आए दिन हजारों लोग इंटरनेट पर Airtel Payment Bank Se Paise Kaise Kamaye के तरीके ढूंढते रहते हैं। उन तरीकों में कुछ तो काम करते हैं मगर कुछ तरीके लोगों के समय को बर्बाद करने के साथ ही उनके अकाउंट को बंद भी करवा देते हैं। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए के कुछ वास्तविक तरीका बताएंगे।
Airtel Thanks App पर ही Airtel Payment Bank की सुविधा उपलब्ध है इसलिए आपको सबसे पहले Airtel Thanks App पर account बनाना पड़ेगा।
Airtel Thanks App Par Account Kaise Banaye
Airtel Thanks App(Airtel Payment Bank Se Paise Kaise Kamaye) पर अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना पड़ेगा – सबसे पहले आप Airtel Thanks App को अपने फोन में install करके open करें। Open करने के बाद सबसे नीचे Let’s start के बटन पर क्लिक करें और सारे permission को allow कर दें।
Login करने के लिए अपने Airtel Mobile number को डालकर Send OTP पर क्लिक करें। ऑटोमेटिक ही OTP के भरे जाने का इंतेजार करें। OTP के fill होने के बाद आपके सामने Choose a language का पॉपअप खुल जाएगा जिसमें, आप अपने मनचाहे भाषा को चयनित करके सबसे नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद मनचाहे interests जैसे- Music, Movies, Travel आदि के आइकॉन पर क्लिक करके सबसे नीचे Next के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Review your UPI ID का पेज खुलेगा जिस पर Get started पर क्लिक करके UPI registration करें।
इसके बाद ऑटोमेटिक Airtel Thanks App(एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए) के prepare होने का इंतेजार करें। App Prepare होने के बाद सारे permission को allow करें और फिर Done पर क्लिक करें। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप एयरटेल थैंक्स ऐप पर सफलतापूर्वक अपना अकाउंट बना लेंगे।
BHIM UPI ID Kya Hai | भीम UPI से पैसा कैसे कमाये हिंदी मैं
Airtel Payment Bank Par Account Kaise Open Kare?
Airtel Payment Bank Se Paise Kaise Kamaye: Airtel Thanks App को open करने पर नीचे Banking का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें। क्लिक करने पर सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आप अपना पहला नाम, अंतिम नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, पिन कोड, आईडी प्रूफ, डॉक्यूमेंट नंबर और मोबाइल नंबर भर के continue के बटन पर क्लिक करें।
NOTE: आईडी प्रूफ के लिए आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट में से कोई एक चीज दें और document number में दिए गए, आईडी प्रूफ का नंबर डालें।
Continue के बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप मनचाहा चार अंको का mPIN भर कर नीचे Done के बटन पर क्लिक करें।
NOTE: आपके बैंक खाता के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कठिन mPIN डालें और इसे किसी को भी ना बताएं। एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए चलिए पता करते है वो कौन कौन से रास्ते हैं
Done पर क्लिक करने पर mPIN को verify करने के लिए आपके नंबर पर OTP आएगा जो Auto fill हो जाएगा। इसके बाद एक दूसरा पेज open होगा जिस पर Registration successful लिखा होगा और इसी के साथ आपका bank account open हो जायेगा।
BharatPe App Kya Hai | BharatPe Se Paise Kaise Kamaye
Top 4 Tareeko Se Airtel Payment Bank Se Paise Kaise Kamaye
आइये जानते है की Airtel Payment Bank Se Paise Kaise Kamaye से पैसा कमाने के लिए हम आपको 3 सबसे बेहतरीन तरीके बताएंगे जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
1. Recharge Commission
एयरटेल पेमेंट बैंक पर आप अपने किसी भी सगे-संबंधी, दोस्त के मोबाइल नंबर का रिचार्ज करके recharge commission कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
