Domain Kaise Kharide? सस्ता डोमेन कैसे और कहाँ से ख़रीदे [TLD]

Domain Kaise Kharide संपूर्ण जानकारी हिंदी भाषा मैं| दोस्तों जैंसा आप सभी को पता है कि Blog अथवा website बनाने के लिए सबसे पहली आवश्यकता होती है domain name. चूंकि Domain name provide करने वाली बहुत सी companies हैं तथा सभी अलग अलग price में हमें domain name provide कराती हैं. अब ये हमें चुनना होता है कि हम किस company से domain name खरीद रहे हैं.

यदि आप पहली बार Domain name खरीद रहे हैं तो आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि domain name कैंसे तथा कहाँ से खरीदें.

Domain Name क्या होता हैं?

यदि आपको नहीं पता कि Domain name क्या होता है तो हम आपको इसकी लम्बी चौड़ी defination न बताकर साधारण शब्दों में बता दें कि domain name हमारी website का address होता है. इस Address को browser के url tab में type करके ही visitor हमारी website में visit करते हैं. Domain Kaise Kharide इससे पहले हमें ये पता होना चाहिए की डोमेन क्या होता है.

जैंसे आपको Facebook में visit करना है तो आप type करेंगे facebook.com इसके बाद visit करेंगे तब आपके सामने facebook खुलकर आएगा. यहाँ पर facebook.com एक domain है जिसमें facebook domain name है तथा .com domain extension है.

Read: Cloud Computing Kya Hai in Hindi – जानिए क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है

Domain Name कैंसे चुनें?

हमेशा हमें TLD (Top Level Domain) extension चुनना चाहिए. सबसे ज्यादा Top level का domain .com domain माना जाता है. यदि आप किसी Specific country के लिए website अथवा blog तैयार कर रहे हैं तो आप country specific domain भी चुन सकते हैं जैंसे – .in India के लिए, .bd Bangladesh के लिए, .uk Unite Kingdom के लिए आदि.

Domain Kaise Kharide और डोमेन नाम कैसे चुने हमें ये बहुत सी बातो को ध्यान मैं रखना होता हैं वहीँ यदि आप किसी Organization के लिए website बना रहे हैं तो आप .org domain भी choose कर सकते हैं. इसी तरह और भी बहुत सारे Domain extension हैं जिसे आप अपनी website अथवा blog के मुताबिक़ चुन सकते हैं लेकिन यदि आप worldwide website बना रहे हैं अथवा आपको worldwide traffic या customer चाहिए तो आपको .com domain choose करना चाहिए.

ये तो रही Extension चुनने की बात. अब आती है कि नाम कैंसा चुने तो दोस्तों domain name आपको अपनी website अथवा blog की category से related रखें तथा short and simple रखें जिससे कोई भी समझ सके कि आपकी website अथवा blog का क्या उद्देश्य है. वहीँ यदि Domain short तथा simple रहता है तो कोई भी उसे आसानी से याद कर सकता है जिससे किसी को बताने में तथा दुबारा website visit करने के लिए domain name याद रखने में आसानी हो.

Read: Search Engine Marketing (SEM) किसे कहते हैं?

Domain Name कहाँ से खरीदें?

दोस्तों जैंसा कि आप सभी को पता है कि Domain name provide कराने वाली बहुत सारी companies हैं. बहुत सारी ऐसी भी Companies हैं जो बहुत कम price में domain उपलब्ध करा देती हैं लेकिन बात सिर्फ domain name लेने तक सीमित नहीं है.

Domain name लेने के बाद आपको domain company द्वारा service  भी अच्छी मिलना चाहिए तथा customer support भी अच्छा होना चाहिए. हमने इस आर्टिकल मैं बताया है की flickmax से Domain Kaise Kharide आप इसी steps को फॉलो करके कही और से भी डोमेन खरीद सकते हैं

हमारे India में domain name खरीदने के लिए सबसे ज्यादा जो popular companies हैं वो हैं FlickMax.co, Godaddy, Bigrock, Bluehost, Resellerclub, HostGator आदि. लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा popular company Godaddy है.

In my experience मुझे FlickMax की service बहुत अच्छी लगी तथा इसका customer support भी बहुत अच्छा है. Godaddy domain name sell करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी company है अर्थात Godaddy दुनिया का सबसे बड़ा domain name registrar है.

आपको भी हम यही सुझाव देंगे कि आप FlickMax.coसे domain name purchase करें.

Ghanendra Yadav

Read: Photo Edit Kaise Kare– फोटो एडिट करना सीखे

Domain Kaise Kharide: Domain कैंसे खरीदें?

