रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस या Religare Health Insurance in Hindi क्या है और Religare Health Insurance से सम्बंधित पूरी जानकारी जानते है यह क्या है और कितने प्रकार का होता है. दोस्तों आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में किसी के पास भी अपनी सेहत को सेफ रखने का समय नहीं रहा। अब हर कोई पैसा कमाने के चक्कर में लगा रहता है ऐसे में आप अपना ख्याल रख पाते हैं और ना अपने परिवार का हर किसी की सुरक्षा के लिए आपको हेल्थ इंश्योरेंस जरूर करवाना चाहिए और हेल्थ इंश्योरेंस एक तरफ से बहुत ही सही निवेश है।
लोग बहुत सारी चीजों का बीमा तो करवाते हैं। जैसे गाड़ी का, घर का, दुकान का इत्यादि। परंतु अपने शरीर से जुड़े अपने सेहत से जुड़ी चीजों का बीमा नहीं करवाते। जो कि बहुत ही जरूरी है। भारत में अभी बहुत ही कम लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा है। यह बात हम सब जानते हैं कि बीमारी, दुर्घटना कभी भी किसी को बताकर नहीं आती है और जिस तरह से आजकल प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वस्थ भोजन की आदत लोगों में कम होते जा रहे हैं। तनावपूर्ण जीवनशैली होती जा रही है।
उस हिसाब से अपना इलाज करवाना हर किसी को महंगा पड़ सकता है और ऐसे में अगर आप हॉस्पिटल में भर्ती होते हैं तो आप ही जानते हैं कि वहां का मेडिकल खर्च आपकी सेविंग पर पूरी तरह से भारी पड़ जाएगा। इसीलिए मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी को महत्व देना बहुत जरूरी हो गया है। आज हम आपको इस आर्टिकल के अंदर एक ऐसे मेडिकल इंश्योरेंस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे करवाने के बाद आप अपनी सेहत और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर निश्चिंत हो जाएंगे।
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Religare Health Insurance(रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस) कंपनी के बारे में।जिसे भारत के अंदर सबसे बेहतरीन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी माना जाता है। यह हेल्थ इंश्योरेंस प्लांस की एक बड़ी श्रंखला प्रदान करता है यहां तक कि आपकी हेल्प की केयर से लेकर महिलाओं की डिलीवरी तक हर समाधान की जिम्मेदारी लेता है।
Religare Health Insurance in Hindi | रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस
तो दोस्तों यह बात हम सब जानते हैं कि अगर हमारे पास हेल्थ से जुड़े अच्छे प्लान या फिर इंश्योरेंस होंगे। तो हमें इलाज करवाते वक्त इस बात की चिंता नहीं होगी कि हमारी सेविंग पर भारी असर पड़ेगा या हमें पैसों की कोई कमी आएगी। हम अच्छे से अपना इलाज करवा सकेंगे। इससे आप सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि अपने परिवार का भी उपचार कराने के लिए कैशलेस सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
तो दोस्तों आज हम आपके साथ रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस(Religare Health Insurance) के कुछ प्लान के बारे में चर्चा करेंगे। जिससे आपको सस्ते प्रीमियम पर अधिकतम कवरेज मिल सके तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
केयर फैमिली हेल्थ इन्शुरन्स | Religare Care Family Health Insurance
Religare Health Insurance or रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस यह प्लान जिसका नाम केयर रखा गया है। इससे आपको पता चलता होगा कि यह प्लांन के अंदर आपकी सुरक्षा इनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसमें मेडिकल इमरजेंसी से पैसे को लेकर जोखिम आपको उठाना पड़ता है। इससे यह आपके परिवार को और आप को सुरक्षा प्रदान करेगा। यह आपको यह आश्वासन देता है कि जब आप बीमार होंगे या जब आपको शारीरिक संबंधित बहुत सारी परेशानियां आएंगी तो हम आपके साथ हमेशा खड़े हैं। उस वक्त आप चिंता मुक्त होकर सिर्फ अपनी रिकवरी पर ध्यान दें।
इस योजना के अंदर जब आप अस्पताल में भर्ती होने वाले हैं या उसके बाद डे केयर उपचार स्वास्थ्य जांच और बहुत सारे खर्चे शामिल किए गए हैं। अब आप सोच रहे होंगे डे केयर उपचार क्या होता है देखिए उपचार का मतलब है जिसमें आपको अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होती है या जिस समय आप अस्पताल में भर्ती नहीं होते हैं।
The Importance of Health Insurance | स्वास्थ्य बीमा का महत्व
Religare Care Freedom Health Insurance | केयर फ़्रीडम योजना – डाइयबिटीस व हाइपरटेन्षन कवर
