[हिंदी] Google Analytics Ko Blogger Blog Me Kaise Add Kare

यदि आपने ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बना लिया है और ब्लॉग पर traffic आने लगा है तो यह आवश्यक हो जाता है कि Google Analytics Ko Blogger Blog Me Kaise Add Kare।  क्योंकि Google Analytics के माध्यम से आप आसानी से अपने ब्लॉग के traffic को analyse कर सकते हैं

इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की Google analytics में blogger blog को add कैसे करते है। अगर आपको Google Analytics के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो यह पोस्ट केवल आपके लिए है। 

Google Analytics Ko Blogger Blog Me Kaise Add Kare?

इस पोस्ट में, मैं नीचे दी गयी 4 चीजे explain कर रहा हु जो बहुत महत्वपूर्ण हैं।

  1. Google analytics क्या है? 
  2. Google Analytics पर account कैसे बनाते है? 
  3. Google Analytics के साथ अपने ब्लॉगर ब्लॉग को कैसे link करते है? 
  4. Google Analytics और Google search console (Google webmaster tools) को कैसे Integrate करते है?

तो आइए हम सभी points को एक-एक करके समझें।

1. Google Analytics Kya Hai?

Google Analytics एक ऐसा tools है जो ब्लॉगर्स को अपने ब्लॉग के ट्रैफ़िक को analysis करने की functionality provide करता है। ब्लॉग को Google Analytics से लिंक करने के बाद Google Analytics हमारे ब्लॉग को track करता है और जब कोई visitors ब्लॉग पर visit करता है तो Google Analytics उस विज़िटर के बारे में सारी जानकारी analytics dashboard पर अपडेट करता है।  जैसे की उस visitor ने किस page को visit किया है, किस समय पर और कितनी देर तक उस पेज को read किया है।

Google Analytics इसके अलावा बहुत सी जानकारी जैसे visitors की country, आईपी एड्रेस, language, use किये गए डिवाइस की जानकारी gender, age आदि की जानकारी भी देता है जिसकी मदद से हम अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को और भी अच्छे से analysis कर सकते है। Google Analytics की मदद से हम यह जान सकते हैं कि कौन से पोस्ट visitors द्वारा अधिक पढ़े जा रहे है और ब्लॉग का bounce rate क्या है। 

Google analytics की मदद से ट्रैफिक का analysis करने से हमे अपनी गलतियों का पता चल जाता है और इससे हम अपने ब्लॉग के content को और भी ज्यादा improve कर सकते है। Google Analytics की सहायता से, हम अपने ब्लॉग के SEO को improve कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को और भी बेहतर बना सकते हैं। आइये जानते है Google Analytics Ko Blogger Blog Me Kaise Add Kare हिंदी मैं

2. Google Analytics Account कैसे बनाते है?

Google Analytics पर account बनाने के लिए, नीचे दिए गए steps को follow करें –

Google Analytics
Google Analytics Account
  1. Step 1: Google Analytics पर जाएं।
  2. Step 2: अपने Google ईमेल आईडी के लॉगिन करें।
  3. Step 3: SIgn Up बटन पर क्लिक करें।
  4. Step 4: अपना account name, Blog name, ब्लॉग URL fill करे और industry category और reporting time zone select करे।
  5. Step 5: Data sharing के अंतर्गत, आप जो विकल्प चाहते हैं उसके mark करें।
  6. Step 6: Tracking ID प्राप्त करें और नोटपैड फ़ाइल में कॉपी करें।
  7. Step 7: Google Analytics की terms of services agreement मैं I accept पर क्लिक करें।

अब आपका google analytics का account create हो गया है।

3. ब्लॉगर में Google Analytics Tracking ID कैसे लगाए?

Google Analytics पर account बनाने के बाद और ब्लॉग को connect करने के लिए आपको एक Tracking ID मिली होगी। तो जानते है Google Analytics Ko Blogger Blog Me Kaise Add Kare हिंदी मैं

ब्लॉगर में Google Analytics Tracking ID कैसे लगाए
ब्लॉगर में Google Analytics Tracking ID कैसे लगाए
  1. Step 1: उस Tracking ID को कॉपी करें और blogger.com पर जाएं
  2. Step 2: अपने ब्लॉग की settings पर click करे  → others पर क्लिक करे।
  3. Step 3: Google Analytics section में जाये और analytical web property ID में Tracking ID को paste करें।
  4. Step 4: अपने ब्लॉग सेटिंग को save करे।

अब आपका ब्लॉग Google Analytics से लिंक हो जायेगा। अब Tracking ID की मदद से, Google आपके ब्लॉग को track करना शुरू कर देगा और analytics अकाउंट पर इसकी traffic की real time report को अपडेट करेगा। ये 4 स्टेप्स को फॉलो करके आप Google Analytics Ko Blogger Blog Me Kaise Add Kare कीसमस्या का समाधान कर सकते है

4. Google Analytics and Google Search Console Link कैसे करें?

Google Webmaster Tools को Google Search Console भी कहा जाता है। यदि आपने अपना ब्लॉग webmaster tools में add कर लिया है तो यह एक अच्छी बात है और यदि आपने अभी तक Google वेबमास्टर tools में ब्लॉग नहीं जोड़ा है, तो पहले अपने ब्लॉग को गूगल वेबमास्टर टूल्स में add कर ले।

Google Search Console Link
Google Search Console Link

Google Analytics Ko Blogger Blog Me Kaise Add Kare: जब भी आप Google वेबमास्टर और analytics में अपने ब्लॉग को add करते हैं, उनकी property को लिंक करना मत भूलना। वेबमास्टर्स को एनालिटिक्स से जोड़ने का मतलब है कि दोनों टूल्स को Integrate करना। Google Analytics and Google Search Console Link करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे-

  1. Step 1: Webmaster tools से Google Analytics को लिंक करने के लिए Analytics dashboard खोलें
  2. Step 2: Admin पर जाएं → अपना ब्लॉग चुनें → Property सेटिंग्स पर क्लिक करें
  3. Step 3: नीचे स्क्रॉल करें और Search console section पर जाएं और adjust search console बटन पर क्लिक करें।
  4. Step 4: सर्च कंसोल सेटिंग का पेज open होगा जिसमे add बटन पर क्लिक करें।
  5. Step 5: अपने ब्लॉग का चयन करें जिसे आप खोज कंसोल property से associate करना चाहते हैं और save बटन पर क्लिक करें।

Blogger Custom Robots Header Tags in Hindi सेटिंग कैसे करे?

यदि आपको अपने Google Analytics Ko Blogger Blog Me Kaise Add Kare में कोई समस्या है या कोई doubt है तो मुझसे पूछ सकते है।

Leave a Comment