आइये दोस्तों हम Step by step जानते हैं कि domain name कैंसे खरीद सकते हैं. यहाँ पर भी हम FlickMax.co के माध्यम से domain name खरीदने की प्रक्रिया के बारे में जानेंगे. यदि आप किसी अन्य Website के माध्यम से भी domain name purchase करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया भी लगभग same ही है.

Domain Kaise Kharide Flickmax.co Se

FlickMax.co से Domain Name खरीदने के लिए Steps :

  1. सबसे पहले https://www.flickmax.co/domains/domains-name-registreation/ में visit करें.
  2. उसके बाद Homepage पर ही आपको search box show होगा वहां पर अपना मनपसंद domain name enter करें और search button में click करें.
  3. अब आपको देखना है कि वह Domain name available है या नहीं. यदि वह Domain name पहले से किसी अन्य ने नहीं ख़रीदा होगा तो वह आपको मिल जाएगा. यदि वह पहले से से किसी अन्य व्यक्ति ने खरीद लिया है तो आपको दूसरा Domain name search करना पड़ेगा.
  4. यदि आपके द्वारा Search किया हुआ domain name available है तो उसके सामने दी हुई Add to Cart button में click करें.
  5. इसके बाद Continue to Cart button में click करें.
  6. इसके बाद अगला पेज जो खुलेगा उसमें आपको Professional email create करने suggest किया जायेगा. यदि आप चाहते हैं तो उसे ऐसे ही Professional Email Select रहने दें अथवा नहीं चाहते हैं तो No Thanx select कर दें. इसके बाद Continue to Cart button में click करें.
  7. आप यदि पुराने User हैं तो simply Username and Password fill करके Sign in करें और यदि नए user हैं तो Creat an Account link में click कर अपना FlickMax.co account बनायें.
  8. Sign in कर लेने के बाद domain का registration year select करें. यहाँ आप 1 Year से लेकर 10 year तक select कर सकते हैं. आप जितना ज्यादा Select करेंगे उतने ज्यादा पैसे आपको pay करने होंगे और उतने year बाद आपको domain name renew करना होगा.
  9. इसके बाद Payment options में से select करें आप किस माध्यम से Payment करना चाहते हैं. यहाँ पर आपको Credit card, Net banking, Debit card, UPI तथा Wallets option payment करने के लिए मिल जाते हैं. आप इनमें से कोई भी एक विकल्प अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं.
  10.  इसके बाद Billing Information में अपना Name, Address, Phone number, Email etc. detail fill करें.
  11. सारी जानकारी सही से Select तथा fill कर लेने के बाद Compelete Purchase button में click करें.
  12. इसके बाद Payment वाला page open होगा. यहाँ पर आप जिस भी माध्यम से Payment करना चाहते हैं उस option को select कर detail fill करें और Make Payment button में click करें.
  13. Payment successfully compelete होने के बाद आपको एक reciept प्राप्त होगी तथा domain एवं payment से जुड़ी सारी जानकारी आपको mail के द्वारा प्राप्त हो जायेगी.

निष्कर्ष:

दोस्तों जैंसा कि हमने आपको इस आर्टिकल में बताया कि Domain Kaise Kharide(Domain कैंसे खरीदें). इसके साथ ही हमने आपको इससे जुड़ी अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराया जैंसे Domain name क्या होता है, Domain name कैंसे चुने, Domain name कहाँ से खरीदें तथा domain name कैंसे खरीदें इसकी जानकारी हमने आपको step by step उपलब्ध कराया है.

Aap Sab ka Dhanyawad Domain Kaise Kharide- सबसे सस्ता डोमेन नाम कैसे ख़रीदे padne ke liye. उम्मीद करते हैं ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तथा इसके माध्यम से आपने आसानी से Domain name खरीद लिया होगा. हमारे इस आर्टिकल को सोशल मीडिया में शेयर जरूर करें ताकि जो Website बनाना चाहते हैं उनकी domain name खरीदने में help हो सके. यदि आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.

Similar to : Domain Kaise Kharide?

  1. Youtuber Kaise Bane In Hindi – Youtuber कैसे बने
  2. URL Kya Hai?
  3. Online Marketing Kya Hai Aur Kaise Kare
  4. What Is SEO In Hindiसमझिये आसान भाषा में
  5. Email Id Kaise Banayeईमेल आईडी कैंसे बनाये?
  6. English Bolna Sikhna Hai Kaise Sikheरातों रात इंग्लिश बोलना सीखे
  7. Online Paise Kaise Kamayeऑनलाइन पैसे कैसे कमाए घर बैठे?

2 thoughts on “Domain Kaise Kharide? सस्ता डोमेन कैसे और कहाँ से ख़रीदे [TLD]”

Leave a Comment