HDFC Ergo Health Insurance और Apollo Munich Health Insurance in Hindi की संपूर्ण जानकारी| अखंड लेबल की जानकारी इस आर्टिकल मै मिलेगी आपको | जैसा कि आप सब को पता ही है की बहुत तरह के हेल्थ इंश्योरेंस होते हैं, जो कि हमारी जिंदगी में बहुत ज्यादा सहायता प्रदान करते हैं, हमारी बचत राशि को लेकर। अब इस इंश्योरेंस का नाम बदल दिया गया है जिसको कि आप HDFC Ergo Health Insurance के नाम से जानते हैं, पहले यह apollo Munich हेल्थ इंश्योरेंस के रूप में ही जाना जाता था।
लेकिन बाद में HDFC ने इस कम्पनी के शेयर खरीद कर एक नया नाम दे दिया, ओर तब से इसका नाम बदल दिया गया। HDFC भारत की एक सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है, जो कि भारत में बहुत से लोगों को घर बनाने के लिए लोन प्रदान करवाती है और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
HDFC Ergo Health Insurance(Apollo Munich Health Insurance) बहुत ज्यादा लाभदायक है, इसकी पॉलिसी के अंदर आपको स्वास्थ्य से संबंधित जितने भी खर्चे होते है वो सब इसमें कवर किए जाते हैं, जैसे कि अस्पताल में भर्ती होने से पहले से लेकर बाद तक के सारे खर्चे इस इंश्योरेंस पॉलिसी के अंदर कवर किए जाते हैं, अस्पताल के जितने भी बिल है उसका भी भुगतान किया जाता है, जैसे कि अस्पताल के कमरों की फीस, चिकित्सा विशेषज्ञों की राय के लिए जो फीस हो|
डे केयर स्वास्थ संबंधित फीस के लिए और कहीं पर भी एंबुलेंस की सुविधा के लिए जो खर्च आता है वह सब इस पॉलिसी के अंदर कवर किया जाता है। आपकी जितनी बीमारियां होती है या फिर कैंसर से जुड़ी बीमारियां छोटी से बड़ी बीमारियां सब इस पॉलिसी में कवर करी जाती है।
इन सब के सिवाय भी HDFC Ergo Health Insurance(Apollo Munich Health Insurance in Hindi) ओर भी कई लाभ प्रदान करती है, जिससे कि आपका जीवन और कुशल बन सके, इस इंश्योरेंस के अंतर्गत आपको स्वास्थ्य संबंधित भविष्य खर्चों के लिए भी ज्यादा चिंता नहीं करनी पड़ती, वह सब भी इसी में कवर कर दिया जाता है। इस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को बहुत से पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है| 6 Benefits of Apollo Munich Health Insurance in Hindi|
क्योंकि इनकी पॉलिसी बहुत अच्छी है और बहुत से लोगों को मददगार भी साबित हुई है। HDFC Ergo Health Insurance कंपनी की पूरे भारत में 4500 से ज्यादा अधिक अस्पतालों में कांटेक्ट है, जहां से आप लोग जाकर इलाज करा सकते हैं।
Best 7 Benefits of Apollo Munich Health Insurance in Hindi
निचे टॉप 7 फायदे Apollo Munich Health Insurance के | इसकी इन्ही विशेषताओं के कारन ये इन्सुरेंस बहुत ही popular है| चाहिए इन सभी फायदों को एक-एक करके आराम से बहुत ही डिटेल्स मै समझते है | Apollo Munich Health Insurance in Hindi.
- जल्दी दावा निपटान | Claim Settlement
- ब्रांड की ताकत | Brand Strength
- अच्छी ग्राहक सेवा | Customer Service
- कर लाभ ले | Tax Benefits
- पूर्ण कैशलेस उपचार | Cashless Treatment
- पोर्टेबिलिटी के साथ | Portability
- मौद्रिक बोनस | Monetary Bonus
1. दावा निपटान | Claim Settlement
जब भी आप किसी भी कंपनी से हेल्थ इंश्योरेंस ले रहे हो, तब सबसे पहले उसका दावा निपटान अनुपात देख लेना चाहिए, जिससे पता लगता है कि वह कितने ज्यादा सहायक साबित होगी। HDFC Ergo Health Insurance कंपनी का दावा निपटान अनुपात लगभग 65% है। जिससे कि इसकी एक छवि भरोसेमंद बन जाती है,और हमें किसी भी तरह की हिचकिचाहट नहीं होती है। Apollo Munich Health Insurance की सबसे बड़ी खूबी है.
