ब्लॉग को Google के search engine पर submit करने के लिए पहले आपको अपने Blog ko Google Search Console me Kaise Add Kare । आज में इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की Blogger Blog ko Google Search Console(Google Webmaster Tool) me Kaise Submit करते है।

Google Search Console में एक ब्लॉग add करने के लिए दो steps हैं –
- Google Search Console में ब्लॉग Submit करना
- ब्लॉग ownership को verify करना।
Blog ko Google Search Console me Kaise Add Kare
Google Search Console में एक ब्लॉग add/verify करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को follow करें।
- Step 1: Google Search Console पर जाएं
- Step 2: अपना ब्लॉग URL Add करने के लिए “Add a Property” बटन पर क्लिक करें और अपने blog का URL submit करे।
- Step 3: Next, आपको अपने ब्लॉग के ownership को सत्यापित करना होगा, इसलिए HTML Meta tag का उपयोग करके verify करें। यह ब्लॉग को verify करने का सबसे आसान तरीका है।
इसके लिए Verify using a different method पर क्लिक करे फिर “HTML tag” select करे।

- Step 4: Meta tag कॉपी करें और अपने ब्लॉगर Template में <head> टैग के नीचे paste करें।
- Step 5: Last step में , ब्लॉग को verify करने के लिए Google Search Console में verify बटन पर क्लिक करें।
Google Search Console Me Blog Ko Submit Kaise Kare
Blog ko Google Search Console me Kaise Add Kare: अब आपका ब्लॉग Google Search Console में सफलतापूर्वक add हो गया है। ब्लॉग add करने के बाद Google Search Console में ब्लॉग का sitemap submit करना जरुरी है , तभी आपके ब्लॉग की सभी पोस्ट Google search engine par Index होगी।
यदि आपको Google Search Console में blog को submit करने में कोई समस्या है, तो मुझसे पूछ सकते है।
bahut sahi post hai blog ko search console se kaise jode
search console m blog ko kaise add krna h smj aagya …muje problem aa rhi thi apke article s help mili muje…thanks alot.