Loco Pilot Salary Kitni Hoti Hai- लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है

रेलवे केन्द्र सरकार का उपक्रम है। इसके तहत Loco Pilot Ki Salary भी 7th Pay Matrix के अनुसार lavel 2 में आती है। इसमें मूल वेतन 19900 के साथ अन्य भत्ते जोडते हैं।

Loco Pilot/Assistant Loco Pilot Salary Structure | लोको पायलट/असिस्‍टेंट लोको पायलट सैलरी स्ट्रक्चर

Loco Pilot/Assistant Loco Pilot Salary Structure

यदि हम भारतीय रेलवे में ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाले Loco Pilot Salary की बात करें, तो हम पाते हैं, कि वर्तमान में Loco Pilot  को दी जाने वाली Salary 7th Pay Matrix के अंतर्गत level-2 में आती है। इस लेवल पर मूल वेतन 19900/- रखा गया है। इसके अलावा इसमें रेलवे द्वारा दिये जाने वाले अन्‍य भत्‍ते शामिल किये जाते हैं।

बेसिक सैलरी के अलावा असिस्टेंट Loco Pilot Salary में निम्न भत्ते शमिल किये गए हैं:-

Basic Pay | मूल वेतन

Loco Pilot/Assistant Loco Pilot हेतु 6th पे कमीशन के अनुसार Pay  Scale  5200 – 20200 के मध्‍य 1900/- ग्रेड पे निर्धारित की गई थी।

वर्तमान में Loco Pilot/Assistant Loco Pilot की सैलरी 7th Pay Matrix के अंतर्गत level-2 में 19900/- रूपए मूल वेतन इनडक्‍स किया गया है।

Dearness Allowance(DA) | डिअरनेस एलाउंस(डीए)

डिअरनेस एलाउंसकी गणना मूल वेतन पर 17% की दर (वर्तमान में निर्धारित दर) से की जावेगी।

Runing Allowance | रनिंग एलाउंस

Loco Pilot Salary includes runing Allowance .

रनिंग एलाउंसकी गणना Loco Pilot/Assistant Loco Pilot  द्वारागाड़ी संचालन के दौरान कुल किलोमीटर में चली गई दूरी के आधार पर की जाती है।

यह भी पड़ें:

Travelling Allowance(TA) | ट्रांसपोर्ट एलाउंस(टीए)

भारतीय रेल्‍वे द्वारा निर्धारित दरों पर इसका भुगतान संबंधित कर्मचारी को किया जाता है।

Hosue rent Allowence (HRA) | हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए)

भारतीय रेल्‍वे में HRA (हाउस रेंट अलाउंस) तभी दिया जाता है, जब संबंधित Loco Pilot / Assistant Loco Pilot को रेलवे द्वारा मकान अलॉट नहीं किया जाता।

Loco Pilot Salary में HRA (हाउस रेंट अलाउंस) की गणना असिस्टेंट लोको पायलट की पोस्टिंग किस स्थान पर हुई है, उसके ऊपर डिपेंड करती है। HRA (हाउस रेंट अलाउंस) की गणना भी मूल वेतन पर 8%, 16% अथवा 24% की दर से पोस्टिंग के स्‍थान पर आधारित होती है।

Travelling Allowence (TA) | ट्रेवलिंग अलाउंस (टीए)

Loco Pilot Salary में TA (ट्रेवलिंग अलाउंस) Loco Pilot/Assistant Loco Pilot की पोस्टिंग के स्थान पर निर्भर करता है। यह पोस्टिंग के स्‍थान के आधार पर यह 900/- अथवा 1800/- रुपए + डीए हो सकता है।

Running Allowance | रनिंग एलाउंस

ट्रेन संचालन के कार्य में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट तथा गार्ड को रनिंग स्‍टाफ के तहत पहचाना जाता है।

Loco Pilot Salary में रनिंग स्‍टाफ को अलग से दिये जाने वाले भत्‍ते को ही रनिंग एलाउंस के रूप में जानते हैं। एक मालगाड़ी का Assistant Loco Pilot प्रत्येक माह कम से कम 6000 किलोमीटर का सफर तय करता है।

