Easy 10 आसान तरीकों से Paytm Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

अगर आप भी घर बैठे Paytm से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो इस लेख में हम आपको 10 आसान तरीकों से Paytm Se Paise Kaise Kamaye in Hindi के बारे में पूरी जानकारी देंगे ताकि आप Paytm Application का इस्तेमाल करके अच्छी earning कर सकें।

अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो अपने free time में अपने स्मार्टफोन में Paytm Application Download करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। Paytm से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले यह जानना आवश्यक हो जाता है, Paytm क्या है और इसका use कैसे करते हैं?

What is Paytm | Paytm क्या है?

Paytm एक बहुत ही popular Indian Electronic Payment Company है जिसे 2010 में Online Mobile Recharge Website के रूप में लांच किया गया था और आज Paytm, Payment bank बन चुका है जिस वजह से यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।

Paytm Mobile Wallet के माध्यम से आप Digitally Payments जैसे- mobile recharge, ticket booking, bill payment, DTH recharge etc. को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। साथ ही आप इसका use करके अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं। चलिए जानते है की Paytm का उपयोग कैसे करें? और Paytm Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

How to Use Paytm | Paytm का उपयोग कैसे करें?

Paytm से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm Application को play store से install करना होगा। Install होने के बाद आपको अपने Mobile Number को Paytm Application में रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आपको Paytm Store पर जाकर Paytm KYC करानी होगी।

Note: Paytm KYC कभी भी खुद से मोबाइल पर नहीं की जा सकती है।

KYC बिल्कुल free में होती है। एक बार KYC हो जाने के बाद आप Paytm का use करके पैसे कमा सकते हैं।

Paytm Se Paise Kaise Kamaye in Hindi | Paytm से पैसे कैसे कमाए

यहां हम आपको Paytm से पैसे कमाने के मुख्य 10 तरीकों के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे Paytm से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

1. Cashback के द्वारा Paytm से पैसे कमाए

Paytm से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका कैशबैक है। आपको बता दें, इस एप्लीकेशन में हर ट्रांजैक्शन पर कुछ न कुछ कैशबैक जरूर मिलता है। Cashback से आप Paytm Se Paise कमा सकते है

Paytm Cashback Paise Kaise Kamaye
Paytm Cashback Paise Kaise Kamaye

इसलिए कैशबैक का लाभ उठाने के लिए आप किसी भी प्रकार का मोबाइल रिचार्ज, कोई बिल पेमेंट या कोई शॉपिंग करने से पहले इस एप्लीकेशन में कैशबैक के offers को जरूर check कर लें।

2. Paytm पर Promo Code से पैसे कमाएं

Paytm आमतौर पर Festival और Event पर प्रोमो कोड जारी करता है। उन Promo Code का User इस्तेमाल करके किसी भी तरह के ट्रांजैक्शन में Free Cashbacks का फायदा उठा सकता है। आइये जानते है की Promo Code Paytm Se Paise Kaise Kamaye हिंदी मै|

Paytm Promo Code Se Paise Kaise Kamaye
Paytm Promo Code Se Paise Kaise Kamaye

आप उन प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, टिकट बुकिंग आदि काम कर सकते हैं। प्रोमो कोड से मिला हुआ कैशबैक आपके Paytm wallet में आता है। इसके माध्यम से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Read: PayPal Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2021 | संपूर्ण जानकारी

3. Paytm के Products को बेचकर पैसे कैसे कमाए

आप Paytm के प्रोडक्ट को भी बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप Paytm के साथ Reselling का काम कर सकते हैं। Paytm के साथ Reselling का काम करने के लिए आप यहां के किसी भी प्रोडक्ट के मूल्य में कुछ कमीशन रखकर उस प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके बेच सकते हैं।

Paytm Products Se Paise Kaise Kamaye
Paytm Products Se Paise Kaise Kamaye

आज के दौर में Paytm पर Reselling का काम बहुत तेजी से चल रहा है तो आप भी इसके द्वारा अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। Paytm के Products को बेचकर Paytm Se Paise Kaise Kamaye अब आप ये जान ही गए होंगे|

4. अपने खुद का प्रोडक्ट बेच कर Paytm से पैसे कमाए

अगर आप एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन PayTM पर अपने products को बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अपने दुकान के किसी भी प्रोडक्ट को Paytm पर upload करके बेचने के लिए आपको Paytm Seller Partner Program को join करना होगा

और यहां पर आप बिल्कुल free में account बनाकर अपने प्रोडक्ट को अच्छे दाम में sell कर सकते हैं। जब आप अपने product को Paytm पर अपलोड करेंगे और visitor उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको अच्छे पैसे मिलेंगे।

5. Digital Gold से Paytm से पैसे कमाए

Paytm ने MMTC-PAMC के साथ साझेदारी की है जिसके तहत उसने Digital Gold को लॉन्च किया है। Paytm अपने उपयोगकर्ताओं को बिना किसी extra charge के डिजिटल रूप से Gold खरीदने, बेचने और स्टोर करने की अनुमति देता है।