Religare Health Insurance कंपनी की रेलिगेयर केयर फ़्रीडम पॉलिसी का उद्देश्य मात्र यह है कि आप अपनी जिंदगी को पूरी तरह से जी सके। बिना किसी टेंशन के, बिना किसी चिंता के, आप खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रख सके और यह खूबसूरत जिंदगी अच्छे से जी सकें। इसके अलावा इसके अंदर सभी तरह की आयु और बीमित राशि के लिए किसी तरह की भी पूर्व नीति चिकित्सा की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर आप पहले से ही बीमार है इस मामले में प्रतीक्षा अवधि यानी कि सिर्फ इंतजार करने का समय मात्र 2 साल है। यह योजना के सदस्य तक व्यक्तिगत योजना और परिवार फ्लोटर के रूप में आपको आसानी से मिल सकती है।
जॉय योजना – मातृत्व और नवजात शिशु कवर
जैसा कि इस योजना का नाम पढ़ते ही समझ में आता है। कि यह पुरुषों से ज्यादा महिलाओं के लिए बेहतर योजना है। यह योजना सिर्फ आज के लिए नहीं बल्कि आपकी कल की भी चिंताओं को अपने ऊपर लेने की जिम्मेदारी रखता है। यह आपके साथ जुड़ने वाले नए अध्याय को निश्चिंत रहने का आश्वासन देता है।
जॉय मातृत्व बीमा योजना के दौरान गर्भावस्था के चलते और अस्पताल में भर्ती होने के बाद जो भी अस्पताल के खर्चे होंगे यह बीमा उन सब को कवर करेगा।
Super Mediclaim | सुपर मेडिक्लेम- क्रिटिकल इलनेस कवर
सुपर मेडिक्लेम रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस-Religare Health Insurance आपको तब साथ देता है जब आप किसी क्रिटिकल बीमारी से जूझ रहे होते हैं इतनी सारी पॉलिसियों में सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण बीमा पॉलिसी इस सुपर मेडिक्लेम पॉलिसी को माना जाता है। रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस अगर ये इंश्योरेंस को आप लेते हैं तो आपको जो भी क्रिटिकल बीमारी होती है उस बीमारी में होने वाले खर्चे से यह आपको बचाने में मदद करता है। इसीलिए सुपर मेडिक्लेम को सबसे महत्वपूर्ण बीमा पॉलिसी में चुना जाता है।
अगर आपको कोई गंभीर बीमारी है और उसका पता आपको यह बीमा करवाने के बाद पता चलता है तो भी उसमें जो भी खर्चा आता है उसके लिए कवरेज यह सुपर मेडिक्लेम प्लेन इंश्योरेंस प्रदान करता है। यहां तक कि यह पॉलिसी आपको करीब 32 बीमारियों के खर्चे से बचाता है इस सुपर मेडिकल योजना के अंदर आप कोई भी एक कवर चुन सकते हैं।
- क्रिटिकल मेडिकलेम
- कैंसर मेडिकलेम
- हार्ट मेडिकलेम
- ऑपरेशन मेडिकलेम
- ट्रॅवेल इन्शुरन्स पॉलिसी (यात्रा बीमा)
अभी तक तो हमने यह जान लिया कि रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस(Religare Health Insurance) आपको हेल्थ इंश्योरेंस बखूबी प्रदान करता है। परंतु इस इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ-साथ वह आपको ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी भी देता है। चलिए अब आपको उस ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में कुछ खास बातें बता देते हैं।
एक्सप्लोर ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान | Explore Travel Insurance Plan
अगर आप एक्सप्लोर ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान बीमा पॉलिसी लेते हैं तो यात्रा के दौरान जो भी मेडिकल या नॉन मेडिकल खर्चे होते हैं। उसको यह बीमा पॉलिसी कवर करता है। यहां तक कि जब आप यात्रा करते हैं उस समय आपके साथ साथ आपके परिवार पर जो मुसीबत बिना बुलाए आती है। उसकी चिंताओं को दूर करने में यह आपकी सहायता करता है।
इसके अलावा इस इंश्योरेंस पॉलिसी के अंदर एमर्जेन्सी हॉस्पीटलाइज़ेशन, मेडिकल इवैक्युएशन, ट्रिप डिले / ट्रिप कैंसिलेशन, आदि कवर होते हैं।
स्टूडेंट एक्सप्लोर ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान | Student Explore Travel Insurance Plan
अब आप सोच रहे होंगे कि स्टूडेंट एक्सप्लोरर ट्रैवल इंश्योरेंस प्लांन में ज्यादा से ज्यादा बच्चों की पढ़ाई के खर्चे को कवर करता होगा। परंतु ऐसा नहीं है यहां तक कि इस प्लान के अंदर विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों को ध्यान में रखते हुए इस प्लान को तैयार किया गया है।
यह योजना आप के लिए बहुत ही लाभदायक हो सकती है और यह बहुत सारी सेवाएं भी प्रदान करती है। टूर एंड ट्रैवल इंश्योरेंस के अंदर में व्यक्तिगत दुर्घटना, यात्रा असुविधा के लाभ, प्रायोजक संरक्षण और बहुत कुछ शामिल है।
Secure Personal Accident Insurance Plan | सिक्योर पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्लान
बात करते हैं सिक्योर पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्लान के बारे में, तो इसमें व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा आपको इस प्लान के तहत दिया जाता है। इसका सीधा संबंध गंभीर दुर्घटना से है। जब आप किसी गंभीर दुर्घटना के शिकार होते हैं तो आपके सामने बहुत सारी मुश्किलें एक साथ आ खड़ी होती है। ऐसे में यह कवर आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता है।
रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस या Religare Health Insurance आपको देता है न्यूनतम प्रीमियम पर अधिकतम कवरेज।