आज कल लोगो को इस बात की भी जानकारी नहीं है की Antivirus Kya Hai क्या है एंड ये कैसे काम करता है किस Antivirus की क्या खूबी है और किस Antivirus से क्या क्या नुकसान है तो चलिए जानते है इसके बारे मैं संपूर्ण जानकारी उसके बाद आप किसी और की भी सहायता कर सकते है उसको टॉप 5 Sabse Badiya Antivirus Kon Kon Se Hai ये बताकर| आजकल के लोग अपने बहुत ही कीमती फाइल या फिर यूं कह लीजिए कि सिकरेट डॉक्यूमेंट अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में रखते हैं।
उन सब की सुरक्षा के लिए वह बहुत सारे कदम भी उठाते हैं। यहां तक की उनकी सुरक्षा के लिए वो एंटीवायरस अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में रखते हैं। उसका वह शुल्क भी अदा करते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि ऑनलाइन दुनिया में ऐसे बहुत सारे एंटीवायरस मिलते हैं जो निशुल्क हैं।
Antivirus Kya Hai पूरी जानकारी
एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर एक प्रोग्राम या बहुत से प्रोग्राम का सेट है, जो सॉफ़्टवेयर वायरस को रोकने, खोजने, खोजने और निकालने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जैसे worms, trojans, एडवेयर, Malicious, Unwanted Software इत्यादि। आज हम उन्हीं एंटीवायरस के बारे में आपको बताने वाले हैं कि लैपटॉप के लिए कौन से सबसे बेहतरीन एंटीवायरस है। Antivirus Kya Hai और ये कितना महत्वपूर्ण हैं
जिन्हें आप को खरीदने की जरूरत भी नहीं है। और वह आपके लैपटॉप और कंप्यूटर में मौजूद फाइल को नुकसान पहुंचाए बिना उनकी सुरक्षा करेंगे।
Sabse Badiya Antivirus – Top 5 एंटीवायरस लिस्ट
निचे हमने टॉप 5 एंटीवायरस की लिस्ट दी हैं इस लिस्ट मई हमने केवल टॉप एंड बेस्ट antivirus को ही सम्मलित किया है इसके आलावा भी मार्किट मई बहुत सारे एंटीवायरस है लेकिन यहाँ बात टॉप और जिन पर भरोसा कर सकते है उनकी हो रही हैं। आप इन सभी Sabse Badiya Antivirus की खामिया और खूबियां दोनों निचे अच्छे से पद सकते हैं
- Avast Antivirus
- AVG Antivirus
- Acronis Ransomware Protection
- Bitdefender Antivirus
- Kaspersky Mobile Antivirus
Youtuber Kaise Bane In Hindi – Youtuber कैसे बने
अवास्ट एंटीवायरस- Avast Antivirus Antivirus Kya Hai
Sabse Badiya Antivirus की लिस्ट मैं पहले नंबर Avast Antivirus पर आता हैं| सबसे पहले बात करते हैं अवास्ट एंटीवायरस कि। यह बहुत ही शानदार एंटीवायरस माना जाता है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में इस एंटीवायरस को लोग बहुत ही बड़े स्तर पर इस्तेमाल ही करते हैं। इसने बहुत सारे एंटीवायरस के लैब टेस्ट ने सकारात्मक इफेक्ट दिखाए हैं। इसके अंदर खास बात यह है कि इसमें नेटवर्क सिक्योरिटी इंस्पेक्टर और पासवर्ड मैनेजर दोनों ऑप्शन दिए गए हैं। ये एंटीवायरस लैपटॉप पर बहुत ही आराम से यानी कि बिना हैंग किए रन करता है। अब आप जान गए होंगे की Antivirus Kya Hai और ये कितना महत्वपूर्ण हैं
इस सॉफ्टवेयर के अंदर बहुत सारे खास फीचर भी दिए गए हैं। इस सॉफ्टवेयर के अंदर क्विक स्कैन, रूट स्केनर तक के बहुत ही बेहतरीन फीचर शामिल है। जब आपको जिस भी चीज की जरूरत पड़े आप उसका इस्तेमाल कर सकते है। एंटीवायरस विंडोज, मैक, आईओएस और एंड्रॉयड को बहुत ही बेहतरीन तरीके से सपोर्ट करता है। इस एंटीवायरस को अवास्ट एंटीवायरस के नाम से इंटरनेट पर सर्च किया जाता है।
एवीजी एंटीवायरस- AVG Antivirus Antivirus Kya Hai
अगर इस एंटीवायरस की बात की जाए तो बहुत सारे टेस्टिंग लैब ने इसे सबसे उत्तम एंटीवायरस बताया है। साथ ही में उन सब का यह कहना है कि यह बहुत ही बेहतरीन और जल्दी काम करने वाला एंटीवायरस है। उन लोगों का यह भी मानना है कि मेलवार को रोकने के लिए इसके अंदर बहुत ही अलग अलग तरीके की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। बहुत ही कम एंटीवायरस में यह फैसिलिटी होती है कि अगर आपको किसी वेबसाइट को ब्लॉक करना है, तो आप कर सकते हैं।
