Freelancing in Hindi- फ्रीलांसिंग क्या है पूरी जानकारी

हम इस आर्टिकल(Freelancing in Hindi) मै फ्रीलांसिंग के बारे मै पूरी जानकारी बताएँगे What Is Freelancing in Hindi फ्रीलांसिंग क्या है पूरी जानकारी हिंदी मै | फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमा सकते है पूरी जानकारी फुल प्रूफ के साथ | हम इस आर्टिकल मै टॉप ३ WEBSITES के बारे मै भी बताएँगे जिससे आप पैसे कमा सकते है | हम सभी ने ऑनलाइन फ्रीलांसिंग जॉब के बारे में सुना ही हैं जहाँ हम अपने समय और आराम अनुसार काम कर सकते है पर सवाल है की हम इसे कैसे स्टार्ट करे?.

What Is Freelancing in Hindi

आज बहुत से लोग फ्रीलांसिंग द्वारा खूब पैसे कमा रहे है और अपना खुद का बिज़नेस चला रहे है | फ्रीलांसिंग(Freelancing in Hindi) एक ऐसी जॉब है जहाँ आपको कही जाने की जरुरत नहीं है और आप अपने आपके बॉस है |फ्रीलांसिंग एक ऐसी जॉब है जहाँ आप अपने समय अनुसार काम कर सकते है और पैसे भी कमा सकते है | लेकिन आज कल बहुत से घोटाला हो रहे है इसलिए आपको किसी भी फ्रीलांसिंग जॉब करने से पहले उसकी पूरी तरह जानकारी ले लेनी चाहिए |

बहुत से व्यवसाय होते है जहाँ आपको निवेश करना होता है लेकिन फ्रीलांसिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ बिना कुछ निवेश किये भी आप कमा सकते है | फ्रीलांसिंग जॉब के लिए बहुत से विकल्प है जैसे की ब्लॉग्गिंग, कॉपी राइटिंग , स्टॉक फोटोग्राफी ,टीचिंग , ग्राफ़िक डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग,वगैरे |

Freelancing in hindi फ्रीलांसिंग कैसे स्टार्ट
फ्रीलांसिंग क्या है पूरी जानकारी हिंदी मै

फ्रीलांसिंग कैसे स्टार्ट करे-Freelancing Kaise Start Kare in Hindi

आज बहुत से फ्रीलांसिंग साइट है जिसके द्वारा आप जॉब या अपना व्यवसाय कर सकते है| सभी ने फ्रीलांसिंग साइट के बारे में सुना होगा जहाँ लो अपना काम दुसरो के द्वारा करवाते है और उसके बदले में उन्हें पैसे देते है |

किसी भी फ्रीलांसिंग साइट पे अप्लाई करने से पहले अच्छी तरह से प्रिपरेशन करनी चाहिए किसी भी फ्रीलांसिंग टास्क करने से पहले ताकि आगे जाके कोई समस्या न हो और आप अपना करियर इसी में बना सके | बहुत सी कंपनी और वेब्सीटेस है जो अपना काम फ्रीलांसर्स द्वारा करवाते है और यदि आपको भी फ्रीलांसिंग जॉब करना है तो नीचे दर्शाया गए चरणों का पालन करें :

Freelancing Se Paise Kamaye Online पूरी जानकारी हिंदी मै

  1. सबसे पहले आप अपने टैलेंट को पहचानिये जिसके आधार पे आपको फ्रीलांसिंग जॉब मिल सके | आप में कौन से कौशल है उसे जानिए और ऐसे फ्रीलांसिंग साइट पे रजिस्टर कीजिये जहाँ आपके टैलेंट की मांग हो ताकि आपको आसानी से जॉब मिल सके|
  2. आज बहुत सी फ्रीलाकनिंग साइट्स है जहाँ लोग जॉब पोस्ट करते है और आपको आपके टैलेंट और कौशल पे आधारित उन जॉब के लिए अप्लाई करना चाहिए | क्लाइंट्स तो यदि आपके टैलेंट पे भरोसा हो गया तो वो आपको जॉब दे देगा जिसे आप को उनके निर्देश अनुसार पूरा करना होता है|
  3. आपको किसी भी फ्रीलांसिंग पे जुड़ ने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिये ताकि आप किसी घोटाले के शिकार न हो पाए | आपको अपने कौशल के आधार पे अपनी एक अच्छी प्रोफाइल बनाई होती है जिसे देखकर आप को जॉब मिल सके|
  4. सभी फ्रीलांसिंग साइट्स के अपने कुछ रूल्स होते है जिन्हें सभी को फॉलो करने होते है इसलिए आपको इसके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए|

