What is NPS Account in Hindi: NPS Account कैसे खोले संपूर्ण जानकारी हिंदी मैं |NPS Scheme के तहत How to Open an NPS Account एनपीएस खता कैसे खोलें की जानकारी हेतु NPS की गाईडलाइन को फॉलो करना होगा। NPS योजना NPS खाता धारक को रिटायरमेंट की उम्र पर एक अच्छी पेंशन उपलब्ध करने के उद्देश्य से शुरु की गयी थी। योजना में लम्बे समय के लिए retirement investment option प्रदान किया जाता है।
इस योजना का हिस्सा बनने से खाता धारक retirement की उम्र पर एक अच्छी पेंशन प्राप्त कर सकता है। NPS Scheme पूरी तरह से market-linked product है, जिसमें संबंधित खाता धारक को एक निश्चित धनराशि मासिक तौर पर 60 साल की आयु तक जमा करनी होती है।
NPS Account Kon Khol Sakta Hai
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा NPS Scheme की सुरुआत की गई थी। योजना का हिस्सा बनाने तथा NPS Account खोलने के लिए देश का कोई भी 18 से 65 वर्ष का नागरिक एलिजिबल है।
देश का ऐसा कोई भी नागरिक जिसके पास बैंक में चालू खाता है, वह अपना NPS खाता खुलवा सकता है। इसके लिए आपके पास बैंक में खाता के अलावा Internet Banking की सुविधा, मोबाइल नंबर, E-mail ID तथा पहचान पत्र होना चाहिए।
Atal Pension Yojana- Details & Benefits | अटल पेंशन योजना
What Is NPS Account in Hindi & कितने प्रकार के होते हैं?
How to Open an NPS Account को जानने से पहले हमें यह जानना आवश्यक है, कि NPS Account कितने प्रकार के होते हैं तथा कितने प्रकार से खोला जा सकता है। चालिए आज हम आपको बताते हैं, कि NPS Account मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं।
NPS Scheme के तहत कोई भी आवेदक अपनी सुविधानुसार Tier-1, Tier-2 अथवा दोनों प्रकार के अकाउंट खुलवा सकता है। आईए जाने Tier-1 अथवा Tier-2 अकाउंट क्या है
Bank Me Account Kaise Khole in Hindi?- Saving Account 5 Min
Tier-1 NPS खाता
यह अनिवार्य एनपीएस खाता है इसमें निवेशक को धारा 80 (सी) के तहत कर में छूट प्राप्त होती है। इस खाते से निकासी पर महत्वपूर्ण प्रतिबंध हैं।
Tier-2 NPS खाता
NPS Tier-2 एक वैकल्पिक सेवानिवृत्ति सह निवेश खाता है यह केवल Tier-1 खाताधारक के लिए ही उपलब्ध है। इस खाते में निवेश की राशि पर किसी प्रकार से कर में छूट का लाभ नहीं है।
यदि निवेशक का टियर 1 खाता अच्छी स्थिति में होता है, तभी निवेशक को NPS Tier-2 खाते में निवेश की अनुमति होती है।
MSME Loan Scheme in Hindi | MSME की पूरी जानकारी हिंदी में
NPS Account कितने प्रकार से Open Kar Sakte Hain?
देश के किसी भी नागरिक द्वारा NPS Scheme में दो प्रकार से खाता खोलने की सुविधा प्रदान की गयी है – पहला ऑनलाइन तथा दूसरा ऑफलाइन।
NPS Scheme तक आम आदमी की पहुँच आसान बनाने के लिए PFRDA द्वारा ग्राहकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। PFRDA के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोई भी आवेदक ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से आसानी से अपना NPS Account खुलवा सकता है।
यह पूरी तरह आवेदक पर निर्भर करता है, कि वह किस माध्यम से (NPS) का हिस्सा बनना चाहता है।
Online Paise Kaise Kamaye- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए घर बैठे?