वर्तमान में भारतीय रेल्‍वे में रनिंग अलाउंस के तहत असिस्टेंट लोको पायलट या रनिंग स्‍टाफ को प्रति 100 किलोमीटर की दूरी तय करने पर 520/- रूपए निर्धारित किया गया है।

Night Duty Allowance | नाइट ड्यूटी एलाउंस

नाइट ड्यूटी एलाउंस से तात्पर्य रात को 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे के मध्‍य तक का समय को माना जाता है।

इस समय अवधि के दौरान कार्य करने वाले Assistant Loco Pilot को भारतीय रेल्‍वे में नाइट ड्यूटी एलाउंस देने का प्रावधान किया गया है।

NPS (न्यू पेंशन स्कीम) के तहत Deduction

इसके अलावा असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी से न्यू पेंशन स्कीम के तहत 10% राशि डिडक्ट की जाती है।

Yearly Increment | वार्षिक इंक्रीमेंट

असिस्‍टेंट Loco Pilot Salary में भी Basic Pay पर 3% की दर से वार्षिक इंक्रीमेंट प्रदान किया जाता है। इस प्रकार प्रतिवर्ष उसकी सैलरी में भी 3% की दर से वृद्धि होती है।

Overtime Allowance | ओवरटाइम एलाउंस

लोकोमोटिव में Assistant Loco Pilot, Loco Pilot के सहायक के रूप में कार्य करता है।

इसी कारण असिस्टेंट लोको पायलट को ओवरटाइम ड्यूटी भी करने की संभावना अधिक होती है।

इस वजह से Assistant Loco Pilot को प्रति घंटा की दर से रेलवे द्वारा कंपनसेशन के तौर पर ओवरटाइम एलाउंस प्रदान किया जाता है।

इसलिए हम कह सकते हैं, कि एक असिस्टेंट Loco Pilot Salary कम से कम 40,000/- रूपए प्रति माह प्राप्त होता है।

इसके अलावा एक मेल/एक्सप्रेस का लोको पायलट अपनी 10  से 15 साल के एक्‍सपीरियेंस के बाद कम से कम 1,00,000/- तक मासिेक सैलरी प्राप्त करता है।

यह भी पड़ें:

Assistant Loco Pilot Salary Gadna Kaise ki Jati hai | असिस्‍टेंट लोको पायलट की सैलरी गणना कैसे की जाती है? 

असिस्‍टेंट लोको पायलट की भर्ती उनको मिलने वाली सैलरी 7th pay Matrix के Lavel 2 के तहत रखा गया है। इसके अनुसार असिस्‍टेंट Loco Pilot Salary निम्‍नानुसार गणना की जाएगी:-

Basic Pay 19900 + HRA(House rent allowance या गृह किराया भत्‍ता)+ TA(traffic allowance या परिवहन भत्‍ता)+ DA(dearness allowance या महंगाई भत्ता यानी)+ टीए पर डीए + तकनीकी भत्ता एवं अन्य भत्‍ते इत्‍यादि का कुल योग।

इस प्रकार एक असिस्‍टेंट लोको पायलट को अपने कैरियर के शुरूआत में ही लगभग 25,000/- से लेकर 35000/- के मध्‍य  सैलरी प्रतिमाह प्राप्‍त होती है।

Note:-

  • एक लोको पायलट की सैलरी उसकी वर्क प्रोफाइल तथा अलाउंस उसकी पोस्टिंग के लोकेशन के ऊपर निर्भर करती है।
  • एक असिस्‍टेंट लोको पायलट की सैलरी उस पद पर कार्य करने के अनुभव के आधार पर प्रतिवर्ष बढ़ती जाती है।

Assistant Loco Pilot Various Profiles & Salary | विभिन्‍न प्रोफाइल पर कार्यरत लोको पायलट की सैलरी 

