐप की चाल है अगर भीम ऐप आप ने यूज नहीं की है तो बीटीए डू की आप यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) की हेल्प से ताज ऐप का यूज कर के सिंपली किसी भी व्यक्ति को डायरेक्ट उसके बैंक अकाउंट मैं 24 घंटे में से कभी भी सेकेंड में पैसे भेजता हूं और रिसीव करता हूं, सब से अच्छा ये सर्विस बिल्कुल फ्री और सेफ है और पूरी तरह से ट्रस्टेबल। Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye
Read: Whatsapp Hang Karne Wala Virus से बचने का आसान तरीका
Google Pay ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं- गूगल पे से पैसा कैसे कमाये
सबसे पहले आप को आला डाउनलोड Google Pay ऐप पर क्लिक करना है | Google पे ऐप अभी डाउनलोड करें Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye Niche Steps Diye gaye hai.
- अब ऐप स्टोर में ऐसे ओपन करना है।
- ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद आप को ऐप ओपन करना है और सब से पहले लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है, तो मैं भुत साड़ी लैंग्वेज दे राखी है तो आप को इंग्लिश सेलेक्ट करना है।
- अब अपना फोन नंबर दर्ज करें में आप को अपना फोन नंबर डालना है, ध्यान रखे आप के जो बैंक अकाउंट में जो फोन नंबर लिंक है उसे इस्तेमाल करें।
- अब जो में परमिशन मांगे, यूज एग्री कर दें।
- गूगल मेल आईडी सेलेक्ट कर के फिर नेक्स्ट कर दें। – गूगल पे से पैसा कैसे कमाये
- अब आप के यूएसआई नंबर पर गूगल की तरफ से मैसेज आएगा और उसमें ओटीपी होगा वो आप को Google Pay एप में डालना है।
- अब आप से सुरक्षा के लिए लॉक पुचेगा या तो स्क्रीन लॉक चुनें या गूगल पिन क्रिएट करें।
- आप का Google Pay अकाउंट बन गया है लेकिन अभी आप का Google Pay अकाउंट आपके बैंक अकाउंट से कनेक्ट नहीं हुआ है, उसके लिए आपको फोटो देखे।
- अब एडीडी बैंक अकाउंट पर क्लिक करें। और उपनी बैंक सेलेक्ट करें, जिस बैंक में आपका अकाउंट है।
- अब आप अपना सिम सेलेक्ट करें, ध्यान रहे आप वही सिम सेलेक्ट करें जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है।
- अब आपके सामने विंडो ओपन होगी जो कि एसएमएस सेंड करने को कहेगा, आप की सिम में 1.5 रुपये होना जरूरी है, मैसेज सेंड होते ही आप Google Pay एप को आप का अकाउंट सफलतापूर्वक Google Pay एप से कनेक्ट हो जाएगा।
- फिर अब आप यूपीआई पिन डालें पर क्लिक करके कुछ भी अपने यूपीआई पिन डालें।
अब आप का पूरा बैंक खाता Google पे ऐप से जुड़ा हुआ है।
Read: Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye
Google Pay App Se 5 Din Me 9,000 Rs Kaise Kamaye
गूगल पे ऐप ओपन करके के बैड ऑफर में जाए और वह से इनवाइट फ्रेंड्स पीआर क्लिक करें और व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, लिंक, मसाज जो चाहें उसके जरिए अपने फ्रेंड्स को इनवाइट करें, अगर आप का फ्रेंड इनविटेशन एक्सेप्ट करके ऐप को डाउनलोड करें है और हम में फर्स्ट मिनिमम 1rs ट्रांजैक्शन करता है तो आपको और आपके दोस्त को 51-51 रुपये मिल जाएंगे |
इस की मैक्सिमम लिमिट कमाने की 9000 रुपये है, दिवाली आ रही है शुरू हो जाओ बहुत अच्छा ऑफर है पैसे कमाने का , मेरे हिसाब से तो अच्छा कोई ऑफर दिवाली के लिए नहीं हो सकता है। ये ऑफर सिर्फ 1 अप्रैल 2018 तक है जल्दी करो और 9000 रुपये किलोमीटर लो।
Read: Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi
आप को 51 रुपये कैसे मिलेंगे, ऐप इंस्टॉल कर ली, अकाउंट बनाना लिया, बैंक अकाउंट ऐड कर दिया अब मुझे 51 रुपये कैसे मिलेंगे आप के दिमाग में ये सवाल जरूर होगा, अब बस कुछ स्टेप्स फॉलो करें और फर्स्ट टाइम ट्रांजैक्शन से 51 रुपये आप के खाते में।
यूपीआई आईडी लिखना है और वेरिफाई पीआर क्लिक करना है। अब 1 रुपये एंटर कर के प्रोसीड टू पे पर क्लिक करें। लोकेशन को ऑन करें। उपना यूपीआई पिन डाल के एंटर पर क्लिक कर दें। आपके खाते में 51 रुपये आ जाएंगे।
Read: BHIM App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi
अगर कोई भी सवाल है गूगल पे ऐप(Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye) से कमेंट करें को रीलेट किया गया। धन्यवाद वेबसाइट ओपन करने के लिए।