आइये जानते है की आप Pan Card Ko Bank Account Se Kaise Link Kare Hindi. अब आधार कार्ड और पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कराना बहुत ही आसान हो गया है। आप घर बैठे ही पैन कार्ड ऑनलाइन लिंक कर सकते है। इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की SBI (State Bank of India) बैंक के account से Pan card number को कैसे link या register करते है?
अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपने बैंक खाता से pan card को रजिस्टर नहीं कराया है। इस पोस्ट को लिखने का मेरा एक ही कारण है की ऐसे लोगो को में बता सकू की पैन कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना आवश्यक हो गया है और पैन कार्ड को कैसे लिंक करते है? इसके तरीके बता सकूँ।
बैंक अकाउंट से Pan card लिंक करना जरुरी क्यों है ?
जैसा की हम खबरों में सुनते आ रहे है की सभी बैंको ने अपने खाताधारक (ग्राहकों) को अपने अकाउंट से Pan card, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए कहा है। यदि अपने अभी तक अपने बैंक खाते से pan card लिंक नहीं कराया है तो जल्दी ही लिंक करा ले क्योकि इसके लिए अंतिम तारीख 31 दिसंबर तक है। अगर last date से पहले पैन कार्ड लिंक नहीं किया गया तो आपके बैंक अकाउंट को block कर दिया जायेगा।
अगर आपका पैन कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो आप 50000/- रूपये से ज्यादा का कोई भी transaction नहीं कर सकते है। अगर आप इससे ज्यादा रकम का कोई भी transaction करना चाहते है तो आपके पास pan card होना चाहिए और इसे बैंक अकाउंट से लिंक भी होना चाहिए।
पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करे हिंदी: दोस्तों आप निचे दिए हुए steps को ध्यान से फॉलो कीजिये इसमें हमने Pan Card Ko Bank Account Se Kaise Link Kare Hindi भाषा मैं बहुत ही अच्छे से समझाया है| अगर आपके पास PAN card नहीं है तो आपको SBI ब्रांच ऑफिस में जाकर form 60/61 fill करके जमा करना होगा
Read: Mutual Fund Kya Hai in Hindi- Mutual Fund Me Invest Kaise Kare
Pan Card Ko Bank Account Se Kaise Link Kare Hindi
Pan card को SBI bank account से link करने ले लिए में 2 तरीके बता रहा हु , इसमें से आपको जो भी तरीका सुविधाजनक लगे उसके द्वारा आप पैन कार्ड लिंक कर सकते है।
SBI Net Banking से PAN Card को बैंक अकाउंट में Register करे
- सबसे पहले आपको SBI net banking की वेबसाइट पर जाकर अपनी user id और password से login करना है।
- अब my accounts में left side में PAN registration पर क्लिक करे।
- अपना profile password डाले।
- अब अकाउंट का CIF number select करे।
- अब PAN Registered के नीचे click here to register पर क्लिक करे।
- अब PAN registration का फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें आपको PAN card number fill करना है और submit बटन पर क्लिक करना है।
Read: 2 मिनट मै Windows 7 को Genuine कैसे बनाये?
7. अब आपके पास एक High security transaction password यानि की OTP आपके मोबाइल पर आएगा उसे enter करना है और confirm बटन पर क्लिक करना है।
बस अब आपका pan card आपके SBI बैंक खाते से लिंक हो जायेगा।
Read: Pendrive Ko Bootable Kaise Banaye in Hindi [Full Guide]
SBI Branch जाकर बैंक अकाउंट से PAN Card लिंक करे
- सबसे पहले अपने PAN कार्ड और पासबुक की photocopy लेकर SBI branch में जाये। साथ में original document भी ले जाये।
- फिर PAN registration के लिए KYC form लेना है और fill करके जमा कर दे।
बस फिर उस बैंक के employee आपके pan card number को आपके बैंक अकाउंट से लिंक कर देंगे।
ये भी पड़ें: मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ना 1 Min मै [Step by Step]
अगर आपको SBI बैंक(Pan Card Ko Bank Account Se Kaise Link Kare Hindi) अकाउंट से पैन कार्ड को लिंक या register करने में कोई भी समस्या हो रही है या कोई जानकारी चाहिए तो आप comment करके मुझसे सवाल पूछ सकते है।
मेरे पैन कार्ड में पहले नाम मिसमैच हो रहाथा लेकिन फिर मैने नया पैन कार्ड वनवाया है फिर आँनलाईन SBI NET बैंकिंग के माध्यम से लिंक किया वट 50 बूर प्रक्रिया अपनाने के वाद भी नही हुआ है आज में बैंक भी जाकर पैन कार्ड के साथ KYC FORM भरकर पैन link के लिये आवेदन करके आया हूँ और वताया कि शाम तक लिंक हो जायेगा लेकिन अभी तक नही हुआ है | अव आप वताओ में क्या करुँ | फाँसी लगा लूँ |
MEIN ON LINE SBI NET BANKING SE PAN REGISTER KAR RAHA HU BUT OTP NAHI AA RAHA ,,,MOBILE NUMBER BHI SHAI HAI …
aaye ga wait and watch