Web Hosting Kya Hai in Hindi- Top 4 वेब होस्टिंग | FlickMax

किसी भी वेबसाइट को ऑनलाइन रन कराने के लिए web hosting की जरूरत होती है। इसलिए आपको web hosting kya hai (web hosting kya hai in hindi) का ज्ञान ज़रूर होना चाहिए। अपनी website को Google पर rank कराने तथा उसे Users की नजर में लाने के लिए ही आपको Hosting या Server की आवश्यकता होती है। 

Hosting या Server के बगैर आपकी website internet पर दिखाई ही नहीं देगी। इससे आपकी website Google पर rank नहीं हो सकेगी। इसके अलावा इससे लोगों को आपकी वेबसाइट के बारे में जानकारी नहीं मिलेगी। इसलिए आपको सर्वप्रथम web hosting kya hai, web hosting types in hindi जैसे अनगिनत सवालों के जवाब जानने की जरूरत है। 

इस आर्टिकल में आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे तथा उम्मीद है ये सभी आपके काम आएँगे आइए जानते हैं।

Web Hosting Kya Hai in Hindi
Web Hosting Kya Hai in Hindi

Web Hosting Kya Hai in Hindi

वेब होस्टिंग क्या है (Web hosting kya hai in hindi) के तहत हम यह कह सकते हैं, कि web hosting एक ऐसा online platform है, जो आपको आपकी website के लिए निम्न सुविधाएँ प्रदान करता है-

  • आपकी website को internet पर upload करने में सहायक होता है। 
  • बिना किसी hosting के आपकी website internet पर upload नहीं की जा सकती है। 
  • आपकी website से संबंधित समस्त content जैसे-articles, audio, videos, images, आदि को एक स्थान पर store करता है।
  • Users को आपकी website के content तक आसानी से data access की सुविधा प्रदान करता है।
  • Hosting अपनी website को google search में लोगों की पहुंच तक लाने में मदद करती है।
  • Web hosting  24 hours तक internet के माध्यम से users को आपकी website से connect रखती है।

अधिकतर Web Hosting Server बहुत ही अधिक कोस्टली होते हैं, जिसे मेंटेन करना काफी मुश्किल कार्य है। इससे बचने के लिए आपको अपनी वेबसाइट पोस्ट कराने के लिए web hosting companies की मदद लेनी होती है।

अधिकतर web hosting service देने वाली कंपनियां पूरा पूरा hosting server ही ख़रीद लेती हैं तथा पूरे स्टाफ के साथ आपको hosting service तथा maintanance service provide करती हैं, इनके पास खुद की technology & technical staff होता है।

यदि कोई user इन से hosting service purchase करता है, तो उन्हें उनके सर्वर पर space provide किया जाता है तथा उनकी वेबसाइट पोस्ट करने में मदद मिलती है।

SSL Certificate Kya Hai? SSL in Hindi पूरी जानकारी हिंदी मैं

Types of Web Hosting । वेब होस्टिंग के प्रकार 

Web hosting kya hai के अगले क्रम में web hosting के प्रकार के बारे में जानेंगे। वेब होस्टिंग 4 प्रकार की होती है। User अपनी website की जरूरत के अनुसार Hosting ख़रीद सकते हैं। web hosting के प्रकार निम्नानुसार हैं-

  1. Shared Hosting । शेयर्ड होस्टिंग 
  2. Virtual Private Server(VPS) hosting । व्हीपीएस होस्टिंग 
  3. Dedicated Hosting । डेडिकेटेड होस्टिंग 
  4. Cloud Hosting । क्लाउड होस्टिंग 

1. Shared Hosting । शेयर्ड होस्टिंग

Shared Web Hosting Kya Hai in Hindi

  • Single web hosting server से एक साथ हजारों website host करना।
  • हजारों websites द्वारा इसी Single web hosting Server के सभी Components जैसे-Space, RAM, CPU, आदि का Sharing करते हुए उपयोग करना। 
Best Shared Hosting
Best Shared Hosting

