हिंदी: Blog Title Se Pahle Post Title Kaise Show Kare 2 Min

आज में blogger blog के SEO को improve करने के लिए एक बहुत ही important tips लेकर आया हु। Search Engine Me Blog Title Se Pahle Post Title Kaise Show Kare इस post में आपको बताऊंगा । ब्लॉग के On-page SEO के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि यदि आप ब्लॉग को सर्च इंजन फ्रेंडली नहीं बनाते है तो समझ लें कि आप अपने ब्लॉग का 90% ट्रैफिक loss कर रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे हैं कि सर्च रिजल्ट में post title को ब्लॉग title से पहले क्यों दिखाना चाहिए?

क्योंकि Google search results में title के लिए केवल 65 characters (रिक्त स्थान के साथ) दिखाता है और अगर आपके पोस्ट का title 65 characters से अधिक है तो पूरे पोस्ट का title search results में show नहीं होगा। इसीलिए बहुत से लोग इस पर क्लिक नहीं करते है। जससे आपके ब्लॉग पर सर्च इंजन से ट्रैफिक भी कम आता है। 

[5 मिनट्स मै] Blogger Me Custom Redirect Kaise Kare In Hindi

6 Steps Mai Search Engine Me Blog Title Se Pahle Post Title Kaise Show Kare

क्या आप भी ब्लॉगर ब्लॉग के लिए सर्च इंजन में Blog title से पहले Posts title show करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए steps को follow करें –

  • Step 1: Blogger.com पर जाएं और अपना ब्लॉग Dashboard ओपन करे।
  • Step 2: Theme पर क्लिक करे  → Edit  HTML पर क्लिक करें।
Search Engine Me Blog Title Se Pahle Post Title Kaise Show Kare
Edit  HTML
  • Step 3: HTML Code Editor Area के अंदर क्लिक करें और Ctrl + F दबाएं
HTML Code Editor Area
HTML Code Editor Area
  • Step 4:  एक Search Box आएगा इसमें नीचे दी गयी लाइन के find करे।
<title><data:blog.pageTitle/></title>
  • Step 5: जब आप इस लाइन को find कर लेते हैं, तो नीचे दिए गए कोड को इसकी जगह replace कर दे।
<b:if cond='data:blog.pageType == “item”'>
<title><data:blog.pageName/> - <data:blog.title/></title>
<b:else/>
<title><data:blog.pageTitle/></title>
</b:if>
  • Step 6: अब Save changes बटन पर क्लिक करे। 

मुझे उम्मीद है कि ये टिप्स आपके लिए helpful होगी और आपके ब्लॉग के ट्रैफिक को boost करने में और SEO को improve करने के लिए काम करेगी। कोई सुझाव हो Search Engine Result page Me Blog Title Se Pahle Post Title Kaise Show Kare इस आर्टिकल के लिए तो कृपया जरूर बातये

  1. [2 Min मैं] Custom Page Not Found Blogger Code कैसे सेट करे?
  2. Blogger Main Custom Robots.TXT Kaise Add Kare हिंदी मैं?
  3. Blogger Custom Robots Header Tags in Hindi सेटिंग कैसे करे?

2 thoughts on “हिंदी: Blog Title Se Pahle Post Title Kaise Show Kare 2 Min”

Leave a Comment