Offline NPS Account
ऑफलाइन माध्यम से What Is NPS Account in Hindi खोलने हेतु PFRDA द्वारा ग्राहकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। ग्राहकों की पहुँच NPS Scheme तक आसान बनाने हेतु PFRDA द्वारा निर्धारित बैंक और वित्तीय संस्थान को मिलाकर पंजीकृत (POP) सेंटर बनाये गए हैं।
POP सेंटर्स के अलावा भी किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने बैंक खाता वाली ब्रांच में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फार्म भरकर भी NPS अकाउंट खोला जा सकता है।
ऑफलाइन POP सेंटर्स से How to Open an NPS Account?
NPS योजना में खाता खुलवाने हेतु संबंधित व्यक्ति को अपने समीप में मौजूद POP सेंटर में आवेदन के साथ संपूर्ण जानकारी भरकर आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो आदि आवश्यक दस्तावेज जमा करने होते हैं।
NPS योजना से जुडी बैंक भी POP सेंटर के रूप में कार्यरत हैं आवेदक संबंधित बैंक के माध्यम से भी NPS Account खुलवा सकता है यहाँ आवेदक को KYC करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
बैंक के माध्यम से NPS Account ओपन करने तथा उसे एक्टिव करने हेतु उक्त बैंक द्वारा केवल एक बार मात्र रू.125/- रुपये चार्ज लिया जाता है।
ऑफलाइन बैंक से NPS Account opening करने पर निवेशक को PRAN कार्ड के साथ अन्य NPS Document Kit उपलब्ध कराई जाती है।
POP Centers की सहायता से ऑफलाइन माध्यम से NPS Scheme में खाता खुलवाने वाले सदस्य को उनकी सुविधानुसार फंड मैनेजर बदलने तथा अन्य संबंधित सभी सेवाएं ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाती है।
Samagra ID Kya Hai- Samagra ID Kaise Banaye | पूरी जानकारी
Open Online NPS Account
ऑनलाइन माध्यम से What Is NPS Account in Hindi खोलना काफी आसान हो गया है। आवेदक का National Securities Depository Limited से registered 17 बैंको में से किसी भी एक बैंक में खाता होना चाहिए NPS Account खोलने के लिए संबंधित आवेदक को eNPS पोर्टल पर जाना होगा।
सुरुआत में NPS Account आधार नंबर की सहायता से खोला जा सकता था, परन्तु अब इसके स्थान पर आवेदक के रजिस्ट्रेशन हेतु PAN नंबर की अनिवार्यता की गयी है।
यदि आवेदक का बैंक खाता PAN नंबर से लिंक है, तो उसे केवल eNPS पोर्टल पर लॉग इन कर NPS Account हेतु रजिस्ट्रेशन शुरु करना होता है, बाकी सभी KYC की प्रक्रिया आपके बैंक द्वारा पूरा किया जाता है।
ऑनलाइन NPS Account रजिस्ट्रेशन करने के पहले आवेदक के पास जरूरी दस्तावेज़ जैसे PAN number, Net-banking, पासपोर्ट साइज़ का स्कैन किया गया फोटो तथा स्कैन किये गए सिग्नेचर होने चाहिए।
Aayushman Bharat Yojna in Hindi PDF 2020 | [PMJAY]
How to Open an NPS Account ऑनलाइन
- सर्वप्रथम आवेदक को eNPS website ओपन कर National Pension Scheme पर क्लिक करना चाहिए इसके बाद Registration में जाकर click on Individual बटन पर क्लिक करें।
- नवीन खुले आवेदन फार्म में अपनी पूरी जानकारी जैसे नाम, उम्र, पूरा पता, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि भरकर सबमिट करें।
