Call Barring Kya Hai- कॉल बारिंग क्या है | Complete जानकारी

Call Barring Kya Hai or कॉल बारिंग क्या है: आज के समय में स्मार्टफोन आपको लगभग सभी के पास देखने को मिल जाएगा लेकिन ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिन्हें स्मार्टफोन में मौजूद सभी महत्वपूर्ण फीचर्स की जानकारी हो। स्मार्टफोन की महत्वपूर्ण फीचर्स में से ही एक कॉल बारिंग (Call Barring Kya Hai) है। आज के आर्टिकल में हम आपको कॉल बारिंग क्या है, इसे कैसे यूज़ करे के बारे में पूरी जानकारी देंगे ताकि आप इस महत्वपूर्ण फीचर का लाभ उठा सकें।

Call Barring Kya Hai हिंदी मैं | कॉल बारिंग क्या है

काल बारिंग का अर्थ काल को रोकने से है अर्थात कॉल बारिंग मोबाइल फोन का एक ऐसा फीचर है जिसके द्वारा हम मोबाइल फोन में आने वाले कई काल्स को अपनी ईच्छानुसार प्रतिबंधित कर सकते हैं।

कॉल बारिंग क्या है
कॉल बारिंग क्या है

कहने का मतलब यह है कि अगर आपके पास बार-बार ऐसा कोई कॉल आ रहा है जिससे आप disturb हो रहे हैं तो आप अपने मोबाइल फोन में कॉल बारिंग फीचर का इस्तेमाल करके ऐसे कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं।

Call Barring Options | कॉल बारिंग के ऑप्शन क्या क्या हैं

कॉल बारिंग आपको कॉल्स को ब्लॉक करने या बंद करने के लिए कई Options देता है, वो भी बिल्कुल फ्री में। ऐसे में आइए जानते हैं, Call Barring kya hai और इसका इस्तेमाल आप किन-किन परिस्थितियों में कर सकते हैं –

  1. कॉल बारिंग की सहायता से व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में international calls (इंटरनेशनल कॉल) को ब्लॉक कर सकता है।
  2. All outgoing calls अर्थात् इसकी सहायता से व्यक्ति अपने मोबाइल से किए जाने वाले सभी आउटगोइंग कॉल को प्रतिबंधित कर सकता है।
  3. All incoming calls अर्थात् सभी आने वाली कॉल्स को अपने मोबाइल में बंद कर सकता है।
  4. आप चाहें तो इसकी मदद से रोमिंग के समय आने वाले कॉल्स (incoming call while roaming) को बंद कर सकते हैं।

कॉल बारिंग (Call Barring) कैसे यूज़ करे

कॉल बारिंग (Call Barring kya hai) यूज़ करने के लिए आपको दो चीजों की जानकारी होनी बहुत जरूरी है:

Call Barring Ko On Kaise Kare | कॉल बारिंग को चालू कैसे करें

Call Barring को ऑन करने के लिए नीचे कुछ steps बताए जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से कॉल बारिंग का यूज कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में डॉयल पैड को खोलें।
  2. यहां आपको ऊपर right side में 3 डॉट्स दिखाई देंगे, उस पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करने पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, यहां आपको Settings पर क्लिक करना है।
  4. Settings पर क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे options दोबारा से दिखाई देने लगेंगे, यहां आपको Carrier Call Settings या फिर किसी-किसी handset  में Advanced setting का option दिखाई देता है। इस पर आपको क्लिक करना है।
  5. पुनः आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे जिसमें से आपको Call Barring पर क्लिक करना है।
  6. अब आपके सामने Sim Card सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। यहां आपको जिस भी sim में Call Barring लगाना हो उस Sim को सेलेक्ट कर लें।
  7. अब आपके सामने सारे Options दिखाई देने लगेंगे। जैसे – outgoing calls, incoming calls, International calls और Roaming calls.
  8. इन Options में से जिस पर भी आपको प्रतिबंध लगाना हो उसे आप सेलेक्ट कर लें जिसके बाद आपको 4 डिजिट का Call Barring Password सबमिट करना होगा।

Note: आमतौर पर Call barring Default Password “0000” होता है।

Defult Password डालने के बाद आप ok पर क्लिक करें जिसके बाद आपका कॉल बारिंग enable(on) हो जायेगा।

Read Also: Easy 10 आसान तरीकों से Paytm Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Call Barring Ko Off Kaise Kare | कॉल बारिंग को बंद कैसे करें

Call barring kya hai और इसको ऑफ कैसे करें ये निचे दिए गए ऑप्शन्स से समझते है

  1. Call Barring को ऑफ करने के लिए आप सबसे पहले कॉल बारिंग के ऑप्शन पर जाएं।
  2. यहां आपसे Call barring Password भरना (fill करना) होगा। इसे भरते ही आपका Call Barring Deactivate हो जायेगा।
  3. डीएक्टिवेट होते ही कॉल बारिंग डिसेबल हो जायेगा, जिसके बाद से आपने जिस call पर पहले प्रतिबंध लगाया होगा, वो समाप्त हो जायेगा।

Call Barring Ke Fayde | कॉल बारिंग के फायदे

Call Barring के फायदे निम्नलिखित हैं:

  • मान लीजिए आप किसी ऐसे जगह पर हैं, जहां आप नहीं चाहते कि कोई भी आपको कॉल करके डिस्टर्ब करें, ऐसे में Call Barring आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
  • अगर किसी कारणवश आपको अपना मोबाइल कहीं छोड़ना पड़े और आप नहीं चाहते कि आपके फोन से कोई कॉल करें तो ऐसे में कॉल बैरिंग आपके लिए कारगर साबित होगा।
  • अगर आप किसी बाहरी राज्य में हैं और आप ऐसे में roaming से बचना चाहते हैं तो यह आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
  • अगर आप इंटरनेशनल कॉल्स से बचना चाहते हैं तो भी यह आपके लिए बेस्ट साबित होगा।

Call Barring Password कैसे बदले |

किसी कारणवश अगर आप अपने मोबाइल के Call barring ke Default Password को बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आप Call barring password के option पर क्लिक करें।

Call Barring Password कैसे बदले
Call Barring Password कैसे बदले
  1. इसमें आपको सबसे पहले अपने पहले वाले Default Password को fill करना होगा।
  2. इसके बाद आपको New Password भरकर OK पर क्लिक करना होगा।
  3. OK पर क्लिक करते ही आपका Call barring password बदल जायेगा।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कॉल बारिंग क्या है, इसे कैसे यूज़ करे पसंद आया होगा। इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ व सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें।

आपके मन में आज के आर्टिकल कॉल बारिंग (Call Barring) क्या है, इसे कैसे यूज़ करे से संबंधित कोई भी सवाल, सलाह या सुझाव हो तो आप हमें Comment Box में दे सकते हैं।

Leave a Comment