विभिन्‍न प्रोफाइल पर कार्यरत लोको पायलट प्राप्त सैलरी
असिस्‍टेंट लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) 25000/-  से  35000/-
शंटिंग लोको पायलट (Shunting Loco Pilot)   28000/- से 38000/-
गुड्स लोको पायलट (Goods Loco Pilot)  40000/- से 56000/-
पैसेन्‍जर ट्रेन लोको पायलट (Passenger Loco Pilot) 50,000/- से 66000/-
मेल लोको पायलट (Mail Loco Pilot)     60,000  से 78000/-
हाई स्‍पीड़ लोको पायलट (High Speed Loco Pilot)   70,000/- से 88,000/-

7th pay commission के आधार पर Loco Pilot Salary निम्‍नानुसार निर्धारित की जाएगी:-

Basic Pay Rs.19,900/-
DA (अक्‍टूबर 2019 की स्थिति में 17%) Rs 3,383/-
HRA (यह माना गया है, कि 24% की दर से HRA  दिया जा रहा है।) Rs 4776/-
इसके अलावा अन्‍य रेल्‍वे द्वारा देय अन्‍य भत्‍ते।
Total Salary (Approximately depending on various allowance) Rs 30,000

इस प्रकार हम कह सकते हैं, कि एक असिस्‍टेंट Loco Pilot Salary मासिक लगभग 30,000/- से 40, 000/- के मध्‍य प्राप्‍त होगी।

इस आधार पर असिस्‍टेंट लोको पायलट की वार्षिक इनकम 3.6 लाख से 5 लाख तक हो सकती है।

ALP पद पर Promotion एवं Carrier Growth की क्‍या स्थिति है?

ALP पद पर Promotion एवं Carrier Growth की क्‍या स्थिति है?

रेलवे के असिस्टेंट लोको पायलट जॉब का प्रमोशन तथा कैरियर ग्रोथ निम्न अनुक्रम के अनुसार स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ती है।

रेलवे में सर्वप्रथम असिस्टेंट लोको पायलट के तौर पर सीधी भर्ती की जाती है। असिस्‍टेंट लोको पायलट को प्रथम नियुक्ति मालगाड़ी पर लोकोपायलट के सहायक के तौर पर प्रदान की जाती है।

एक्सपीरियंस के आधार पर ही उसे प्रथम प्रमोशन सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट के तौर पर प्राप्त होता है। सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट पर कार्य करते रहने के दौरान अगला प्रमोशन उसे लोको पायलट के रूप में पहचान दिलाता है।

लोको पायलट बनने के बाद संबंधित व्यक्ति को अगला प्रमोशन पावर कंट्रोलर/क्रू-कंट्रोलर/लोको फोरमैन (लोको सुपरवाइजर) के रूप में प्रदान किया जाता है।

इस प्रकार असिस्टेंट लोको पायलट अपने सुरूआती कैरियर से होते हुए अपने अपनी सर्विस के दौरान आखरी प्रमोशन पावर कंट्रोलर/क्रू कंट्रोलर/लोको फोरमैन (लोको सुपरवाइजर) के रूप में प्राप्त करता है।

Promotion main Assistant Loco Pilot के पद पर मिलने वाला ग्रेड पे:-

Name of Profile GradePay
असिस्‍टेंट लोको पायलट 1900 ग्रेड पे
सीनियर असिस्‍टेंट लोको पायलट 2400 ग्रेड पे
असिस्‍टेंट लोको पायलट शंटर ग्रेड 2 2400 ग्रेड पे
असिस्‍टेंट लोको पायलट शंटर ग्रेड 1 4200 ग्रेड पे

Loco Pilot के पद पर Senior Scale के तहत मिलने वाला ग्रेड पे:-

Name of Profile GradePay
मालगाड़ी लोको पायलट 4200
पैसेंजर ट्रेन लोको पायलट 4200
मेल/एक्सप्रेस लोको पायलट 4200

मेल/एक्सप्रेस हेतु Loco Pilot Salary 60 हजार से अधिक प्राप्‍त होती है। राजधानी अथवा अन्‍य प्रीमियम ट्रेन के लोको पायलट को 80 हजार से अधिक वेतन प्राप्‍त होता है।

यह भी पड़ें:

1 thought on “Loco Pilot Salary Kitni Hoti Hai- लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है”

Leave a Comment