Apna Youtube Channel Kaise Banaye in Hindi । 6 Steps मै

मात्र 6 स्टेप्स मैं Apna Youtube Channel Kaise Banaye in Hindi एक मुश्किल कार्य दिखता है, वास्तव में YouTube Channel बनाना कुछ ही मिनट का कार्य है । आपको केवल 6 Simple Steps Follow करने होते है। यूटयूब एक पसंदीदा social networking साइट है। यहाँ हजारों, लाखों लोग अपनी समस्या का समाधान खोजने आते हैं । इसके अलावा अधिकांश लोग इस social site पर मनोरंजन के लिए अपने पसंदीदा वीडियो देखना पसंद करते हैं ।

यूटयूब चैनल पर अच्छे Video, movies, tutorial Videos, Jokes, News आदि आसानी से उपलब्ध होने के कारण अधिक पसंद किया जाता है । इस social networking site पर प्रत्येक भाषा तथा विषय पर वीडियो आसानी से उपलब्ध होने के कारण इसकी popularity अधिक है ।

Antivirus Kya Hai- 5 Sabse Badiya Antivirus कौन से है

YouTube Channel बनाना क्यों जरुरी हैं

Apna Youtube Channel Kaise Banaye: इसकी जानकारी से पहले यह समझते हैं, कि हमारे लिए इसकी आवश्यकता का क्या कारण है, इसके बारे में हम निचे दर्शाये गए बिंदुओं से जान सकते हैं :-

  1. अच्छी Income जनेरेट की जा सकती है ।
  2. उपयोगकर्ता घर बैठकर ही अच्छी Income कमा सकता है ।
  3. बिना इन्वेस्टमेंट के Income Generate की जा सकती है ।
  4. अपनी creativity दिखने का अच्छा platform है ।
  5. उपयोगकर्ता अपने आप को फेमस कर सकता है ।

Amazon Seller Kaise Bane? अमेज़न पर सामान कैसे बेचते हैं?

Apna Youtube Channel Kaise Banaye in Hindi

Apna Youtube Channel Kaise Banaye in Hindi

Apna Youtube Channel Kaise Banaye in Hindi: जानने से पहले यह जानना जरूरी है, कि यूटयूब चैनल को बनाने से पहले किन चीजों की आवश्यकता होगी । चालिए हम आपको बताते हैं, कि आपको किन चीजों की जरूरत पड़ेगी ।

  1. सर्वप्रथम आपके पास एक ईमेल आईडी चाहिए । यदि नहीं है, तो जीमेल पर जाकर एक नया ईमेल आई डी जनेरेट करें ।
  2. यूटयूब चैनल बनाने के लिए उपयोगकर्ता के पास मोबाइल अथवा कंप्यूटर होना चाहिए । बेहतर है अपना अकाउंट बनाने के समय उपयोगकर्ता के पास लैपटॉप या कंप्यूटर हो ।
  3. उपयोगकर्ता को यूटयूब चैनल बनाने से पहले youtube.com की Privacy & Policy का अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए ।
  4. अपने channel पर किस Topic तथा Category पर Video Upload करना है का चयन करना
  5. channel के प्रमोशन हेतु किन तरीकों का प्रयोग करना है इसकी पूर्ण जानकारी होना ।
आइये Step by Step समझते हैं, अपना Apna Youtube Channel Kaise Banaye in Hindi।

Domain Kaise Kharide? सस्ता डोमेन कैसे और कहाँ से ख़रीदे [TLD]

Apna Youtube Channel Kaise Banaye मात्र 6 Steps मैं

Apna Youtube Channel Kaise Banaye मात्र 6 Steps मैं

अपना यूटयूब चैनल बनाने तथा किसी भी समस्या से बचने के लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप फॉलो करने होते हैं :-

STEP: 1 सर्वप्रथम youtube.com होम पेज पर जांए।

STEP: 2 अपनी Gmail ID se YouTube होम पेज पर Sign in करें।

Gmail ID se YouTube होम पेज पर Sign in करें।

STEP: 3 Youtube Automatic आपके Gmail ID को Accept कर लेगा।

Youtube Automatic आपके Gmail ID को Accept कर लेगा

STEP: 4 आपके sign in करते ही आपकी google profile से आपकी पूरी जानकारी यूटयूब पर होगी। सामने मौजूद Create Button पर क्लिक करें Google ID पर आधारित यूट्यूब चैनल Create हो जाएगा।

STEP: 5 Business or Other Name से YouTube channel बनाने के लिए Google ID Login करने बाद अपने Right Hand Side के कौने पर बने गोल घेरे पर जिसमे आपकी Image लगी होगी पर click करें। यहाँ Option की एक लिस्ट खुलेगी। इस List में से Your Channel Option पर Click करें।

Apna Youtube Channel Kaise Banaye

STEP: 6 Your Channel Option पर Click करने के बाद आपको Use a Business or Other Name का Option मिलेगा इसमें अपने पसंद का नाम लिखें। इसके पश्चात आप अपने चैनल की Category का चयन करें तथा Create Channel Option पर Click करें।

Youtube Channel Kaise Banaye

इस पर क्लिक करते ही आपका यूटयूब चैनल बनकर तैयार हो जायेगा। इस प्रकार अब आप अपने मनपसंद विषय पर Video अपलोड करने आपने चैनेल के लुक, डिजाईन, प्रमोशन आदि के लिए आगे की कार्यवाही कर सकते हैं।

Blogging Kya Hai in Hindi 2020 | ब्लॉगिंग क्या है in Hindi

YouTube Channel के लिए वीडियो बनाने हेतु निर्देश

आपके video पर ही आपका यूटयूब चैनल का भविष्य निर्भर करता है अच्छा video बनाने के लिए निम्न steps follow करें के बाद उसको मेन्टेन भी करना होता है

  1. आपके बनाये गए वीडियो की पिक्चर क्वालिटी बेस्ट होनी चाहिए।
  2. बनाई गई वीडियो की साउंड क्वालिटी बहुत जबरदस्त होनी चाहिए।
  3. आपके द्वारा बनाई गई विडियो का Resolution high होना चाहिए।
  4. वीडियो के स्टार्टिंग में ही आपके YouTube channel के बारे में जानकारी देनी चाहिए।
  5. वीडियो में अपने चैनल के Subscription तथा Bell Icon के दबाने के बारे में बताना चाहिए।
  6. जितना संभव हो उतना वीडियो में अपने सभी सोशल नेटवर्किंग अकाउंट के बारे में जानकारी दें।
  7. इसके अलावा लोगों से channel के बारे में feedback लें तथा उन्हें response भी दें।

Best 6 Free Video Conferencing App in Hindi [Made in India]

YouTube Channel कैसे पॉपुलर बनाएं

YouTube Channel कैसे पॉपुलर बनाएं

आपके द्वारा अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट करने के बाद यह आवश्यक हो जाता है, कि आपका चैनल समय के साथ अधिक से अधिक पोपुलर हो तथा जादा से जादा Traffic या Viewers लेन में सक्षम हो इसके लिए आपको प्रोफेशनल बनाना होगा। Popularity Apna Youtube Channel Kaise Banaye in Hindi

YouTube Channel की Popularity के कारण

  1. Name of YouTube Channel
  2. Channel Art & Design
  3. Video’s Quality
  4. Video’s Sound Quality
  5. Videos Title Tag
  6. Channel’s logo Design
  7. Choosing best Channel Category
  8. Use of Keyword Planner Tool for Video Making
  9. Knowledge of complete Google AdSense Program

Pendrive Ko Bootable Kaise Banaye in Hindi [Full Guide]

YouTube Channel पर इन गलतियों से बचें

Youtube पर अपना YouTube channel बनाने मुख्य उद्देश्य income जनेरेट करना ही होता है। पर इसके लिए आपको कुछ चीजों से बचकर रहना होगा।

  1. यूटयूब.कॉम द्वारा जारी सभी guideline का पालन करें।
  2. बिना permission दुसरे की वीडियो अपने चैनल पर upload नहीं करें। copy right Issue में ना पड़ें।
  3. धार्मिक या जातीय भावनाओं को भड़काने वाली वीडियो upload करने से बचें।

Conclusion

Apna Youtube Channel Kaise Banaye in Hindi यह कोई बहुत बड़ा कार्य नहीं है। मुख्य कार्य तो अब शुरु होता है जिसका यूट्यूब चैनल संचालक को ध्यान रखना होता है। यूटयूब चैनल को सर्वाधिक Traffic या Viewers की जरूरत होती है।

इसलिए अधिक से अधिक प्रसिद्धि तथा धन कमाने के लिए रेगुलर नए अपडेट की जानकारी के साथ जरूरी कदम उठाते रहना चाहिए।

Youtuber Kaise Bane In Hindi- Youtuber कैसे बने

1 thought on “Apna Youtube Channel Kaise Banaye in Hindi । 6 Steps मै”

Leave a Comment