1. Shared Hosting Ke Features

Web hosting kya hai के तहत Shared Hosting के निम्नलिखित features हैं- 

  • Low Monthly Cost पर मार्केट में available है। 
  • 1000 तक की traffic वाली websites के लिए उपयोगी है।
  • एक ही सरवर पर हजारों websites Host की जा सकती हैं। 

Email ID Kaise Banaye- ईमेल आईडी कैंसे बनाये? [2 मिनट्स मै]

2. Disadvantages of Shared Hosting 

Shared Hosting के निम्नलिखित disadvantages हैं- 

  • website के शुरुआती दौर के लिए उपयोगी सर्वर है, परन्तु अचानक Tarffic बढ़ने पर website की स्पीड ऑटोमेटिक slow हो जाती है। 
  • यदि users की संख्या अधिक बढ़ जाए तो technical error भी आ सकते हैं। 

3. Shared Hosting Kiske Liye Hai

Shared Hosting निम्नलिखित Users को उपयोग करना चाहिए-

  • सभी छोटा business वाले users को shared web hosting use करनी चाहिए। 
  • वे वेबसाईट owner जिनकी website नई है।
  • ऐसे Users जिनकी websites पर Visitors की संख्या कम है या 1000 तक सीमित है।

Best WordPress Hosting in India | [FlickMax Hosting Review]

2. Virtual Private Server (VPS) Hosting। व्हीपीएस होस्टिंग 

Web hosting kya hai के अगले क्रम में VPS Hosting को जानेंगे। VPS Hosting का अर्थ है- FlickMax Linux VPS Hosting Buy the Cheap and Best Virtual Private Server.

FlickMax VPS Hosting
Virtual Private Server Hosting
  • एक Dedicated Hosting या Server को कई virtual Servers में divide करना।
  • Shared Hosting तथा Dedicated Hosting के combined features का होना। 
  • VPS Server पर एक single website को host करना। 
  • सभी VPS Server द्वारा server के सभी physical component का प्रयोग अपने शेयर के आधार पर करना। 

1. VPS Hosting Ke Features

VPS web Hosting के निम्नलिखित features हैं- 

  • RAM तथा CPU का पूरा उपयोग किया जाता है। 
  • Virtual Server द्वारा less space use करने से Monthly Coast कम होती है। 
  • Virtual server के hardware fail होने पर दूसरे virtual server के hardware पर website Data को shift करने की सुविधा। 
  • Server access के complete control प्राप्त होता है। 
  • VPS hosting में webpage loading time fast होता है।
  • Server hardware fail होने पर disaster recovery की facility. 
  • VPS hosting के किसी server पर सिक्योरिटी की समस्या आने पर दूसरे सभी virtual server का सुरक्षित रहना। 
  • Root label services को access की सुविधा। 
  • Dedicated web hosting Server की तुलना में सस्ता होता है, इसमें आप अपनी जरूरी features के हिसाब से pay कर सकते हैं। 

2. Disadvantages of VPS Hosting 

VPS web Hosting के निम्नलिखित disadvantages हैं- 

  • यदि कुछ users द्वारा same server उपयोग किया जाता है, तो एसी स्थिति में आपको shared hosting की तुलना में अधिक भुगतान करना पड़ता है। 
  • यद्यपि dedicated hosting server को control करने के लिए technical expert की जरूरत होती है, परन्तु VPS hosting को भी control करने के लिए आपको less technical knowledge होना जरूरी है। 
  • Dedicated hosting के comparison में आपको VPS server की तुलना में पूरा control नहीं मिलता है।   

3. VPS Hosting Kiske Liye Hai

Web hosting kya hai in hindi के अगले क्रम में हम देखेंगे कि VPS Hosting किन Users को उपयोग करना चाहिए, आइए जानते हैं-

  • ऐसे users जिन्हें Third party application installed करने की जरूरत है।
  • Shared hosting से जुडी किसी वेबसाइट पर जब अत्यधिक traffic अचानक से बढ़ जाए।
  • आपके Server के लिए Root Access देने हेतु VPS hosting की आवश्यकता होती है।

4. VPS Hosting Ko Kab Switch Karen

Normally सभी business start-ups starting के दौरान share hosting use करते हैं। शुरूआत दौर में VPS or Dedicated server की आवश्यकता नहीं पड़ती है। VPS server की ओर switch on तभी करें जब-

  • जब आपका business grow होना शुरू हो जाये। 
  • आपकी websites पर users की संख्या बढ़ने लगे। 

3. Dedicated Hosting | डेडिकेटेड होस्टिंग 

Dedicated Web Hosting Kya Hai in Hindi main.

Best Dedicated Server Hosting
Dedicated Hosting
  • एक Single Hosting Server पर किसी एक अकेले user का एकाधिकार। 
  • इस Hosting Server के सभी Component पर एक अकेले user का एकाधिकार।
  • पूरे server का control User के हाथ में होना। 
  • Operating System तथा अन्य setting की सुविधा User के पास होना। 
  • अच्छी download तथा upload की speed प्राप्त होना। 

1. Dedicated Hosting Ke Features

Dedicated web Hosting के निम्नलिखित features हैं-

  • Single Server आपकी single website के लिए dedicated होता है। 
  • दूसरे सभी web hosting server जैसे- shared hosting, VPS hosting से अधिक coastly होता है। 
  • Dedicated Hosting Server के सभी Component user की website ही use करती है।
  • इस hosting server के पूरे control User के पास ही होते हैं। 
  • User की website पर traffic बढ़ने से उसकी performance/speed पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ता है।   

2. Advantages of Dedicated Hosting 

Web hosting kya hai के अगले चरण में हम जानेंगे Dedicated Hosting के advantages के बारे में, आइए जानते हैं- 

  • Dedicated server में आपको पूरी privacy मिलती है।
  • इस server पर आप maximum resources को use कर सकते हैं।
  • Dedicated hosting में आपको पर्याप्त storage space मिलता है।
  • Shared तथा VPS hosting के comparison में dedicated server पर आपके resources share नहीं करने पड़ते हैं।
  • यह server आपको unique IP address provide करता है।
  • यह server 1 दिन में हजारों की संख्या में visitors को handle करने में सक्षम होता है।
  • अनगिनत custmers के साथ share नहीं होने की वजह से dedicated server बहुत ही अधिक secure होता है।

3. Disadvantages of Dedicated Hosting 

Dedicated Hosting के निम्नलिखित disadvantages हैं- 

  • Dedicated server shared hosting or VPS hosting की तुलना में अत्यधिक coastly है।
  • इस web hosting server का use करने वाले user को technical knowledge होना बहुत ही आवश्यक है।

4. Dedicated Hosting Kiske Liye Hai 

Dedicated Web Hosting Kya Hai. निम्नलिखित Users को उपयोग करना चाहिए-

  • ऐसे users जिनकी websites पर अत्यधिक traffic मौजूद रहता है।
  • वे websites जो high e-traffic web application उपयोग करती हैं। 
  • ऐसी websites जिनके द्वारा confidential data में deal किया जाता है।
  • Money transaction से संबंधित समस्त websites जिन्हें security की सख्त आवश्यकता होती है।
  • ऐसे लोग जिन्हें अत्यधिक मात्रा में backup & storage की आवश्यकता होती है। 
  • इसके अलावा सभी online video streaming platforms को Dedicated Hosting use करना चाहिए। 

5. Dedicated Hosting Kab Switch Karen

Dedicated Hosting की ओर कब switch on करें, आइए जानते हैं-

  • जब आपकी website पर daily 1000 से अधिक unique visitors आना शुरू हो जाए।
  • यदि nearest future में आपकी website पर अत्यधिक traffic वृद्धि होने कि संभावना हो। 
  • यदि आप की website पर अचानक page loading की speed 3 second से अधिक होने लगे या bounce rate अत्यधिक मात्रा में बढ़ने लग जाए।  
  • जब आपकी website पर article, vedios, web forms, extensive blogs, आदि की मात्रा बढ़ने लगेगी, तो आपको इनके storage के लिए अत्यधिक space की आवश्यकता होगी, ऐसी स्थिति में आपको dedicated server की ओर स्विच करना चाहिए। 

4. Cloud Hosting । क्लाउड होस्टिंग 

Cloud Web Hosting Kya Hai आइए जानते है cloud hosting का अर्थ- ऊपर दी गई तीनों hosting आपकी जरूरत के हिसाब से आपको सुविधा प्रदान करती है, पर अक्सर ऐसा होता है, कि आपकी website पर कोई भी content कभी भी viral हो सकता है। इससे आपकी website पर आने वाले ट्रैफिक को handle करना मुश्किल हो जाता है।

FlickMax Cloud Hosting
Cloud Hosting

ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए आपको Cloud hosting का सहारा लेना होता है। वास्तव में cloud hosting एक server नहीं अपितु कई servers का एक group होता है, जो आपकी website को host करता है।

ऐसी कमर्शियल websites जिन पर अचानक कोई भी प्रोडक्ट viral होता है तथा उस पर अचानक ट्रैफिक बढ़ जाता है ऐसे लोग cloud hosting का ही प्रयोग करते हैं।

कई सारे server use किये जाने से high volume trafic से भी आपकी website को कोई नुकसान नहीं होता है।इस होस्टिंग में आपको सर्वर को कंट्रोल करने की सुविधा प्राप्त नहीं होती है।

1. Advantages of Cloud Hosting 

Cloud web Hosting के निम्नलिखित advantages हैं- 

  • Cloud Hosting बहुत ही अधिक मात्रा में data high speed से transfer करता है यह server quick response seconds में provide करता है।
  • एक बार Cloud Hosting में data store होने के बाद आप आसानी से डाटा का backup & recovery कम से कम समय में कर सकते हैं।
  • Cloud Hosting में disastor recovery आसानी से की जा सकती है, क्योंकि यहां आप multi server use करते हैं।

2. Disadvantages of Cloud Hosting 

Cloud web Hosting server kya hai के तहत आइए जानते हैं। cloud hosting के disadvantages के बारे में cloud hosting के disadvantages निम्नलिखित हैं- 

  • Cloud Hosting users का data online ही रहता है, जिससे security breach का risk बना ही रहता है। यद्यपि high security use करने के बाद भी डाटा चोरी की risk बना रहता है।
  • Cloud computing के पूरी तरह internet पर depend होने से cloud hosting users को consistent internet service की आवश्यकता पड़ती है। 
  • Cloud web hosting पर कभी-कभी loss of power, week internet connectivity की problem face करनी पड़ती है, जिससे server maintenance के दौरान data centers के out of service होने की स्थिति में आपकी website को downfall का सामना करना पड़ सकता है।

3. Cloud Hosting Kiske Liye Hai 

Cloud Hosting निम्नलिखित Users को उपयोग करना चाहिए-

  • Cloud Hosting मुख्य रूप से किसी organization के लिए उपयोगी होती है, जिसमें संबंधित उपयोगकर्ता को disc space & memory को बढ़ाने की सुविधा प्राप्त होती है।
  • ट्रैफिक स्पाइक्स की समस्या से जूझ रहे websites के owner भी इसका प्रयोग कर सकते हैं|

अपना कमेंट करे और बताए ये लेख Top 4 Web Hosting Kya Hai in Hindi कैसा लगा

Leave a Comment