2. ब्रांड की ताकत | Brand Strength
HDFC Ergo Health Insurance एक बहुत बड़ी इकाई है, HDFC इंश्योरेंस कंपनी पहले लोगों को घर बनाने के लिए लोन प्रदान करती थी, जो कि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ी कंपनी भी मानी जाती है इसलिए इसकी ब्रांड की ताकत भी बहुत ज्यादा है, इसीलिए लोग इसका ब्रांड देखकर ही बहुत पॉलिसी लेते है। Apollo Munich Health Insurance in Hindi का नाम ही बहुत है|
3. ग्राहक सेवा | Customer Service
जैसे कि पता ही है बहुत सी कंपनियों में बहुत लोग मीठी मीठी बातें बोलकर तो आपको हेल्थ इंश्योरेंस दे देते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ मुश्किलें पैदा होने पर उसका निपटारा नहीं करते। लेकिन HDFC Health Insurance में ऐसा कुछ नहीं है, यहां पर ग्राहक जब भी पॉलिसी खरीदता है तो उससे पहले वह सब समझ लेता है उनके एजेंट से,और कभी कोई समस्या आयी तो कस्टमर केयर से बात करके ज़िंदा व्यक्ति अपनी जो भी समस्याएं होती है वो HDFC Ergo Health Insurance कस्टमर केयर टीम 15 से 30 दिन के भीतर भीतर आपकी समस्या का निपटारा कर देती है, जो कि आपके लिए बहुत ज्यादा सहायक होती है।
4. कर लाभ | Tax Benefits
बहुत सी कंपनियों में हम लोग को टैक्स में कुछ लाभ नहीं प्राप्त होता, लेकिन HDFC Health Insurance में आपको ₹25000 तक हर वर्ष कर लाभ प्राप्त होता है, हर साल आपके आयकर पर कुछ छूट मिल जाती है। Apollo Munich Health Insurance से आपको टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं|
5. कैशलेस उपचार | Cashless Treatment
बहुत सी इंश्योरेंस कंपनियों में बहुत बार कुछ प्रॉब्लम होती है, जिसमें की अस्पताल में उन्हें कैश इलाज के वक्त ही देना होता है, लेकिन HDFC Health Insurance में ऐसा कुछ नहीं है। इनके जितने भी नेटवर्क अस्पताल है वहां पर आपको कैशलेस सेवा पॉलिसी की सुविधा प्राप्त होगी, जो कि बीमाधारक के लिए बहुत अच्छी बात है। HDFC Ergo Health Insurance के पास लगभग 2 घंटे में 90% कैशलेस क्लेम के भी रिकॉर्ड स्थापित भी किए हैं, जिससे कि पता लगता है कि वह कितना जल्दी काम करते हैं।
6. पोर्टेबिलिटी | Portability
यदि आप इस पॉलिसी यानी के HDFC Health Insurance पॉलिसी से संतुष्ट नहीं है तो आप अपनी कंपनी को भी बदल सकते हैं इसके लिए आपको HDFC Ergo Health Insurance पूरी तरह से आजादी देता है, जिसमें कि आप 30 दिन पहले ही पोर्टेबिलिटी फॉर्म भरकर अपनी पॉलिसी को दूसरे कंपनी में शुरू करवा सकते है। Apollo Munich Health Insurance in Hindi मै आपको portability भी मिलती है
7. मौद्रिक बोनस | Monetary Bonus
जब भी आप कोई HDFC Ergo Health Insurance खरीदते हैं तो उसमें आपको बहुत सी सुविधा और भी मिलती है यानी कि अगर आप 1 साल तक कोई भी क्लेम नहीं लेते और 1 साल तक आप स्वस्थ रहते हैं और किसी भी प्रकार का धूम्रपान का सेवन नहीं करते तब पॉलिसी धारक को प्रीमियम की कम दरों पर पुरस्कार मिलता है, यानी कि कभी-कभी तो आपको इसमें ज़िंदा राशि का 50% तक का बोनस भी प्राप्त होता है यह सुविधाएं बहुत कम इंश्योरेंस policies में होती हैं।
List of HDFC Ergo Health Insurance Plans
