Email ID Kaise Banaye- ईमेल आईडी कैंसे बनाये? [2 मिनट्स मै]

Email ID Kaise Banaye – दोस्तों यदि आप इंटरनेट में सर्च कर रहे हैं Email Id कैसे बनाते hai , तो आप बिलकुल  सही जगह पर हैं! Email id का उपयोग mail send तथा recieve करने के लिए किया जाता है, लेकिन अब Email Id का उपयोग आम से खास हो गया है. क्योंकि अब बहुत सी जगहों पर ईमेल आईडी की जरूरत पड़ जाती है.

आपको किसी Website, application में account बनाना हो, Job के लिए apply करना हो, कोई भी web page या website subscribe करना हो अथवा किसी से indirectly contact करना हो तो आपको ईमेल आईडी की जरूरत पड़ जाती है!

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ईमेल आईडी कैंसे बनाये? इस आर्टिकल को पढ़ कर आप अपनी ईमेल आईडी बना पाएंगे!

Email Id Kaise Banaye
Email Id Kaise Banaye

Email Full Form – Electronic Mail

ईमेल ID क्या है – What is Email in Hindi?

दोस्तों, Email Id Kaise banaye जानने से पहले हम आपको संक्षिप्त में बता दें कि आखिर ईमेल क्या होता है! चूंकि ईमेल का अर्थ होता है इलेक्ट्रॉनिक मेल. आप इसकी मदद से मेल भेज सकते हैं! जैंसे आप किसी व्यक्ति को यदि कोई लैटर, दस्तावेज, फ़ोटो, खत आदि पोस्ट ऑफिस या कुरियर सर्विस के माध्यम से भेजते हैं तो आपको उस व्यक्ति का पता चाहिए होता है ताकि पोस्ट उस तक पहुंच सके!

वैंसे ही किसी को ईमेल भेजने के लिए संबंधित व्यक्ति की सिर्फ ईमेल आईडी का पता होना चाहिए! ईमेल आईडी के मदद से मेल send तथा recieve दोनों किया जा सकता है! ईमेल आईडी की मदद से आप मुफ्त में दुनियाभर में कही भी मेल भेज सकते हैं. मेल से आप Document, image, pdf, word file, link, text message etc. भेज सकते हैं. यह बहुत ही तेज सुविधा है. आप किसी व्यक्ति को ईमेल करते हैं तो ईमेल तुरंत पहुंच जाता है!

ईमेल आईडी कैंसे बनाये?

Email Id Banane के लिए बहुत से Platforms Online में मौजूद हैं जैंसे Gmail, Yahoo Mail, Outlook, Zoho, Protonmail etc. लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा popular email service Gmail है! इसीलिये इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Gmail की मदद से email id कैसे बनाते हैं?

Email ID बनाने के लिए क्या Requirements हैं?

ईमेल आईडी बनाने के लिए आपके पास नीचे दिए हुए साधनों का होना आवश्यक है –

  • Device जिसमें internet surfing कर सकें (mobile, computer अथवा tablet आदि).
  • Internet Connection
  • Mobile Number
Email Id Kaise Banaye
Email Id Kaise Banaye

Gmail की मदद से Email ID Kaise Banaye?

हम आपको Steps तथा screenshots की मदद से बता रहे हैं कि gmail की मदद से Email Id कैसे बनाते हैं –

