दोस्तों Bank account क्या होता है तथा किसी भी Bank Me Account Kaise Khole in Hindi मैं संपूर्ण जानकारी और किस कार्य आता है इस बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं लेकिन bank account kaise khole इस बात को लेकर अधिकतर लोगों को बहुत से doubts रहट्टे हैं. बैंक खाता खोलने से सम्बंधित लगभग सारे सवालों का जवाब देने के लिए हमने आज का ये आर्टिकल लिखा है! आप ये तो जानते ही होंगे की Bank account के क्या क्या फायदे और वर्तमान में Bank Account होना किसी भी व्यक्ति के लिए कितना जरूरी है.
Bank account न होने पर लोग बहुत से फायदों से वंचित रह जाते हैं तथा कभी कभी इसे लेकर बहुत सी समस्याओं का सामना भी करना पड़ जाता है! आपने भी अभी तक अपना Bank Account नहीं खोला है तो इस आर्टिकल को पढ़कर जल्द से जल्द अपना बैंक खाता खुलवा लें ताकि आप भी सभी banking benefits ले सकें!
Bank Me Account Kaise Khole in Hindi
दोस्तों आमतौर पर Banks में तरह तरह के accounts(Bank Me Account Kaise Khole in Hindi) खोले जाते हैं जैसे Saving Account, Current Account, Fixed Deposit Account, Salary Account, Term Deposit Account, Recurring Deposit Account, Smart Deposit Account, Power-Saving Bank Account आदि! लेकिन इन ये अलग अलग Banks की facilities के ऊपर निर्भर करते हैं कि कौन से बैंक कौन कौन से products available करा रही है.
हालांकि जो सबसे जरूरी और प्राथमिक Bank account है वो है saving bank account! आपके पास एक Saving bank account होना जरूरी है उसके बाद आप बाकी अन्य accounts भी अपनी सुविधा तथा bank facilities के अनुसार खुलवा सकते हैं. इसीलिए हम इस आर्टिकल में Saving bank account कैसे खोलें जानेंगे!
Saving Bank Account क्या होता है?
Saving account सबसे basic bank account है जिसकी facility अधिकतर banks(Bank Me Account Kaise Khole in Hindi) में आपको मिल जायेंगी. Saving account में पैसे जमा किये जा सकते हैं तथा उन्हें सुरक्षित किया जा सकता है. इससे पैसे निकाले भी जा सकते हैं तथा जमा पैसों में ब्याज भी प्राप्त किया जा सकता है. ये ब्याज अलग अलग Banks के हिसाब से अलग अलग हो सकता है. अधिकतर Banks saving bank account में 1 से 3 प्रतिशत ब्याज देते हैं वहीँ प्रतिस्पर्धा के चलते बहुत से banks
इससे ज्यादा ब्याज भी देनें लगे हैं!
Saving Bank Account कैसे खोलें?
दोस्तों Saving bank account खोलने के दो तरीके हैं पहला है offline तरीका और दूसरा है online तरीका. हालांकि सभी Banks online account opening allow नहीं करते हैं लेकिन बहुत से banks आजकल online account opening की service प्रदान कर रहे हैं! दोनों के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है तथा कुछ प्रक्रियाओं से भी गुजरना पड़ता है!
SBI Me Account Kholne Ke Liye Documents
आप किसी भी Bank में saving account खोलते हैं चाहे offline हो अथवा online, आपको
कुछ documents की जरूरत पड़ती है. हमने यहाँ पर सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची तैयार
किया है जो कि आपको खाता खुलवाने की प्रक्रिया से पहले ही तैयार करने होंगे! Bank Me Account Kaise Khole in Hindi Ke liye Documents.
Proof of Address (पते का प्रमाण)
- Aadhaar card
- Voter ID
- Utility bill (electricity, gas, water, telephone)
- Passport
- Driving license
- Bank account statement or passbook of the bank
- Ration card
- A letter stamped/signed/recognised from a gazetted officer or public
- Authority to verify the address details of the applicant
Proof of Identity (पहचान का प्रमाण)
- PAN card
- Aadhaar card
- Voter ID
- Passport
- Driving license
- Employee ID
- Any photo ID card issued by the Central/State government
- NREGA job card
Saving Bank Account Offline Bank Account Kaise Khole
- सबसे पहले तो आपको proof of identity और proof of address की सूची में दिए गए दस्तावेजों में से एक एक दस्तावेज आवश्यक रूप से संलग्न करना है और वर्तमान में सभी banks नें Aadhaar card और Pan card भी आवश्यक कर दिया है. साथ ही आपको 4-6 passport size photos भी लगेंगी!
- इसके बाद आपको जिस बैंक में खाता खुलवाना है उसकी नजदीकी शाखा में जाए और वहां से Saving bank account opening form ले लेवें. इसके बाद उस Form को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसमें मांगी गयी सारी जानकारी अपने ज्ञानानुसार और दस्तावेजों के अनुसार सही सही भर लेवें!
- Form में आपको कुछ जगह पर हस्ताक्षर भी करने होंगे तथा अपनी Passport photo भी attach करनी होगी साथ ही documents भी attach करने होंगे.
- इतना सब कर लेने के बाद उस form को bank में जमा कर दें. आपके द्वारा करी जाने वाली प्रक्रिया इतने में पूर्ण हो जाएगी!
- इसके बाद बाकी प्रक्रिया Bank द्वारा की जाती है. आपके Form जमा कर देने के कुछ समय पश्चात आपको Passbook, Debit card/ATM card, Mobile banking, Net banking आदि facility बैंक द्वारा प्रदान कर दी जाती है!
SBI Me Khata Kaise Khole Online- Saving Bank Account
Online saving bank account खोलने के लिए सबसे पहले तो आपको सुनिश्चित करना है कि
आप किस bank branch में खाता खोलना चाहते हैं.
- उसके बाद आपको सम्बंधित बैंक की Official website में visit करना होगा Example SBI BANK SAVING ACCOUNT. यदि Bank online saving account opening allow करता है तो आपको इसके लिए वहां पर विकल्प मिल जाएगा!
- जब आप उसमें Visit करेंगे तो आपसे वहां पर आपसे कुछ जानकारियां पूछी जायेंगी जो आपको
- वहां पर fill करना है. आपसे यहाँ पर आपके दस्तावेजों से सम्बंधित जानकारियाँ भी पूछी जाएँगी जैसे आधार नंबर, पैन नंबर इत्यादि!
- Online bank account open करने के लिए आपको सारी जानकारी mobile otp तथा aadhaar otp के माध्यम से verify करना होता है. जब आपका Online bank account open हो जाता है तो आपको काफी facilities मिल जाती हैं लेकिन आपको full facilities लेने के लिए
- एक बार bank branch visit कर अपने documents verify/KYC कराना होता है. KYC करा लेने के बाद ही आपको अन्य facilities दी जाती हैं!
Email ID Kaise Banaye- ईमेल आईडी कैंसे बनाये? [2 मिनट्स मै]
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी पसंद आई होगी तथा आपको अपने सवाल bank account kaise khole का भी विस्तृत जवाब मिल गया होगा. यदि आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो अथवा आपको बैंक खाता खोलने में कोई समस्या आ रही हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं!
आपकी इस आर्टिकल से काफी मदद हुई होगी अपने दोस्तों की भी मदद करने के लिए इस आर्टिकल को सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें तथा हमारे ब्लॉग के सभी नए आर्टिकल सीधा ईमेल में पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना न भूलें! Don’t Forget to Share Bank Me Account Kaise Khole in Hindi.