इसके लिए Airtel Thanks App(Airtel Payment Bank Se Paise Kaise Kamaye) के Services पर क्लिक करें जहां आपको सामने ही Recharge का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें। Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज और डाटा कार्ड रिचार्ज जैसे कई ऑप्शन दिखेंगे। इसमें आपको Mobile recharge पर क्लिक करना है।
मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करने पर आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें फोन नंबर और operator select करने के बाद रिचार्ज की रकम लिखकर Next पर क्लिक करना होगा। उसके बाद रिचार्ज का पेमेंट करने के लिए आप Airtel Payment Bank(एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए) सिलेक्ट करें।
उसके बाद अपना mPin डाल कर पेमेंट कर दें। पेमेंट करने के बाद आपको कैशबैक मिल जाएगा।
Easy 10 आसान तरीकों से Paytm Se Paise Kaise Kamaye in Hindi
2. Refer and Earn
एयरटेल पेमेंट बैंक(एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए) पर Refer and earn का एक बेहतरीन ऑप्शन है जिसके जरिए आप earning कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे? इसके लिए आप एयरटेल थैंक्स ऐप के होम पेज में नीचे More के आइकॉन पर क्लिक करें। जिससे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको Refer and earn के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
आपके क्लिक करने पर एक दूसरा पेज खुलेगा जहां आपको नीचे दिए गए Start referring now के ऑप्शन पर क्लिक करके WhatsApp, Facebook, Twitter जैसे सभी प्लेटफार्म पर referral message को शेयर करें।
आपके द्वारा भेजे गए मैसेज के लिंक से अगर कोई व्यक्ति पहली बार एयरटेल थैंक्स एप डाउनलोड करके एयरटेल पेमेंट बैंक के इस्तेमाल करता है तो आपको 50 रूपया OFF मिलेगा। यानि आप जब कभी आप अगली बार कोई मोबाइल रिचार्ज या बिल पेमेंट करेंगे तो आपको उसमे 50 रुपए की छूट मिल जाएगी।
PayPal Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2021 | संपूर्ण जानकारी
3. Offers
Airtel Payment Bank Se Paise Kaise Kamaye: Airtel Payment Bank में ऑफर के सेक्शन में आपको कई सारे बेहतरीन Offers मिलते हैं जिनके जरिए आप बहुत सारा कैशबैक कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
एयरटेल थैंक्स ऐप पर Services पर क्लिक करें। जहां manage account के नीचे View Offers का विकल्प दिखेगा। इसे क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। नए पेज में आपको कई तरह के ऑफर दिखेंगे। आप अपने मनचाहे ऑफर को select करके उस ऑफर के शर्तानुसार लाभ उठा सकते हैं।
YouTube Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe in Hindi
4. Disney Hotstar Free Subscription
आप Disney Hotstar से पैसे तो नहीं कमा सकते लेकिन आप Disney Hotstar का free subscription जरूर पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे? अगर आप डिजनी हॉटस्टार के paid सब्सक्रिप्शन लेने की सोच रहे हैं और एयरटेल के postpaid user हैं और 499 रुपए से ज्यादा का रिचार्ज कराते हैं तो ऐसी स्थिति में आपके लिए बेहतर मौका है।
अगर आप एयरटेल का प्लैटिनम मेंबर बन जाते हैं तो आपको Disney hotstar का free subscription 1 साल के लिए मिल जाएगा जिससे आप अपने काफी पैसे बचा सकते हैं साथ ही प्लैटिनम मेंबर बनने पर आपको बहुत सी सुविधाएं भी मिलती है
NOTE: इस ऑफर की शुरुआत एयरटेल थैंक्स ऐप पर November 2020 हुई है भविष्य में एयरटेल इस ऑफर को रद्द भी कर सकता है। हमें आशा है कि आपको हमारा आर्टिकल Airtel Payment Bank Se Paise Kaise Kamaye आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा।
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Online or Offline 2021 मैं |
आपके मन में आज के आर्टिकल Airtel Payment Bank Se Paise Kaise Kamaye in Hindi बारे में कोई भी doubt हो तो आप हमसे Comment Box में पूछ सकते हैं और इसे Social Network पर शेयर करना ना भूलें।