  1. सबसे पहले अपनी Device के internet browser में gmail.com खोंलें!
  2. अब नीचे बाएं तरफ दी हुई ‘Create account’ लिंक में click करें!
  3. अब वहाँ 2 विकल्प दिखेंगे. पहला ‘For myself’ और दूसरा ‘To manage my
    business’. चूंकि आप personal use के लिए बना रहे हैं तो ‘For myself’ option में
    click करें!
  4. अब यहाँ आपको एक फॉर्म दिखेगा उसमें आपको कुछ जानकारियां भरना है! First Name – यहाँ अपना पहला नाम लिखें. जैंसे मेरा नाम ‘Chandan Singh’ है तो मैं यहाँ ‘Chandan’ fill करूंगा! Last Name – यहाँ अपना उपनाम लिखें. मैं यहाँ ‘Singh’ लिखुंगा! Username – यहाँ आपको ऐंसा username select करना है जो आप याद रख सकें. जब आप यहाँ कोई username fill करते हैं तो जरूरी नहीं कि वो ही आपको मिल जाये. जैंसे मैं यहाँ ‘Chandan’ लिख रहा हूं तो ‘That username is taken, Try another’ लिखा आ रहा है! यहाँ आपको ऐंसा username लिखना है जो पहले किसी ने न लिया हो तथा यह 6 से 30 characters का होना चाहिए. आप यहाँ अपना nicname और lucky number का combination बना सकते हैं या कोई दूसरा विकल्प अपना सकते हैं. आपको यहाँ available username भी दिख जाएंगे आप उनमें से चुन सकते हैं! आप जो भी username चुनेंगे उसके आगे @gmail.com जुड़ जाएगा और वही आपकी email id रहेगी. उदाहरण – [email protected] Password – Password भी आपको याद रखना है. यहाँ Password आपको 8 या उससे ज्यादा characters का रखना होगा तथा password में letter, number और symbol तीनो का combination जरूरी है. (Symboles example – !@#$%^&* etc.) Password के लिए भी आप अपने birthdate, nicname, mobile nunber आदि का pattern बना सकते हो. जैंसे – Vikky@867! Confirm Password – जो Password आपने वहाँ चुना है उसे इस box में भी fill करें!
  5. इसके बाद ‘Next’ button में click करें!
  6. अब अगले पेज में आपको एक फॉर्म मिलेगा उस इस तरह भरना है! Phone number – यहाँ आपको अपना Mobile number भरना है! Recovery email address – यहाँ आपको अपनी कोई दूसरी email id या अपने किसी परिचित की email id भरना है. ये इसीलिये है ताकि आप यदि password भूल जाओ, Id hack हो जाये या कोई अन्य समस्या आ जाये तो आप अपनी email id recover कर सको! Date of Birth – यहाँ दिए हुए Day, month तथा year के box में अपने जन्म की तारीख, महीना तथा वर्ष चुनें! Gender – यहाँ अपना लिंग चुनें.
  7. इसके बाद ‘Next’ button में click करें!
  8. अब यहाँ Privacy and Terms का पेज आ जायेगा, इसे scroll करें और ‘I agree’ button में click करें.

इतने Steps करते ही आपकी email id बनकर ready हो जाएगी तथा gmail का dashboard
खुल जायेगा!

Gmail में Login कैंसे करें?

आपने Gmail की मदद से email id बना तो लिया लेकिन आपको उसे लॉगिन करते भी आना चाहिए तभी तो आप उसे उपयोग कर पाएंगे!

Gmail में Login करने के लिए Steps:

  1. Gmail खोंलें!
  2. अब यहाँ आपने जो email id account बनाते समय fill किया था उसे यहाँ भरें और ‘Next’ button में click करें!
  3. उसके बाद यहाँ अपना Password fill करें जो आपने account बनाते समय रखा था और ‘Next’ button में click करें!

इतना करते ही आपके Email का dashboard खुल जायेगा!

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़कर आप अच्छी तरह समझ गए होंगे email id kaise banaye! आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं तथा email id बनाने में यदि आपको कोई problem आ रही हो तो भी आप हमसे comment के माध्यम से पूछ सकते हैं! इस आर्टिकल को Social media में अपने दोस्तों के साथ share कर उनकी भी मदद करें!

5 thoughts on “Email ID Kaise Banaye- ईमेल आईडी कैंसे बनाये? [2 मिनट्स मै]”

Leave a Comment