Photo Edit Kaise Kare- ऑनलाइन फोटो एडिट करना सीखे 5 मिनट मैं

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर हम बात करने वाले हैं की ऑनलाइन की कुछ वेबसाइट पर जाकर आप किस तरह से Photo Edit Kaise Kare. यानी की अपने फोटो में अलग-अलग इफेक्ट कैसे दे सकते हैं. आज हम तीन ऐसे पॉपुलर वेबसाइट की बात करेंगे जिसमें Photo editing करना बहुत ही आसान है।

आज के टाइम में photo edit करना काफी जरुरी हो गया है अगर आप उन photos को ऑनलाइन इंस्टाग्राम अप्प या फेसबुक जैसी अप्प्स पे डालते हो और एक professional लुक देना चाहते हो, तो क्यूंकि camera से ली गई रॉ फोटो में lighting and colors balanced नहीं होते और Photo उतनी आकर्षक नई लग पाती .

इसलिए हमें पोस्ट एडिटिंग का सहारा ले कर उन कमियों को ठीक करना पड़ता है ताकि जो कोई भी उन फोटोज को देख उसे वो पसंद आए और ज्यादा से ज्यादा लाइक्स एंड कमैंट्स आ सके. और अगर आपकी edited photo professional लगती है तो आप इसे बेचकर online पैसे भी कमा सकते है घर बैठे .

BeFunky.com Se Photo Edit Kaise Kare

अब हम बात करेंगे बीफंकी इमेज से Photo edit kaise kare. तो उसके लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाना है

उसके बाद befunky.com पर आपको कुछ ऐसा इंटरफेस दिखा देखने को मिलेगा।

BeFunky.com ka Home Page - Photo Edit Kaise Kare, How to Edit photo online.
Be Funky Home Page

इस वेबसाइट के अंदर आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे। फोटो एडिटर, कॉलेज मेकर, और डिज़ाइनर

Photo Edit Kaise Kare - Top 3 Photo Editing Apps
Photo Edit Kaise Kare

1. Photo editor

यह Photo editor option सिर्फ single photo को edit करने के लिए दिया गया है और इस फोटो एडिटर के अंदर आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे। जैसे कि लिए मैनेजर एडिटर, लेयर मैनेजर इत्यादि हम आपको एक एक ऑप्शन कैसे इस्तेमाल करना है या उसका क्या मतलब है वह बताएंगे।

Photo Edit Kaise Kare - Top 3 Photo Editing Apps
Photo Edit के लिए Photo Editor

सबसे पहले बताते हैं लेयर मैनेजर। इसमें आप अलग-अलग लेयर को मैनेज कर सकते हैं.

उसके बाद आता है एडिट टूल इसमें आपको बहुत सारे टूल देखने को मिलेंगे। जिसे आप फोटो में एडिट कर सकते हैं।

2. Effects

उसके बाद आता है टच अप। यह ऑप्शन इमेज या फोटो को टच देने के लिए होता है. अगला ऑप्शन है इफेक्ट।

Photo Edit Kaise Kare
Effects Options

आप इसमें अलग-अलग तरह के इफेक्ट इस्तेमाल करके फोटो को और खूबसूरत बना सकते हैं।

3. Artsy

यह एक तरह का अलग ही फैक्ट है पर इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको पेमेंट करनी होगी।

Artsy effects is little advanced and payed feature of befunky site.
Artsy Effect

क्योंकि यह पेड़ इफेक्ट है। जब आप इसे paid करेंगे तो आप अपनी इमेज पर वाटर मार्क लगा सकते हैं. ताकि आपकी इमेज को दूसरा कोई यूज़ ना कर सके। एक तरह से कॉपीराइट हो जाता है।

4. Options

उसके बाद अगला ऑप्शन आता है फ्रेम का इससे आप अपनी फोटो में अलग-अलग तरह के फ्रेम लगा सकते हैं।फोटो एडिटिंग में सबसे इंपॉर्टेंट पार्ट होता है ग्राफिक्स का, तो ग्राफिक्स ऑप्शन यूज करके आप अपने फोटो में अलग तरह की ग्राफिक्स दे सकते हैं। टेक्स्ट ऑप्शन यूज करके आप अपनी फोटो पर कुछ भी लिख सकते हैं। इस तरह के बहुत सारे ऑप्शन आपके फोटो एडिटर में आते हैं। जिसे आप अपनी फोटो को ऑनलाइन एडिट कर सकते हैं और एक अलग पहचान दे सकते हैं।

PicsArt Se Online Photo Edit Kaise Kare

अगर आप अपने फोटो को बेहतरीन बनाना चाहते हैं और सीखना चाहते है की photo kaise edit kare तो उसके लिए आपको सबसे पहले Playstore में जाना है और वहां से PicArt App को डाउनलोड करना है और उसे इंस्टॉल कर ले।

उसके बाद आप उसे ओपन करें और आपके सामने पिक्स आर्ट खुलकर आ जाएगा और उसके बाद उसमें editing kaise करनी है, वह हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।

Step 1: Opening App

जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो आपके सामने प्लस और माइनस के ऑप्शन दिखाई देंगे।आपको प्लस आइकन पर क्लिक करना है।

Step 2: Selecting Options

उसके बाद आपको एडिट ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल कर
आएंगे। अब यह आपको डिसाइड करना है कि आप कौन से ऑप्शन से अपने फोटो को एडिट करना चाहते हैं। उसके बाद आप सिंपल एडिट पर क्लिक करें।

उसके बाद एडिट पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी फोटो जो एडिट करनी है वह अपनी फाइल से सिलेक्ट कर के इस एप में ले आए।

Step 3: Edit Photo with Tools

जैसे ही आप एडिट पर क्लिक करेंगे आपके सामने बहुत सारे टूल्स के ऑप्शन आएंगे। अभी यह सारे टूल्स किस किस इस्तेमाल में आते हैं वह हम आपको नीचे बताएंगे। आप उनके अनुसार अपने photo kaise edit kare.