7 प्लान्स ऑफ़ HDFC Ergo Health Insurance(Apollo Munich Health Insurance in Hindi) प्लान्स निम्नलिखित है |
- HDFC Ergo Optima Restore | एचडीएफसी एर्गो ओप्टिमा रिस्टोर
- HDFC Ergo Easy Health | एचडीएफसी एर्गो इजी हेल्थ
- HDFC Ergo Health Wallet | एचडीएफसी एग्रो हेल्थ वॉलेट
- HDFC Ergo Optima Super | एचडीएफसी एर्गो ऑप्टिमा सुपर
- HDFC Ergo Optima Cash | एचडीएफसी एर्गो ऑप्टिमा कॅश
- HDFC Ergo Optima Plus | एचडीएफसी एर्गो ऑप्टिमा प्लस
- HDFC Ergo Optima Vital | एचडीएफसी एर्गो ऑप्टिमा वाइटल
1. एचडीएफसी एर्गो ओप्टिमा रिस्टोर | HDFC Ergo Optima Restore
एचडीएफसी एर्गो ओप्टिमा रिस्टोर अगर आप यह पॉलिसी लेते हैं इसका बहुत लाभ है क्योंकि इस पॉलिसी के अंतर्गत, पॉलिसी वर्ष में समाप्त होने वाली होती है , जो मूल बीमा राशि को स्वचालित रूप से दोबारा से बहाल कर देती है, जो कि लंबे समय के लिए आपके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होता है। इस पॉलिसी में आप अपने परिवार और व्यक्तिगत दोनों रूप से इसका फायदा उठा सकते हैं।
HDFC Ergo Optima Restore की प्रमुख विशेषता
- यह अपने आप ही ऑटो बहाल हो जाती है, जिससे कि आपको लाभ पुनर्स्थापित हो जाते हैं।
- लाभ हर साल आपको 50% नो क्लेम बेनिफिट भी प्राप्त होता है।
- 60 दिन से 180 दिन तक अगर आप अस्पताल में भर्ती हैं तो वहां के पहले से लेकर बाद तक का सारा खर्चा इस पॉलिसी के अंतर्गत आता है।
- इसके अंदर आपको आपातकालीन एंबुलेंस, स्वास्थ जांच करवाने के लिए भी बीमा कंपनी 15 लाख से अधिक बीमा राशि आपको प्रदान करती है।
2. HDFC Ergo Easy Health | एचडीएफसी एर्गो इजी हेल्थ
HDFC Ergo Easy Health(Apollo Munich Health Insurance Hindi) प्लान के अंदर आपको बहुत सी अच्छी सुविधा प्राप्त होती है जिसमें कि आप की बचत राशि बची रहती है, किसी भी तरह की बीमारी के इलाज के लिए बीमा धारकों के लिए एक लाभकारी पॉलिसी है जिससे कि आप चिकित्सक खर्चों से बच सकते हैं और यह सारा का सारा खर्चा इंश्योरेंस कंपनी उठाती है।
HDFC Ergo Easy Health की प्रमुख विशेषता
- यदि आप अस्पताल में 10 दिन या उससे अधिक के लिए भर्ती होते हैं तब यह कंपनी आपको ₹10000 तक का भुगतान करती है।
- यदि आप अपना अंग प्रत्यारोपण करते हैं तो उसके अंतर्गत आने वाले खर्च को भी यह कवर करती है ।
- अस्पताल के कमरे के खर्च, डॉक्टर की फीस या किसी विशेषज्ञ की सलाह के द्वारा जो भी फीस होती है उसका भी खर्चा यह कंपनी कवर करती है।
- इस पॉलिसी में आपका मेटरनिटी खर्च भी कवर किया जाता है।
- अस्पताल में 2000 तक का एंबुलेंस खर्च भी आप को दिया जाता है।
- यदि कोई गंभीर बीमारी है जैसे कि कैंसर, Bypas सर्जरी, दिल का दौरा, उस वक्त भी बीमा धारक को ₹1000000 एकमुश्त भुगतान किया जाता है।
- यदि आप किसी फेफड़े, धमनियां, हृदय से संबंधित 8 से 10 बीमारियों के लिए भी 10 लाख से अधिक राशि प्रदान करी जाती है।
3. HDFC Ergo Health Wallet | एचडीएफसी एर्गो हेल्थ वॉलेट
HDFC Ergo Health वॉलेट भी बहुत से लोगों की पसंदीदा योजना है इस योजना के अंतर्गत आप जितनी भी छोटी-छोटी बीमारियां होती हैं, उन सब का इलाज करा सकते हैं। छोटी बीमारियों में अस्पताल भर्ती होने पर कवर प्रदान करती है। Apollo Munich Health Insurance in Hindi.
HDFC Ergo Health Wallet की विशेषताएं
- 100% तक की मूल राशि के लाभ को रिस्टोर कर सकते हैं।
- यदि आप किसी भी अस्पताल में जाते हैं वहां की ओपीडी का खर्च, चिकित्सा खर्च जो भी कुछ है वह सब यह कंपनी पूरी तरह से देती है।
- आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक इनमें से किसी अस्पताल में भर्ती हुए, पूर्व और बाद के स्वास्थ्य परीक्षण,रोगी के उपचार यह सब खर्च भी इसी पॉलिसी में कवर होते हैं।
- आपातकालीन एंबुलेंस के लिए ₹2000 तक का खर्च इसमें कवर किया जाता है।
- ऑर्गन ट्रांसप्लांट के जो भी डोनर का खर्च आता है वह भी इस पॉलिसी के अंदर कवर किया जाता है।
- बीमा कर्ता अपना हेल्थ कार्ड कहीं पर भी अपने नेटवर्क अस्पताल में दिखा कर वहां से कैशलेस उपचार करा सकता है।
- 10 लाख से अधिक की राशि वाले उपचार के लिए पॉलसी न्यूनतम दरों पर इलाज प्राप्त करवाती है।
राइडर में शामिल होने वाली बीमारियां जैसे कि
- न्यूरो सर्जरी
- बोनमैरो ट्रांसप्लांट
- कैंसर का उपचार
- लाइव डोनर ऑर्गन ट्रांसप्लांट
- हार्ट वाल्व रिप्लेसमेंट
4. HDFC Ergo Optima Super | एचडीएफसी एर्गो ऑप्टिमा सुपर
Apollo Munich Health Insurance in Hindi: HDFC एर्गो ऑप्टिमस सुपर भी एक शानदार कवरेज प्लान है जो कि बहुत से उपभोक्ताओं को अपनी और आकर्षित करता है। यह एक बहुत बड़ी योजना है जो कि बेहतर सुविधा देती है ।
HDFC Ergo Optima Super की प्रमुख विशेषताएँ
- इसके अंतर्गत आपको 144 day care प्रक्रियाओं को कवर किया जाता है जो कि 24 घंटे के भीतर ठीक हो सकती है, उन सब का उपचार जैसे कि मोतियाबिंद, कान का ऑपरेशन, टॉन्सिलटॉमी।
- इसके अंतर्गत आपको कैशलेस की सुविधा भी प्राप्त होती है,जहां पर इलाज का सारा खर्च कंपनी के द्वारा कवर किया जाता है।
- इसमें ज़िंदाव्यक्ति का शून्य लागत पर अस्पताल में भर्ती करवा कर फायदा ले सकते हैं।
- आप किसी भी नेटवर्क अस्पताल में जाकर बीमारी का इलाज के लिए, अस्पताल में भर्ती हुए ज़िंदा व्यक्ति पर जितने भी खर्चे हैं वह सब कैशलेस कर सकते हैं।
- अस्पताल में भर्ती होने के 60 दिन पहले या फिर 90 दिनों तक दोनों खर्च जैसे कि परामर्श शुल्क, डायग्नोसिस रिपोर्ट, फार्मेसी का भी शुल्क इसमें शामिल है।
- निकटतम नेटवर्क और गैर नेटवर्क अस्पताल के लिए आपको एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त होती है।
5. HDFC Ergo Optima Cash | एचडीएफसी एर्गो ऑप्टिमा कॅश
यह भी एक पॉलिसी है जिसका नाम है HDFC एर्गो ऑप्टिमा कैश जिससे कि स्वास्थ के क्षेत्र में बढ़ती लागत के कारण आप लोग इस पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं,यह उन्हीं लोगों के लिए तैयार करी गई है जो कम खर्चे में ज्यादा लाभ उठा सकें। Apollo Munich Health Insurance in Hindi के बारे एमी और भी पड़े | इसमें 800 शहरों में स्थित है 4500 अस्पताल के साथ ज़िंदाव्यक्ति को हर समय कवरेज प्रदान करती है।
