[5 Minutes] WordPress Blog Ka Backup Kaise Le

अगर आप एक blog या Website owner है और ये जानना चाहते है की WordPress Blog Ka Backup Kaise Le. और ऐसा भी एक समय आया होगा जब आपको लगा होगा की मेरी Website hack न हो जाये। अगर ऐसा हो जाता है तो आपको वापिस अपनी Website normal करने में बड़ी परेशानी उठानी पद सकती है अगर आप backup नहीं रखते  हैं तो। 

इसलिए इस post में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपने Website या WordPress Blog Ka Backup कैसे ले सकते है और यदि आपकी Website hack हो जाती है या crash हो जाती है तो आप वापिस से अपनी वैसी कि वैसी Website आसानी से पा सके। 

Website Backup क्या है? 

जब आप अपनी Website का database, files, settings आदि की files को download करके कहीं पे save करके रखते है वो backup कहा जाता है। ये बैकअप files cloud storage पर भी रख सकते है। या लोकल storage में भी। Apne WordPress Blog Ka Backup Kaise Le इस आर्टिकल मैं आपको यही बतायूंगा|

Website Backup क्यों लेना चाहिए ? 

एक महीने में कम से कम एक बार तो आपको अपनी Website  का backup लेना ही चाहिए क्यूकि आपकी Website कभी भी किसी अज्ञात कारण से, virus से या hackers की वजह बर्बाद हो सकती है। ज्यादातर hackers अगर आपकी Website को हैक करते है तो वह deface  करते है Website, इसका मतलब आपके Website के सभी pages पर या home page पर वो अपना code डाल देते है जिसे आपकी Website का design UI हट जायेगा और hackers का UI दिखेगा।

इसे आपकी visitors पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। आप अपना सारा कस्टमर बेस खो सकते हो और आपके brand पर negative नजरिया बनता है।  इसलिए आपके साथ यदि कभी ऐसा होता है तो आपके पास recent backup होना बहुत जरुरी है ताकि अगर दुर्भाग्यवश ऐसा होता है तो आप जल्दी से जल्दी अपने backup को उसे करके Website वैसी ही कर सकते। 

5 मिनट्स मैं Blogger Me Godaddy Domain Kaise Add Kare

Apne WordPress Blog Ka Backup Kaise Le | अपने वर्डप्रेस ब्लॉग का बैकअप कैसे ले

किसी भी वेबसाइट का backup लेने के 2 रस्ते है| पहला की हम खुद manually backup ले और दूसरा automatic WordPress Blog Ka Backup Le. हम इस article मैं दोनों को जानेगे तो चलिए पहले जानते है की आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग का बैकअप कैसे ले(WordPress Blog Ka Backup Kaise Le), उसकी बाद हम जानेंगे की automatic backup कैसे ले|

  • सबसे पहले आपको अपने Cpanel में login करना है और वह पे backup wizard का option ढूंढ़ना है। उसे open  करने के बाद आपको backup wizard दिखेगा। वह आपको complete backup select न करके database select करे और backup पे click करे। इसे आपके database की backup file download हो जाएगी।
Apne WordPress Blog Ka Backup Kaise Le
अपने वर्डप्रेस ब्लॉग का बैकअप कैसे ले
  • अब दूसरे स्टेप में आपको अपनी file manager में जाना है वह पर अपनी Website वाले folder में जाना है जो की public_HTML होगा। उसे open  कर ले फिर सभी file and folder select कर ले ctrl दबा कर। अब इसे zip कर दे। आपको एक zip folder दिखेगा उसे download कर ले।
Backup Wizard
  • बस हो गया आपका backup। 

ज्यादातर लोग हर महीने manual backup लेना भूल जाते है काम में busy होने की वजह से ये किसी के ध्यान में नहीं रहता। इसलिए आपको automatic backup service लेनी चाहिए जो आपके लिए automatically backup create कर दे हर महीना आपके बिना कुछ किये। ताकि जब भी आपकी Website में कुछ भी मुसीबत ए तो आप जल्दी से जल्दी backup से अपनी Website को ठीक कर पाए। 2 Minutes main WordPress Blog Ka Backup Kaise Le

Best WordPress Hosting in India

Website Ka Automatic Backup Kaise Le

Flickmax एक hosting कंपनी हो जो बहुत ही बेहतर Website Automatic Backup Service देती है।  WordPress Blog Ka Backup Automatic Kaise Le

  1. सिर्फ 195 /month में आपको काफी सारी features मिल जाते है जैसे :
  2. daily automatic backup मिलता है। 
  3. Built-in daily malware scan
  4. लगातार security monitor 
  5. Secure cloud storage 
  6. Expert 24/7 support
  7. Download तो local storage 
  8. Easy one-click restore
  9. scheduled and on-demand backup 
  10. Safeguard against system failure  

Flickmax से आप 2 मिनट्स मैं WordPress Blog Ka Backup Le सकते है अब manual backup नही।  ये सब automatically  हो जायेगा डेली या जब भी आप schedule  करेंगे तब भी। आपको सिर्फ एक बार set करना होगा की कब आपको backup चाहिए और बस भूल जाइये। और कभी भी आपको Website restore करने की जरुरत पड़े एक एक क्लिक में आपकी Website restore हो जाएगी।  है न कमाल की service। और अगर मैं बात करुँ Cost की तो ये भी बाकि इतर companies से काफी सस्ता है। मुझे लगता है की आपको ये service तरय करनी चाहिए ताकि आपको भी इसकी आवश्यकता का पता लगे।

ये भी पड़े

  1. Blogger Main Custom Robots.TXT Kaise Add Kare हिंदी मैं?
  2. Blogger Custom Robots Header Tags in Hindi सेटिंग कैसे करे?
  3. [हिंदी] Google Analytics Ko Blogger Blog Me Kaise Add Kare
  4. [2 Min मैं] Custom Page Not Found Blogger Code कैसे सेट करे?
  5. [5 मिनट्स मै] Blogger Me Custom Redirect Kaise Kare In Hindi
  6. Blog Me Meta Tag Kaise Add Kare [महत्वपूर्ण Meta Tags List]
  7. हिंदी: Blog Title Se Pahle Post Title Kaise Show Kare 2 Min
  8. [हिंदी मैं] Content Ko Copy Hone Se Kaise Bachaye | Blogger
  9. हिंदी- Google Search Console Me Blog Ko Submit Kaise Kare
  10. Blog ko Google Search Console me Kaise Add Kare [हिंदी मै]

नए आर्टिकल मैं हम आपको ब्लॉगगेर ब्लॉग का बैकअप कैसे लेते है ये बताएँगे जैसा की हमने इस आर्टिकल मैं बताया की WordPress Blog Ka Backup Kaise Le और कैसे ले सकते हैं|

Leave a Comment