Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Online or Offline 2021 मैं |

आज हम जानेगे की Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye और घर बैठे पैसे कैसे कमाए| वर्तमान समय में बरोजगारों कि संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोग अपने बेरोजगारी को दूर करने के लिए तरह तरह के हतकंडे अपनाने लगते हैं। जो कि कई बार उन्हें मुसीबत में डाल देते हैं। ऐसे में आज के आर्टिकल में हम आपको घर पर बैठकर पैसे कमाने के सही माध्यम बताने जा रहे हैं। आपको बता दें, घर पर बैठ कर पैसे कमाने के मुख्य रूप से दो तरीके हैं जो कि निम्न हैं –

  • Online | ऑनलाइन
  • Offline | ऑफलाइन
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Online

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Online | ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के कई माध्यम है जिनमें से हम आपको सबसे आसान और बेहतर तरीके बताने जा रहे हैं।

1. YouTube पर खुद का Channel बनाकर

Youtube से तो आप सभी परिचित ही होंगे। YouTube, Google का बनाया गया एक Video Streaming प्लेटफार्म है। अगर आपमें किसी तरह का कोई टैलेंट है तो आप आसानी से YouTube पर खुद का Channel बनाकर और उस चैनल पर अपने interest के अनुसार videos’ डालकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं वो भी घर बैठे। आइये जानते है की youtube se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Online. आइए जानते हैं कैसे –

Youtuber Kaise Bane In Hindi- Youtuber कैसे बने!

आपने notice किया होगा, यूट्यूब पर कोई भी video देखते समय video के शुरुआत या video के बीच में Google Ads आते हैं। यही Google Ads, YouTube पर पैसे कमाने में मदद देता है।

2. Blogging से अपना खुद का Blog शुरू करके

अगर आपकी Writing Skills काफी अच्छी हैं तो, आप अपना खुद का online Blog सेटअप कर सकते हैं। Blogging से Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye आइए जानते हैं–

Blog एक Online Diary की तरह होता है। जिसमें आप अपनी Knowledge के अनुसार Topics choose करके लिख सकते हैं। जैसे – Health, Beauty, Technology etc. अपने blog के जरिए आप अपनी Knowledge को लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

अगर लोग आपके लिखे हुए Articles को पसन्द करते हैं तो आप Blogging से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसलिए अगर आपके अंदर लिखने की कला है तो आप अपना खुद का blog start करें। अगर आपके blog पर अच्छा Traffic आने लगेगा तो आप कई सारे तरीकों जैसे – Affiliate Marketing, AdSense, Product Selling से पैसे कमा सकते हैं।

3. Content Writing से Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

Blog की ही तरह Content Writing के लिए भी आपकी Writing Skills अच्छी होनी चाहिए। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। Content Writing करना घर बैठे पैसे कमाने का एक अच्छा साधन है। आइए जानते हैं कैसे –

Content Writing करना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है। आप दूसरे website के लिए Content Writing करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। Content writer बनने के लिए आपको Facebook पर Content writer के नाम से कई groups मिल जाएंगे।

उन groups में आपको सबसे पहले join होना पड़ेगा। Join होने के बाद आपको उन groups में कई सारे website के मालिक दिखेंगे। जिनके साथ संपर्क करके आप उनके लिए articles लिख सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

4. Social Media | सोशल मीडिया

आज के समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो सोशल मीडिया पर active ना हो। ऐसे में सोशल मीडिया घर बैठे पैसे कमाने का शानदार तरीका साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे –

इसके लिए सबसे पहले आप Facebook पर page या इंस्टाग्राम पर page बना लें। फिर उस page में कुछ ऐसा Content डालने लगें जो लोगों को काफी पसंद आए। इससे धीरे धीरे करके आपके फॉलोवर्स काफी बढ़ जाएंगे।

Instagram Kya Hai- कैसे उपयोग करते हैं | सम्पूर्ण जानकारी

जिसके बाद आप उस page पर स्पॉन्सरशिप करके, खुद के product sell करके, Affiliate Marketing करके या फिर अपने Blog को promote करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। Social मीडिया से Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye अब आप जानते है

5. Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं

आज के समय में Affiliate marketing से घर बैठे आसानी से पैसा कमाया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे –

