Voter ID Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare हिंदी मैं |

आइये जानते है की Voter ID Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare in Hindi मैं आपको संपूर्ण जानकारी मिलेगी। वोटर आईडी कार्ड के लिए Election Commission of India ने एक ऑनलाइन पोर्टल चालू किया है जिसे National Voters Service Portal (राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल) नाम दिया गया है। इस पोर्टल पर हम घर बैठे ही नए वोटर कार्ड के लिए apply कर सकते है और इसके साथ ही हम अपने वोटर कार्ड की डिटेल्स को भी अपडेट कर सकते है। Voter ID Card Banwana Hai तो निचे स्टेप्स फॉलो कीजिये।

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है और अभी तक आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है तो इसके लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है ये काम आप घर बैठे ही कर सकते है। जी हां आप इंटरनेट की मदद से वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। और कुछ दिनों बाद आपका वोटर कार्ड आपके घर पर पोस्ट के माध्यम से पंहुचा दिया जाता है। 

वोटर आईडी(Voter ID Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare) कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके बिना कोई भी व्यक्ति चुनाव में अपना मतदान नहीं कर सकता है इसके अलावा इसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है। 

Mutual Fund Kya Hai in Hindi- Mutual Fund Me Invest Kaise Kare

तो चलिए जानते है की वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते है। या Voter ID Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare.

Voter ID Card Banwana Hai
Voter ID Card Banwana Hai

सबसे पहले आपको अपना नाम वोटर लिस्ट में रजिस्टर करना है। 

ये प्रक्रिया नए मतदाता के लिए है जिनकी उम्र 18 साल हो चुकी है और अभी तक उन्होंने अपना नाम वोटर लिस्ट में रजिस्टर नहीं किया है। या कोई व्यक्ति किसी एक निर्वाचन क्षेत्र से किसी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरित हो गया हो। 

अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में पहले से रजिस्टर है तो ये प्रोसेस आपके लिए नहीं है। 

Voter ID Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare in Hindi?

अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे – 

  • 1. सबसे पहले National Voter’s Service Portal की वेबसाइट पर जाए। इसके लिए यहाँ क्लिक करे http://www.nvsp.in/
  • अब आपको यहाँ बहुत सरे विकल्प मिलेंगे जिसमे आपको “Apply online for registration of new voter/due to shifting from AC” पर क्लिक करना है। 
  • आप अगली स्क्रीन में प्रारूप 6 /Form 6 भरना है।

Voter ID Card Banwana Hai तो नीचे दी गयी डिटेल्स भरना है

  1. अपना प्रदेश, जिला और निर्वाचन क्षेत्र चुने।
  2. अपना नाम, पिता/माता/पति का नाम , date of birth , gender भरे।
  3. Current address और permanent address fill करे।
  4. यदि कोई Physical Disability है तो दिए गए options में से सेलेक्ट करे।
  5. अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर fill करे।
  6. अपनी फोटो, Age proof , और Address proof अपलोड करे।
  7. फॉर्म Declaration में जरुरी डिटेल्स भरे।
  • फॉर्म में भरी गयी सभी जानकारी एक बार चेक कर ले यदि सबकुछ ठीक है तो form को submit कर दे।

एक बार फॉर्म submit होने के बाद आपका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ जाएगा और आपका वोटर कार्ड 30-45 दिन में आपके घर आ जायेगा। 

Voter ID Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare और भी पढ़िए। मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ना 1 Min मै [Step by Step]. यदि आपको Voter ID Card के लिए Online Apply करने में कोई समस्या आ रही है या कोई doubt है तो आप हमसे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है।

Pan Card Ko Bank Account Se Kaise Link Kare Hindi- 2 तरीके

Leave a Comment