Paytm Digital Gold Se Paise Kaise Kamaye
Paytm Digital Gold Se Paise Kaise Kamaye

सरल भाषा में, Paytm पर आप घर बैठे कम दामों पर Gold खरीद सकते हैं और जब उसके दाम ऊंचे हो जाएं तो आप Digital Gold को बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। Digital Gold Paytm Se Paise Kaise Kamaye in Hindi अब आप ये सब जानते है |

Paytm पर आपको कई सारे ऑफर Gold खरीदते या बेचते समय मिलते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप कैशबैक के साथ-साथ कुछ Extra Gold भी कमा सकते हैं।

6. Affiliate Marketing से पैसे कमाएं

Affiliate Marketing के द्वारा भी आप Paytm से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Paytm Mall के किसी भी Product के Affiliate Link को अपने social media account पर शेयर करना होगा। Affiliate Marketing से भी आप Paytm se Paise kama sakte hai |

Paytm Affiliate Se Paise Kaise Kamaye
Paytm Affiliate Se Paise Kaise Kamaye

Paytm Se Paise Kaise Kamaye Hindi मै: यदि आपके दिये गए Link से उस Product को लोग खरीदते हैं तो Paytm आपको पैसे देगा। यह पैसे सीधे आपके Paytm Wallet में Add हो जाते है। आपको ऐसे Products का चयन करना होगा जिन्हें लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं।

Note: अपने PayTM Affiliate Marketing अकाउंट से किसी भी प्रोडक्ट का Link बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Read: YouTube Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe in Hindi

7. Paytm App से Referral प्रोग्राम के द्वारा पैसे कमाएं

Paytm Refer Se Paytm Se Paise Kaise Kamaye:आप Paytm App को Refer करके आसानी से घर बैठे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने Paytm अकाउंट में जाकर Refer And Earn ऑप्शन पर क्लिक करके Paytm Link को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना होगा।

जितने ज्यादा लोग आपके शेयर किए हुए Link से अपने मोबाइल में पहली बार Paytm Install करेंगे उतना ही ज्यादा आप earn कर लेंगे। Paytm आपको जो भी पैसा देगा वो सीधे आपके Paytm Wallet में Add होगा।

8. Paytm Game खेलकर Paytm से पैसे कमाए

Paytm ने Paytm First Game नाम का एक गेमिंग प्रोजेक्ट शुरू किया है जिसके माध्यम से User आसानी से गेम खेल कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसमें गेम जीतने पर user को पैसे दिए जाते हैं।

Paytm Game Se Paise Kaise Kamaye
Paytm Game Se Paise Kaise Kamaye

9. दूसरों का Mobile Recharge करके Paytm से पैसे कमाए

आप Paytm से Mobile Recharge करके भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस मोबाइल नंबर टाइप करके प्लान select करना होगा और बस रिचार्ज हो गया। ऐसे में आप दूसरों का मोबाइल रिचार्ज करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है। Mobile Recharge करके भी Paytm Se Paise Kaise Kamaye ये भी अच्छी तरह से जान ही चुके है|

आमतौर पर आज के समय में ज्यादातर लोग कम से कम 200 का रिचार्ज करवाते हैं। ऐसे में अगर आप रोजाना 10 ग्राहकों का भी रिचार्ज करते हैं यानी की महीने का 300 लोगों का रिचार्ज तो आप रिचार्ज से कम से कम 1000 रूपए आसानी से कमा सकते हैं क्योंकि Paytm से recharge करने पर कमीशन 3% तक मिलता हैं।

10. Paytm Payment Bank से पैसे कमाएं

Paytm Payment Bank में किसी भी तरह का अकाउंट खोलने या minimum balance रखने का कोई चार्ज नहीं देना होता है। आपके पैसे पर Paytm Payment Bank में 4% तक का annual interest मिलता है।

Paytm Payment Bank Se Paise Kaise Kamaye
Paytm Payment Bank Se Paise Kaise Kamaye

Fixed deposit करने पर 7% तक का interest मिलता है। Paytm Payment Bank में आप Fixed deposit करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आज के दौर में Paytm एक उभरते हुए payment bank के रूप में सामने आया है।

यह एक भुगतान डिजिटल बैंक है जो, जमा स्वीकार करता है और जमा पर ब्याज देता है लेकिन यह अपने ग्राहकों को ऋण नहीं देता है और Paytm Debit Card भी जारी करता है। हमें आशा है कि आपके लिए हमारा आर्टिकल Paytm Se Paise Kaise Kamaye – 10 tips उपयोगी साबित हुआ होगा।

आपके मन में आज के आर्टिकल Paytm Se Paise Kaise Kamaye – 10 tips के बारे में कोई भी doubt हो तो आप Comment Box में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment