chaliye jante hai ki Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare in Hindi?. ये बात तो हम सभी जानते है की Driving licence बनवाने के लिए कितनी परेशानी होती है और कई बार RTO ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते है। कई लोग इस काम के लिए ब्रोकर या एजेंट की मदद भी लेते है जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क भी देना होता है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए offline apply करने से हमारा समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। लेकिन अब ये काम हम इंटरनेट के जरिये भी कर सकते है। जी हां अब सिर्फ 10 मिनिट में ही हम ड्राइविंग लाइसेंस[Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare in Hindi] के लिए ऑनलाइन apply कर सकते है।
भारत सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित सभी कार्यो को करने के लिए online सेवा शुरू की है , इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और driving test का schedule भी अपनी सुविधा के हिसाब से बुक कर सकता है। इसके साथ ही अगर किसी का ड्राइविंग लाइसेंस expire हो चुका है तो भी online renew भी कर सकता है। Driving Licence Online Apply Kaise Kare आइये जानते है|
मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ना 1 Min मै [Step by Step]
अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो सबसे पहले आपको learning licence(Driving Licence Online Apply Kaise Kare) के लिए apply करना होगा और learning licence मिलने के बाद ही आप driving licence के लिए apply कर सकते है। यदि आपके पास पहले से ही लर्निंग लाइसेंस है तो आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी online apply कर सकते है।
Pan Card Ko Bank Account Se Kaise Link Kare Hindi- 2 तरीके
Driving License (DL) Online Application Kaise Banaye in Hindi
Driving Licence Online Apply Kaise Kare: Driving licence या learning licence के लिए online apply करना चाहते है तो आपके पास Photo, Signature, Address और Age Proof के लिए आधार कार्ड होना जरुरी है और Fee payment के लिए आप Internet बैंकिंग या debit कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
Driving लाइसेंस या learning licence के लिए नीचे दिए गए 5 स्टेप्स को पूरा करना होगा – Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Karein Hindi.
- Applicant form में अपनी Details fill करना है।
- Address और Age proof के लिए Documents Upload करना है।
- Photo और Signature Upload करना है।
- ड्राइविंग Test के लिए schedule book करना है।
- Fee Payment करना है।
तो चलिए जानते है की ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है।
Voter ID Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare हिंदी मैं |
Learning Driving Licence Online Apply Kaise Kare
Online Driving Licence Kaise Banaye in Hindi: Learning licence के लिए online apply करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे|
- सबसे पहले आप भारत सरकार की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट खोले। इसके लिए आप इस लिंक को open करे Learning Licence Application .
- Sidebar में Driving Licence के लिए बहुत से menu होंगे उसमे से आपको Apply Online पर क्लिक करे और New Learning Licence पर क्लिक करे।
- अब आपको कुछ instruction मिलेंगे जिसमे आपको बताया जायेगा की आपको learning licence application के लिए कितने steps पुरे करने होंगे। Instruction को पढ़ने के बाद continue बटन पर क्लिक करे।
- अगली स्क्रीन में आपको I don’t have any Licence सिलेक्ट करके Submit बटन पर क्लिक करना है।
- अब Application for Learner’s Licence (LL) का form खुल जायेगा जिसमे आपको State , RTO office , personal details , Address , Vehicle class की details fill करके form को submit करना है।
- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको अपने Document , Photo और Signature upload करना है या आप अपने आधार कार्ड से age और address verify कर सकते है। इसके बाद आपको Test schedule के लिए Slot book करना है। और payment करके application फॉर्म complete करना है।
[4 तरीकों से] Aadhar Card Bank Se Link Kaise Kare हिंदी मैं
Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare in Hindi?
अगर आपके पास पहले से ही learning लाइसेंस है तो आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है। ड्राइविंग लाइसेंस apply करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे। Driving Licence Online Apply Kaise Kare|
- Driving licence application form(Driving Licence Ka Online Form Kaise Bhare) खोले। इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे Driving Licence Application Form और Apply Online पर क्लिक करे और New Driving Licence पर क्लिक करे।
- अगली स्क्रीन में instruction मिलेंगे इसे पढ़ने के बाद Continue बटन क्लिक करे।
- अब अपना Learning licence number और Date of birth fill करे और Ok button पर क्लिक करे।
- इसके बाद Application For Driving Licence(DL) का form खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी details fill करना है और submit करना है।
- अब आपको Photo , Signature और Address proof के लिए अपने Document upload करना है।
- अब Driving test के लिए slot book करे और payment करे।
- Application कम्पलीट करने के बाद आपके मोबाइल पर Acknowledgement मैसेज आएगा। जिस दिन अपने Driving test के लिए schedule किया है उस दिन RTO office जाये और test कम्पलीट करे। फिर कुछ दिन बाद आपको driving licence मिल जायेगा।
Hindi: Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Karna Hai Kaise Kare
अगर आपको Learning licence और Driving Licence(Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare in Hindi) के लिए online apply करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है या कोई doubt है तो comment करके अपना सवाल पूछ सकते है।
amazing information sar
Nice Post Brother NicepostBrother