Photo Resize

सबसे पहले टूल्स में जो ऑप्शन आपको दिखाई दे रहा है। उससे आप फोटो को resize कर सकते हैं यानी कि फोटो को छोटा या बड़ा कर सकते हैं और इसके अलावा आप उसको घटा बढ़ा भी सकते हैं उसकी ब्राइटनेस को भी घटा बढ़ा सकते हैं.

Effects

अब अगला ऑप्शन आता है effects का। तो इस ऑप्शन में आप अपनी फोटो को अलग-अलग effect दे सकते हैं जैसे कि आप अपने फोटो को blur कर सकते हैं। मैजिक इफेक्ट के साथ आप अपने फोटो को बहुत ही शानदार इफेक्ट दे सकते हैं. इसके अलावा आपको यहां पर कलरिंग का ऑप्शन भी दिया जाएगा। आप अपनी फोटो को अलग-अलग कलर दे सकते हैं। जैसे-जैसे आप फोटो के इफ़ेक्ट को इस्तेमाल करते जाएंगे आपको खुद समझ आता जाएगा कि फोटो में किस तरह का इफेक्ट बदलता जा रहा है।

Beautify Your Photo

अगला ऑप्शन आता है ब्यूटी का, तो उसके नाम से ही पता चलता है कि यह ऑप्शन किस इस्तेमाल में लाया जाएगा। असल में आप अपने चेहरे पर किस तरह से ब्यूटी लाना चाहते हैं. यानी कि किस तरह से दाग धब्बे मिटाना चाहते हैं। आप अपने eye का कलर चेंज कर सकते हैं. आप अपने बालों का कलर चेंज कर सकते। आप अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं. इस तरह के बहुत सारे ऑप्शन आपको दिखाई देंगे। आप अपना मेकअप खुद फोटो में कर सकते हैं ।

Cutout

सबसे बेहतरीन और लोगों को ज्यादा पसंद आने वाला ऑप्शन है कटआउट ऑप्शन। इस ऑप्शन से आप अपनी फोटो को कट करके किसी के साथ एडिट कर सकते हैं।

किसी अच्छी बैकग्राउंड में उसे पेस्ट कर सकते हैं। उसके बाद इफेक्ट की सहायता से बहुत ही शानदार लुक देता हुआ दिखाई देगा।

Snapseed Use Karke Photo Edit Kaise Kare

अब हम जिस अगली एप्प्स के बारे में बात करने वाले हैं. उस ऐप का नाम है गूगल स्नैपसेट। इस ऐप को यूज करते समय ही आप अपनी इमेज को टोनिंग, एंगल, ब्राइटनेस इफेक्ट दे सकते हैं। चलिए इस website से भी सीखते है photo edit kaise kare.

1. Tools

इस ऐप के अंदर बहुत सारे टूल शामिल है। जिसकी मदद से आप अपनी फोटो की ब्राइटनेस कम या ज्यादा कलर और कंट्रास्ट भी कर सकते हैं।

इसके अलावा इसमें 12 अलग-अलग टूल्स शामिल है. जैसे जैसे आप टूल्स को इस्तेमाल करेंगे आपको अपने आप समझ आता जाएगा की उसका क्या-क्या फायदा है।

2. Filters

गूगल स्नैप्सीड के अंदर 12 तरह के अलग-अलग फिल्टर्स भी मौजूद है. उसके अंदर लेंस कलर से लेकर ब्लैक एंड वाइट सभी तरह के फिल्टर शामिल किए गए हैं.

कैसे करें स्नैपसीड का इस्तेमाल?

  1. अब इस ऐप को यूज़ करने के लिए सबसे पहले फोटो को सेलेक्ट करके स्नैप्सीड में खोलें।
  2. अब आप फोटो को अपनी हिसाब से वर्टिकल या होरिजेंटल किसी भी रूप में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  3. अगर आपको अपनी फोटो के अंदर से किसी चीज को हटाना है यह सिर्फ आपको अपनी फोटो के अंदर आपका चेहरा ही चाहिए तो आप उसे क्रॉप कर सकते हैं उसका ऑप्शन भी इसमें दिया हुआ है।
  4. अब फोटो को आप कौन सा इफ़ेक्ट देना चाहते हैं या उसके अंदर क्या खूबसूरती लाना चाहते हैं। जैसे कि उसका कंट्रास्ट बढ़ाना चाहते हैं या ब्राइटनेस कम करना चाहते हैं। किस तरह की शार्पनेस में चाहते हैं इत्यादि। इन सबको आपको अपनी फोटो के ऊपर इस्तेमाल करना है।
  5. अब बारी आती है फोटो को टोनल ,कंट्रास्ट, विंटेज इफेक्ट की मदद से और भी खूबसूरती में डाल सकते हैं।
  6. अब आपकी फोटो पूरी तरह से एडिट हो चुकी है आप उसे अपनी गैलरी में सेव कर सकते हैं। अगर आप भी अपनी फोटो को अलग से effect देना चाहते हैं और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो इन तीन वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपनी इमेज को तैयार कर सकते हैं.।

10 thoughts on “Photo Edit Kaise Kare- ऑनलाइन फोटो एडिट करना सीखे 5 मिनट मैं”

Leave a Comment