Contact Ka Backup Kaise Le | 2 मिनट्स मैं कैसे बैकअप बनाये

कॉन्टेक्ट्स नंबर(Contact Ka Backup Kaise Le), कितना महत्वपूर्ण है, ये तो आप सभी जानते ही होंगे। आज से सालों पहले जब PCO हुआ करते थे तब लोग फ़ोन नंबर्स को किसी डायरी या कॉपी में लिख कर रखा करते थे ताकि उनका फोन नंबर save रहे लेकिन जब से मोबाइल फोन आया तब से लोगों की डायरी वाली झंझट खत्म हो गई, अब वह अपने फोन नंबर्स को अपने मोबाइल में ही save रखते हैं। परंतु कई बार मोबाइल के चोरी होने पर या मोबाइल के कहीं गिर जाने पर या फिर मोबाइल को फॉर्मेट करने पर लोगों के Phone numbers खो जाते हैं।

इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि हम अपने कॉन्टैक्ट नंबर (Phone Number) का बैकअप बना कर नहीं रखते हैं। इसलिए चलिए जानते हैं कि Contact Ka Backup Kaise Le? कॉन्टैक्ट नंबर (Phone Number) का बैकअप बनाना बहुत आसान है, यह काम आप मुख्य रूप से 2 सरल व सटीक विधियों के द्वारा कर सकते हैं:

  1.  Sync करें (Gmail/Google Account के द्वारा)
  2. Vcard File बनाएं

Gmail/Google Account Se Contact Ka Backup Kaise Le

Contact Ka Backup Kaise Le: सबसे पहले आप अपने Gmail / Google Account को अपने मोबाइल फोन में लॉगिन कर लें। Gmail (Google Account) को अपने मोबाइल फोन में लॉगिन करने के बाद जब भी आप कोई नया नंबर save करने जायेंगे तो आपको मोबाइल नंबर से जुड़ी बाकी डिटेल्स भरने के बाद नीचे आपको Storage Location नाम से एक ऑप्शन मिलेगा, जहां आपको अपने नंबर को सेव करने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देंगे –

  1. Phone
  2. Google

इसमें से आपको Google वाले Option को Select (चुनना) करना है। इससे आप जो कॉन्टेक्ट्स नंबर save करेंगे वो सीधे आपके Gmail (Google Account) में save होगा। इस तरह आप अपने पुराने कॉन्टेक्ट्स नंबर को भी edit करके Gmail / Google Account में save कर लें। ab jante hai ki Contact Ka Backup Kaise Le.

ऐसा करने से आपके सारे contacts numbers का backup बन जाएगा और जब भी आपको किसी दूसरे मोबाइल में अपने contacts numbers को देखना होगा तो आपको बस अपने Gmail /Google Account को login करना होगा।

Vcard File में कॉन्टेक्ट्स नंबर का बैकअप कैसे बनाये

Vcard File में अपने एंड्राइड फ़ोन के सारे कॉन्टैक्ट का बैकअप बनाने के लिए सबसे पहले आप यह जान लीजिए, Vcard कहते किसे हैं?

Vcard एक file है जो .vcf फॉर्मेट से बनती है, जिसका मतलब होता है virtual contact file. यह फाइल लगभग सभी एंड्राइड मोबाइल में सपोर्ट करती है। कॉन्टेक्ट्स नंबर (Contact Ka Backup Kaise Le) का बैकअप बनाने के लिए आप अपने मोबाइल के कॉन्टैक्ट(contacts) में जाएं।

Read: Call Barring Kya Hai- कॉल बारिंग क्या है | Complete जानकारी

Contact Ka Backup Kaise Le
Contact Ka Backup Kaise Le

वहां आपको सबसे ऊपर Right Side में More का Option या तीन DOT’s दिखाई देंगे, जिस पर क्लिक करें। क्लिक करने पर आपको कई Option दिखेंगे यहां आपको सेटिंग्स (Settings) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आप Import / Export Contacts पर क्लिक करें।  बैकअप बनाने के लिए अब आप Export पर क्लिक करें। जैसे ही आप Export पर क्लिक करेंगे, तब आपको उस location पर क्लिक करना है जहां आपको बैकअप(Contact Ka Backup Kaise Le) बनाना है जैसे – मेमोरी कार्ड, डिवाइस स्टोरेज या फिर

  1. SIM 1
  2. SIM 2

Vcard File में कॉन्टेक्ट्स नंबर का बैकअप बनाने के लिए आप मेमोरी कार्ड को क्लिक करके ok दबाएं। इसके बाद कॉन्टैक्ट नंबर का Exporting start हो जायेगा। अब आपको कुछ देर इंतजार करना होगा।

जैसे ही Exporting पूरा हो जाए, तब आप back होकर अपने मोबाइल के SD Card (मेमोरी कार्ड) में जाकर चेक कर सकते हैं। जहां सबसे नीचे आपको Contacts.vcf नाम का फाइल मिलेगा जिसमें आपके कॉन्टेक्ट्स नंबर का बैकअप होगा। VCF se Contact Ka Backup Kaise Le let’s find out.

Contacts.vcf एक portable file है। जिसका मतलब है कि आप इसे Copy Paste करके कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप या SD Card में save करके रख सकते हैं।

अब जब भी किसी कारणवश आपका कॉन्टेक्ट्स नंबर delete हो जाता है तब आपको contacts को recover करने के लिए आप अपने मोबाइल के contacts में जाकर right side में more पर क्लिक करें।

इसके बाद आप सेटिंग में जाकर Import / Export Contacts पर क्लिक करके Import पर क्लिक करें, फिर आपको उस लोकेशन (SD card) को क्लिक करना है जहां आपने अपनी बैकअप फाइल बनाई है। क्लिक करने के बाद आपको दो option दिखेंगे-

  1. Device
  2. Google

इन दोनों में से आप किसी एक option पर क्लिक करें जहां आप अपने contacts को recover करना चाहते हैं। क्लिक करने के बाद आप थोड़ा देर wait करें। इसके पूरा होने पर आपके मोबाइल में कॉन्टेक्ट्स नंबर add हो जायेंगे।

टिप: आप चाहें तो इस फाइल को गूगल ड्राइव में save कर सकते हैं जिससे जब भी आपको ये फाइल चाहिए होगा तब आप आसानी से इसे गूगल ड्राइव से डाउनलोड कर पाएंगे।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कॉन्टेक्ट्स नंबर (Contact Ka Backup Kaise Le) का बैकअप कैसे बनाये पसंद आया होगा। इस जानकारी को आप दोस्तों के साथ व सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें।

आपके मन में आज के आर्टिकल Contact Ka Backup Kaise Le से संबंधित कोई भी सवाल, सलाह या सुझाव हो तो आप हमें Comment Box में दे सकते हैं।

Leave a Comment