वही फैसिलिटी इस एंटीवायरस के अंदर भी दी गई है और इसका लुक और एंटीवायरस के मुकाबले बिल्कुल ही नया है। इसके अंदर बहुत सारी नई तकनीक भी शामिल की गई है। इसे अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो वहां आपको यह एंटीवायरस AVG Antivirus के नाम से मिलेगा।
AVG Antivirus की खामियाँ
कहते हैं ना कि हर चीज परफेक्ट नहीं होती। सब में कोई ना कोई नुकसान और कोई ना कोई खराबी होती है। ऐसे ही इस एंटीवायरस के अंदर एक खराबी यह है कि यह anti-finishing टेस्ट में कमजोर निकला। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर में anti-finishing क्या होती है असल में फिशिंग वेबसाइट वह होते हैं जो बैंक के दूसरे संस्थानों के नाम पर भेजी गई असली या नकली मेल का इस्तेमाल करके लोग आपके डाटा को चुराने में करते हैं यानी कि यहां पर आपका डाटा चोरी हो सकता है।
एक्रोनिस रैंसमवेयर प्रोटेक्शन- Acronis Ransomware Protection
जहां लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और ऑनलाइन सामान खरीदते हैं इसके अलावा मनी ट्रांसफर भी करते हैं, यानी कि जैसे-जैसे ऑनलाइन लेनदेन बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे बहुत सारे धोखे भी हो रहे हैं। बहुत सारे डाटा चोरी हो रहे हैं लोगों के अकाउंट से पैसे गायब हो रहे हैं। यह ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और इस तरह के खतरों से बचने के लिए सबसे बेस्ट एंटीवायरस है उसका नाम है एक्रोनिस रैंसमवेयर प्रोटेक्शन एंटीवायरस।
ये एंटीवायरस इस मामले में सबसे खरा उतरा हैम इसके अलावा इस सॉफ्टवेयर की खास बात यह है कि जो कंपनियां फाइल रीकवर करके लोगों को धोखा देती हैं। यह सॉफ्टवेयर उन्हें पूरी तरह से ब्लॉक कर देता है। इसके अलावा यह आपको 5gb ऑनलाइन स्टोरेज करने की सुविधा भी प्रदान करेगा। इस एंटीवायरस के अंदर कोई भी नुकसान नहीं देखा गया है इसका नाम है
Acronis Ransomware Protection।
Photo Edit Kaise Kare – Edit Photo Online With Tops 3 Websites
बिटफेंडर एंटीवायरस- Bitdefender Antivirus Sabse Badiya Antivirus
अब बात करते हैं अगले एंटीवायरस की जो लैपटॉप के अंदर सबसे ज्यादा सुरक्षा प्रदान करती है। वह एंटीवायरस बिटफेंडर एंटीवायरस। यह एंटीवायरस पूरी तरह से बैकग्राउंड पर काम करती है इसके लिए आपको कोई भी चैटिंग करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा जो मैलवेयर होते हैं उन्हें यह ऑटोमेटिक ब्लॉक कर देती है। इसके अलावा यह आपको फिशिंग वेबसाइट से भी प्रोटेक्ट करती है इसका नाम है बिटफेंडर एंटीवायरस
Bitdefender Antivirus की खामियाँ
ऐसा माना गया है कि इस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना आसान नहीं है। इसे इंस्टॉल करने में बहुत परेशानी आती है और एक वेबसाइट ने तो यह भी दावा किया है कि यह एंटीवायरस नए लैपटॉप या फिर नए कंप्यूटर में बहुत जल्दी इंस्टॉल हो जाता है।
कैसपेरसी एंटीवायरस मोबाइल- Kaspersky Mobile Antivirus
कैसपेरसी एंटीवायरस सबसे लोकप्रिय सॉफ्टवेयर माना जाता है। वैसे तो यह एंटीवायरस मोबाइल वर्जन में आसानी से मिल जाता है परंतु इसके साथ आप इसे लैपटॉप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर देखें तो करोड़ों लोगों ने इस एंटीवायरस को डाउनलोड किया है और रेटिंग की बात करें तो ऐसे रेटिंग भी बहुत ही बेहतर मिली है। अगर आप इस एंटीवायरस का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने मोबाइल और लैपटॉप दोनों के डाटा को पूरी तरह से सेफ रख सकते हैं।
इसके दो तरह के वर्जन आते हैं जिसमें आप इसे मुफ्त में भी खरीद सकते हैं और पैसे से भी खरीद सकते हैं। अब बात करते हैं इस एंटीवायरस के खास फीचर की। इस सॉफ्टवेयर के अंदर लोकेट माय फोन या लैपटॉप का ऑप्शन भी है अगर आपका लैपटॉप कहीं खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आप अपने लैपटॉप को भी लोकेट कर सकते हैं बस इतना ही है Antivirus Kya Hai आर्टिकल मैं
इसके अलावा ये एंटीवायरस बैकग्राउंड पर चलता रहता है जिसे आपके लैपटॉप में जितना भी वायरस है उसे वह स्कैन करता है और मेलवेयर के साथ टॉर्जन जैसे वायरस से आपके लैपटॉप को सेफ रखता है