Affiliate marketing के लिए आपके पास अपना एक यूट्यूब चैनल या वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म होना चाहिए। अगर आपके follower इन पर अधिक हैं तो इसमें आप एफिलिएट मार्केटिंग से आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इसमें आप products का link लगा देंगे जिस पर जब क्लिक करके लोग प्रोडक्टस खरीदेंगे तो आपको कंपनी कुछ कमीशंस देगी। जिससे आप घर बैठे अच्छी कमाई कर लेंगे।

6. OLX से पैसे कमाएं

शायद ही आपने OLX का इस्तेमाल पैसे कमाने के रूप में किया हो। आपको बता दें, OLX से Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye. OLX से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे –

OLX से पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ा सा निवेश करने की आवश्यकता है। इसके लिए आपको offline market से कुछ unique Antique सामान खरीदना होगा।

उसके बाद आपको वह सामान OLX पर upload करना होगा। OLX पर किसी भी सामान को डालने से पहले आप उस समान में अपना Profit भी जोड़ लें। इससे आप OLX से अच्छे पैसे कमा पाएंगे।

Read: Online Paise Kaise Kamaye

Offline se Ghar Baithe Paise Kaise Kamayeऑफलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाएं

1. Cooking | कुकिंग

आज के समय में पैसे कमाने की चाह में लोग अक्सर घर से दूर रहते हैं। ऐसे में घर का बना खाना खाने की चाह उन्हें आपके पास खींच लाएंगे और इस तरह आप अपने स्वादिष्ट खाने से घर बैठे पैसे कमा लेंगे। कुकिंग से आप Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye तो छोड़िये आप बहुत पैसा कमा सकते है|

आइए जानते हैं कैसे –

अगर आपको खाना बनाने के शौकीन हैं तो आप घर से दूर रखने वाले स्टूडेंट्स या ऑफिस इंप्लॉईज के लिए टिफिन सर्विस की शुरुआत कर सकते हैं।

2. Home Based Tuition | घर पर ट्यूशन से

अगर आप पढ़े लिखे हैं तो आप पर घर बैठे बच्चों को पढ़ाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे –

आप घर पर कोचिंग क्लासेज चला सकते हैं। पूरे दिन में आप दो से तीन बैच कोचिंग क्लासेज चलाकर एक अच्छी इनकम घर बैठे कर सकते हैं।

3. Hobby Classes से Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Offline| हॉबी क्लासेज

आप अपनी हॉबी को ही अपना बिजनेस बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे –

हर व्यक्ति की कोई ना कोई हॉबी होती है। हॉबी का तात्पर्य ऐसे काम से हैं जिसे करके व्यक्ति को संतुष्टि मिलती हो फिर चाहे वह पेंटिंग करना हो, गिटार बजाना हो, गाना गाने का हो या खाना बनाने का ही क्यों न हो। ऐसे में व्यक्ति घर पर ही इसकी क्लासेज शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकता है।

4 . Packing | पैकिंग का काम करके

आप घर पर पैकिंग का काम करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे –

बहुत सारी कम्पनियां आपको ऐसी मिल जाएंगी जो अपने products और उसके पैकिंग के समान को आपके घर free of cost पहुंचा देंगी। आपका काम सिर्फ उसका पैकिंग करना होगा। इस तरह घर पर पैकिंग का काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

हमने आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं के आसान tips बताएं हैं। अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए तरीकों में जो तरीका आपको सबसे बेहतर लगे उसका इस्तेमाल करें। हमें उम्मीद है कि आप के लिए हमारा आज का आर्टिकल helpful रहा होगा।

अगर आपके मन में आज के आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें comment box में पूछ सकते हैं और साथ ही हमारे आज के आर्टिकल घर बैठे पैसे कैसे कमाएं – Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye को Social Network पर शेयर करना ना भूले।

2 thoughts on “Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Online or Offline 2021 मैं |”

  1. Bahut badhiya articl है bro आपका धन्यवाद आपने यह आर्टिकल हमे बताने के लिए लिखा ।।।।।

    Reply
  2. बहुत ही बढियाँ आर्टिकल है आपका और बहुत ही खूबसूरती से आपने सभी तरीके बताये मेरा ब्लॉग तो है लेकिन मैं यूट्यूब शुरू करने का सोच रहा हूँ। आपका बहुत शुक्रिया इस बहुमूल्य जानकारी के लिए।

    Reply

Leave a Comment