- फार्म सबमिट करने के बाद आवेदक के मोबाइल पर वेरिफिकेशन हेतु OTP प्राप्त होगा।
- अगले स्टेप में आवेदक को Tier I , Tier I तथा Tier II अथवा केवल Tier II अकाउंट में से कोई एक विकल्प चुनना होता है।
- इसके बाद अगले विकल्प के तौर पर आवेदक को अपना फण्ड मनेजर NPS द्वारा उपलब्ध कराये गए आठ पेंशन फंड्स में से किसी एक का चयन करना होता है। आपके द्वारा चुने गए फण्ड मनेजेर द्वारा ही आपकी मासिक जमा राशि को पेंशन फण्ड में मानेज किया जाता है।
- अगले स्टेप में आवेदक को NPS Pension प्लान में इन्वेस्टमेंट हेतु ऑटो मोड अथवा एक्टिव मोड में से किसी एक विकल्प का चयन करना चाहिए।
- अगले स्टेप में आवेदक को नामिनी की पूर्ण जानकारी भरनी होती है। नॉमिनी के चयन के उपरांत आवेदक को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में निर्धारित साइज़ के PAN, passport size photograph and digital signature जेपीजी फार्मेट में उपलोड करना होता है।
- आवेदक को अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रारंभिक तौर पर अपने NPS Account में ऑनलाइन बैंकिंग या क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड के माध्यम से प्रारंभिक क़िस्त का भुगतान करना होता है। कम से कम निवेश की जाने वाली राशि Tier I खाते के लिए Rs 500/- तथा Tier II खाते के लिए Rs 1,000/- निर्धारित की गयी है।
- इस प्रकार आवेदक द्वारा आपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन को डाउनलोड कर Central Record keeping Agency (CRA) को ईमेल के माध्यम से समस्त दस्तावेज के साथ 90 दिनों के भीतर भेज देना चाहिए। आवेदक का PRAN kit उसके रजिस्टर्ड पते पर CRA द्वारा डाक से प्राप्त हो जायेगा।
NPS Scheme in Hindi PDF
NPS Scheme in Hindi PDF यहाँ से डाउनलोड करें
Benefits of NPS Account
NPS योजना में निवेशक द्वारा जमा धन राशि PFRDA द्वारा पंजीकृत, फंड मैनेजरों द्वारा मैनेज किया जाता है। उनके द्वारा यह धन राशि विभिन्न इक्विटी और डेट सिक्योरिटीज में इनवेस्ट की जाती है। NPS Scheme के तहत निवेश की गयी धनराशि लम्बे समय में अच्छा रिटर्न प्रदान करती है।
NPS योजना में NPS Account Open करने के बाद निवेशक अपनी सुविधानुसार निवेश राशि के प्रदर्शन अथवा मार्केट के प्रदर्शन के आधार पर दूसरे पंजीकृत फंड मैनेजर का चयन कर सकता है। NPS खाता धारक व्यक्ति को यह सुविधा प्रदान की गयी है, की वह NPS Account खोलने के 3 साल बाद स्वयं के द्वारा योजना में निवेश की गई धनराशि का 25% भाग ही निकाल सकता है।
NPS खाता धारक व्यक्ति को विशेष उद्देश्य जैसे – घर खरीदना, बच्चों की शादी, बच्चों की शिक्षा इत्यादि अन्य कई कारणों हेतु ही योजना में निवेश की गई धनराशि का 25% निकलने की अनुमति प्रदान की गयी है।
NPS Account से आपका फ्यूचर सुरक्षित है
इस प्रकार देश का कोई भी नागरिक आसानी से अपना खाता खुलवा सकता है। खाता खुलने के बाद आवेदक को PRAN नंबर प्राप्त होगा इस PRAN नंबर के प्राप्त होने के पश्चात आवेदक असानी से eNPS portal अथवा NPS mobile app की सहायता से अपनी निवेश राशि अपने NPS Account में जमा कर सकता है।
इस जमा राशि से वह भविष्य के लिए एक अच्छी पेंशन तैयार कर लेता है।