फ्रीलांसिंग क्या है- Freelancing Kya Hai in Hindi

फ्रीलांसिंग जॉब या बिज़नेस करने के लिए आपको फ्रीलांसिंग साइट पे अपने आपको रजिस्टर करना होगा | यह एक ऐसा माध्यम है जहाँ लोगो तरह तरह की जॉब पोस्ट करते है और अपना काम करवाने के लये पैसे देते है|

Freelancing Kya Hai
फ्रीलांसिंग साइट्स

यह एक ऐसा प्लात्फ्रोमीय जहाँ फ्रीलांसर्स अपने लिए जॉब ढूंढ सकते है और अपने क्लाइंट के साथ इंटरेक्शन कर सकते है | इंटरनेट पे अज्ज बहुत से लोकप्रिय फ्रीलांसिंग साइट्स है जिस पे आप अपने टैलेंट अनुसार जॉब पा सकते है और पैसे कमा सकते है | कुछ ऐसी ही फ्रीलांसिंग साइट के बारे में हम आपको जानकारी देंगे |

Top 3 Freelancing Websites List-घर बैठे पैसे कमा सकते हैं

Freelancer

यह एक बहुत ही फेमसफ्रीलांसिंग साइट है जहाँ काम से काम ३२ मिलियन जितने लोगो ने अपने आप को रजिस्टर किया है. यह एक आउटसोर्सिंग का सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म है जहाँ लोगो को अपने स्किल्स के आधार पे जॉब मिल जति है |

यदि आपको ब्लॉग्गिंग का शौक है या IT से संबंधित काम आता है तो आप फ्रीलांसर पे रजिस्टर हो जाये है जहाँ रोज वेकन्सी पोस्ट की जाती है|

Upwork

आप फ्रीलांसिंग स्टार्ट करना चाहते है तो यह एक बहुत ही अच्छी साइट है जहाँ भरती का प्रोसेस बहुत ही आसान है. यहाँ बहुत सी तरह की जॉब पोस्ट की जाती है और यदि आप सिक्योरिटी के बारे में सोचते है तो भी यह सर्वश्रेष्ठ माध्यम है |

आप अपनी फ्रीलांसिंग की जर्नी ऐसी वेबसाइट से शुरू कर सकते है और धीरे धीरे एक अच्छी पोजीशन पे पहुंच सकते है |

Fiverr

यहाँ क्लाइंट्स आपकी प्रोफाइल के अनुसार आपको जॉब ऑफर करते है. यदि आप में टैलेंट और स्किल है तो आप यहाँ आसानी से जॉब पा सकते है और पैसे कमा सकते है. यहाँ आपको अपने तरह की जॉब मिल सकती है और किसी को फ्रीलांसिंग की शरुआत इससे करनी चाहिए जहाँ औ अपनी स्किल को और भी डेवेलोप कर सके |

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमा सकते है- Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

आपको जभी फ्रीलांसिंग पे जॉब मिलता है तो आपको उस काम के बदले पे पैसे मिलते हैं. क्लाइंट्स जॉब के साथ उस काम को करने के लिए कितने पैसे देंगे वो भी पोस्ट करते है ताकि आप तय कर सके के आपको वो जॉब करनी है अथवा नहीं |

फ्रीलान्स फोटोग्राफी फ्रीलांसिंग क्या है पूरी जानकारी हिंदी मै
फ्रीलान्स फोटोग्राफी काम का आनंद साथ ही पैसे लेते हुए

सभी फ्रीलांसिंग वेबसाइट भी इसी में से कुछ प्रतिशत फीस लेते है और यह भी चेक करते है की फ्रीलांसर और क्लाइंट्स दोनों को किसी भी तरह का नुकसान न हो |

आपको किसी भी फ्रीलांसिंग साइट पे जॉब एक्सेप्ट करने से पहले क्लाइंट के बारे में भी चेक कर लेना चहिये ताकिआप किसी सकाम के शिकार न हो. इस तरह फ्रीलांसिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप घर बैठे जॉब कर सकते है और साथ ही पैसे भी कमा सकते है | Dhanyawad for reading Freelancing in Hindi

1 thought on “Freelancing in Hindi- फ्रीलांसिंग क्या है पूरी जानकारी”

Leave a Comment