HDFC Ergo Optima Cash की विशेषताएँ
- इस लाभ पॉलिसी के अंदर आपको 3000 तक का कैश प्रतिदिन प्राप्त होता है।
- इसमें आपको बच्चे के जन्म देने पर जो खर्च होता है और उसके बाद के खर्च भी सारा इसमें कवर किया जाता है।
- यदि ज़िंदा व्यक्ति अस्पताल में 7 दिन से ज्यादा भर्ती है तो उसका भी नगद लाभ इसी में कवर किया जाता है।
- इसके अंदर अधिकतम 6 डे केयर प्रक्रिया शामिल है जिसका उपचार आप करा सकते हैं।
- Accidental केस में अस्पताल में भर्ती होने पर आपको हर साल पहले 10 दिन का नगद भी प्राप्त होगा।
6. HDFC Ergo Optima Plus | एचडीएफसी एर्गो ऑप्टिमा प्लस
Apollo Munich Health Insurance in Hindi: यह भी एक इंश्योरेंस पॉलिसी है जो कि ज्यादातर जो लोग सेवानिवृत्ति के समय उसका लाभ पाना चाहते है, क्योंकि बहुत से लोगों को सेवानिवृत्ति के बाद कुछ हेल्थ लाभ चाहिए होते हैं, उसी को देखते हुए यह पॉलिसी बनाई गई है।
HDFC Ergo Optima Plus की विशेषताएं
- इस राशि में आपको पूरी तरह से आश्वासन दिया जाता है कि आप की सेवानिवृत्ति की आयु तक पहुंचने पर जो भी आपकी गंभीर बीमारियां हैं वह सब इस पॉलिसी में कवर होंगी।
- इसमें आपको किसी भी बीमारी के लिए कोई प्रतीक्षा अवधि की जरूरत नहीं है।
- इसके अंतर्गत आपको 91 दिन से लेकर 45 वर्ष के बीच ये प्लान लेने पर सस्ता पड़ता है।
- डे केयर उपचार के लिए भी आपको कोई भी शुल्क चुकाने की जरूरत नहीं होती।
- इसके अंतर्गत आपको 140 DAy care प्रक्रिया और योजनाएं शामिल होती ।
7. HDFC Ergo Optima Vital | एचडीएफसी एर्गो ऑप्टिमा वाइटल
HDFC एर्गो Optima vital एक विशेष प्रकार का हेल्थ प्लान है जो कि गंभीर बीमारियों को कवर करता है, जिसके उपचार बहुत असाधारण होता है। बहुत से लोगों को बीमारियों का उपचार कराते कराते दिवालिया निकल आता है। उन्हीं सबकी बचत को सुरक्षित करने के लिए यह प्लान बनाया गया है । Apollo Munich Health Insurance Hindi प्लान्स की विशेषताएं निम्न है |
HDFC Ergo Optima Vital की मुख्य विशेषताएँ
- यदि Alive व्यक्ति को अल्जाइमर रोग, फेफड़े की बीमारी, मस्तिक सर्जरी,कोमा, एनीमिया कैंसर, गुर्दे की विफलता महत्वपूर्ण बीमारियाँ है।
- Dignosis होने पर भी सहायता प्राप्त होती है।
- गंभीर बीमारियों के मालूम चलते ही उनके ऊपर कोई भी वित्तीय बोझ को कम करने के लिए यह प्लान है।
- Alive व्यक्ति को 1 वर्ष के दौरान अगर कोई भी उसने दावा दायर नहीं किया तब उसको claim बोनस भी प्राप्त होता है।
- 10,000 विशिष्ट और कुशल डॉक्टर के साथ नेटवर्क और गैर नेटवर्क अस्पतालों में सुविधा दी जाती है। जहां पर अपना कार्ड दिखा कर उपचार करा सकता है।
Apollo Munich Health Insurance in Hindi की जानकारी कैसे लगी हमें कमेंट मैं बताये और अगर कोई सवाल है तो पर्सनल msg भी कर सकते है|