दोस्तों यदि आप एक Blogger या website owner हैं तो आपने कभी म कभी SEO का नाम जरूर सुना होगा. सुनने में और समझने में ये Word थोड़ा technical लगता है! लेकिन जब आप इसकी practice करते हैं तो यह हमारे लिए बहुत सारे काम आसान कर देता है! इस पोस्ट में हम समझेंगे what is SEO in Hindi.
यदि आप Blogging fun के लिए कर रहे हैं तो SEO का जानना ज्यादा जरूरी नहीं हैं लेकिन यदि आप blogging से पैसे कमाना चाहते हैं या इसमें अपना career बनाना चाहते हैं तो आप लिए सिर्फ ये जानना जरूरी नहीं कि What is seo in Hindi? दोस्तों आपको यह भी जानना होगा कि SEO क्यों किया जाता है, SEO कैंसे करते हैं तथा यह हमारे Blog के लिए क्यों जरूरी है?
हालांकि SEO किसी भी content जैंसे photo, video, texts, files, webpage, website आदि को भी search engine में rank कराने के लिए किया जाता है लेकिन यहाँ हम Blog SEO पर चर्चा करेंगे!
SEO क्या होता है – What is SEO in Hindi?
SEO Full Form – Search Engine Optimization
साफ शब्दों में कहा जाए तो SEO एक process अथवा practice है जिसकी techniques का
उपयोग करके अपने blog तथा blog के content को search engine के search results में अच्छी से अच्छी position में rank कराने का प्रयास किया जाता है!
जिससे कि Search engines से organic तथा huge traffic generate किया जा सके एवं अपने blog को targeted visitors मिल सकें!
Internet में बहुत से search engines हैं जैंसे Bing, Yahoo search, google आदि लेकिन इन सब में से ज्यादा popular और profitable search engine google है इसीलिए हम यहाँ
google को target करेंगे!
SEO क्यों करते हैं तथा यह Blog के लिए क्यों जरूरी है?
दोस्तों यदि आप Blog में huge traffic तथा targeted visitors चाहिए तो आपको अपने blog
के लिए hard work नहीं बल्कि smart work करना होगा, जिसके लिए आपको blog SEO
करना आवश्यक है!
आइये जानते हैं ऐंसा क्यों?
यदि हमें blog में अच्छा Traffic चाहिए तो हमें अपने blog में visitors की पसंद नापसन्द को
देखते हुए कार्य करने होंगे, जिसके लिए सबसे जरूरी है visitor के intent को जानना कि उसे
क्या पसंद है, क्या नापंसन्द है तथा वह क्या चाहता है आदि! चूंकि Google काफी बड़ा और popular search engine है तो वह सिर्फ और सिर्फ visitors के intent base पर काम करता है तथा google अच्छी तरह अपने user के intent को जानता है तथा यह भी जानता है कि उसे visitors को क्या परोसना है!
इसे हम एक छोटे और साधारण SEO example से समझ लेते हैं जो आप भी जानते होंगे – Google जानता है कि अधिकतर Interner users मोबाइल का उपयोग करते हैं इसीलिए
google mobile friendly blogs को first priority देता है! इसीलिये आपको सीधे तौर पर SEO करना है जिससे बाकी चीजों में समय बर्बाद न हो तथा Search engine से direct unlimited blog traffic generate की जा सके!
Blog SEO कैंसे करें?
Google किसी blog को ranking देने के लिए 200 से ज्यादा factors पर कार्य करता है. एक तरीके से उन factors को समझना तथा अपने blog के लिए उन factors के अनुसार कार्य करना
ही SEO करना कहलाता है!
हालांकि SEO के लिए बहुत सी techniques तथा strategies हैं इसीलिए एक दिन में इन्हें सीखना नामुमकिन है. वैंसे भी SEO कोई सीखने की चीज नहीं बल्कि practice है! इसीलिये ये आपके ऊपर Depend करता है कि आप SEO को जानने, समझने तथा उसकी practice में कितना समय दे रहे हैं!
Types of SEO
SEO के दो प्रकार होते हैं!
- Off Page SEO
- On Page SEO
दोनों के अंदर बहुत सारी techniques हैं लेकिन हम यहाँ आपको दोनों के बारे में कुछ tips बताएंगे जिन्हें करने के बाद आपको अपने blog की ranking में
On-Page SEO क्या है
Blog तथा blog post को search engine में rank करने के लिए अपने blog तथा blog post पर internal work करना on-page SEO कहलाता है!
On Page SEO कैंसे करें?
For Blog SEO
Blog को fast loading बनाएं.
- Blog को mobile-friendly बनाएं !
- Attractive color combination एवं clean design रखें!
- Font size तथा font style का भी ध्यान रखें!
- Domain name छोटा तथा साधारण चुनें जिसे याद रखने में आसानी हो तथा हो सके तो
इसमें focus keyword का use भी करें! - Navigations simple रखें जिसे visitors तथा search engines आसानी से समझ सकें!
For Blog Post SEO
50 से 65 characters का attractive title रखें तथा title में long tail keyword का
उपयोग करें.
- URL short रखें तथा इसमें main keyword का उपयोग करें!
- Blog post के शुरुआती 100 शब्दों के अंदर एक main longtail keyword का उपयोग जरूर करें!
- Headings (H1,H2,H3,H4,H5 तथा H6) का उपयोग properly करें तथा इनमें भी
keywods का उपयोग करें! - Blog post lengthy तथा detailed लिखे जो कि कम से कम 1000 से 1500 words की हो!
- Post में keyword density 1.5% से 2.5% ही रखें!
- Post में old posts की interlinking तथा अच्छी authority वाले webpages की
outlinking भी करें! - जरूरत पड़ने पर Bold, italic, numbered list, bullet list, inverted comma आदि का उपयोग properly करें तथा हमेशा short paragraphs का उपयोग करें!
- Media (video, images, infographic, audio etc.) का भी उपयोग करें!
Off-Page SEO क्या है?
Blog तथा blog post को search engine में rank करने के लिए अपने blog तथा blog post के लिए outside work करना off page SEO कहलाता है!
- Popular search engines Google, Bing, Yahoo search, Yandex आदि में अपने blog तथा sitemap को submit करें!
- अपने Niche के high authority blogs में guest post करें!
- Popular सोशल मीडिया sites FB, Instagram, Twitter, Linkedin आदि में blog का page अथवा profile बनाए तथा अपने blog के new updates share करें!
- Top profile submission site में blog detail submit करें!
- Question answering forums जैंसे Quora इत्यादि में अपने niche तथा blog post से related questions के answer दें तथा post की link place करें!
- Article submission sites में blog posts submit करें!
- Top directry submission sites में अपना blog तथा blog posts submit करें!
- Image submission sites अपने blog posts की images submit करें!
- Infographic submission sites में infographics बनाकर share करें तथा उनमें अपना blog mention जरूर करें!
I hope आपको इस SEO in Hindi article से कुछ मदद मिली होगी. यदि आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल हो अथवा कुछ पूछना हो तो आप हमसे comment के माध्यम से पूछ सकते हैं
दोस्तों हम आपको आगे भी SEO से संबंधित और काफी सारी जानकारियां देते रहेंगे इसीलिये
हमारे blog को subscribe जरूर कर लें ताकि आपको सारी updates Email के द्वारा ही मिल जाये!
very nice post thank you for share this information Regards:-Himexam