SBI Credit Card धारक व्यक्ति को 11 SBI Credit Card Benefits in Hindi की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। इस card हेतु apply से पहले जाने Top 11 SBI Credit Card Benefits in Hindi क्या है। सभी बैंक अपने उपभोक्ताओं को overdraft की स्थिति में भी payment करने की सुविधा प्रदान करने के लिए payment card जिससे Credit Card के नाम से जाना जाता है, जारी करते हैं।
यह क्रेडिट कार्ड user के लिए बहुत ही beneficial हो सकता है। वास्तव में user को Credit Card का उपयोग करना आना चाहिए। आमतौर पर credit card holder व्यक्ति को उसके द्वारा खर्च किए गए amount पर reward points, special bonus points के अलावा अन्य कई प्रकार के benefits प्राप्त होते हैं।
वर्तमान समय में SBI द्वारा अपने उपभोक्ताओं को जारी किए गए क्रेडिट कार्ड पर कई आकर्षक offers के अलावा अन्य कई different types benifits प्रदान किए जा रहे हैं।
ऐसे applicant जो क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए विचार कर रहे हैं, उन्हें SBI Credit Card Benefits in Hindi अवश्य जानने चाहिए आइए जानते हैं, top 11 SBI Credit Card Benefits in Hind में विस्तार से।
SBI Account Me Mobile Number Register Kaise Kare हिंदी मैं |
SBI Credit Card Ke Fayde in Hindi । एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे
SBI bank आवश्यकता के आधार पर कई प्रकार के credit card जारी करता है। इन क्रेडिट कार्ड के माध्यम से SBI, Credit Card उपभोक्ताओं को कई प्रकार के लाभ प्रदान करती है। ये लाभ लगभग सभी प्रकार के एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर लागू होते हैं।
Top 11 SBI Credit Card Benefits in Hindi | SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे हिंदी
मैं
निचे top 11 SBI Credit Card Ke Fayde in Hindi मैं दिए हुए है आप इनको पड़े और इन फायदों का लाभ उठाये।
- Credit Card User को खाते में जमा राशि से भी अधिक राशि की Online Shopping की सुविधा।
- Online Shopping हेतु खाते में उपलब्ध राशि के अलावा बैंक द्वार Credit Money की सुविधा।
- क्रेडिट कार्ड से उपयोग की गई राशि को समय पर चुकाने पर Credit Score Build up में आसानी।
- क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर बैंक से आसानी से लोन मिलने की संभावना में वृद्धि।
- क्रेडिट कार्ड शॉपिंग से reward point & cash back प्राप्ति की सुविधा।
- जितनी अधिक शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से करेंगे, उतने ही reward point & cash back बढ़ने की संभावना।
- जमा किये गए reward points को दोबारा अगली शॉपिंग में इस्तेमाल करना।
- क्रेडिट कार्ड शॉपिंग से धोखे-बाज़ी होने पर बैंक आपसे कोई भी चार्ज नहीं लेगी।
- बहुत से क्रेडिट कॉर्ड्स में एनुअल चार्ज से छूट प्रदान की जाती है।
- SBI Credit Card व अन्य क्रेडिट कार्ड EMI की सुविधा प्रदान करते हैं।
- क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर monthly bank statement जारी किया जाता है, इसमें आपके द्वारा की गई शॉपिंग का पूर्ण विवरण मौजूद रहता है। ये आखिरी वाला benefits है Top 11 SBI Credit Card Benefits in Hindi मैं से|
Precautionary Measures for Credit Card। क्रेडिट कार्ड के लिए एहतियाती उपाय
SBI Credit Card benifits प्राप्त करने से पहले User को क्रेडिट कार्ड से संबंधित सावधानियों के बारे में अवश्य जानकारी होनी चाहिए। यह सावधानियां निम्नानुसार हैं-
- Cash Withdrawal Policy । कैश विड्रोल पॉलिसी
- Minimum Payment । न्यूनतम भुगतान
- Reward Points Redeem । रीवार्ड प्वाइंट्स रिडीम
- Interest । ब्याज
1. Cash Withdrawal Policy। कैश विड्रोल पॉलिसी
User द्वारा क्रेडिट कार्ड प्रयोग कर ATM के माध्यम से Cash transection करने पर extra intrest देना होता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड के माध्यम से Cash निकालने से उपभोक्ता को बचाना चाहिए।
2. Minimum Payment। न्यूनतम भुगतान
SBI Credit Card Benefits in Hindi: User द्वारा समय पर bill payment नहीं करने की स्थिति में minimum amount का भुगतान अवश्य करना चाहिए। Minimum amount का भुगतान करने से उपभोक्ता Late Payment Charges से बच सकता है।
3. Reward Points Redeem। रीवार्ड प्वाइंट्स रिडीम
किसी भी Credit Card holder के लिए 2 से 3 वर्ष का समय reward points को रिडीम करने के लिए दिया जाता है।
इस समय अवधि के बाद इन reward points को रिडीम नहीं किया जा सकता है। इसलिए उपभोक्ता को दिए गए समय पर reward points को रिडीम अवश्य कर लेना चाहिए।
4. Interest । ब्याज
Credit Card Holder को interest free period दिया जाता है। इस time period के दौरान किसी भी प्रकार के bill payment पर कोई भी charge नहीं लिया जाता है।
यानी एक fixed time period के दौरान कोई भी SBI Credit Card User अपने बिल का लेन-देन कर सकता है, जिस पर किसी भी प्रकार का additional charge नहीं देना होता है।
How to Get SBI Credit Card Benefits in Hindi । एसबीआई क्रेडिट कार्ड का फायदा कैसे ले
SBI Credit Card Benefits in Hindi अधिक से अधिक पाने के लिए user को क्रेडिट कार्ड use करने के दौरान सावधानियां बरतनी चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही उपभोक्ता को कर्ज के जाल में फंसा सकती है।
वास्तव में देखा जाए तो debit card के माध्यम से आप आपके account में मौजूद धनराशि को ही खर्च कर सकते हैं।
इसके विपरीत credit card आपको आपके खाते में मौजूद रकम से भी अधिक credit limit के हिसाब से खर्च करने का अवसर प्रदान करता है।
SBI Credit Card से अधिक से अधिक benifit उठाने के लिए उपभोक्ता को निम्न बातों पर ध्यान केन्द्रित किया जाना चाहिए-
- Manage Regular expenditures । रोज़ाना के ख़र्चों को मैनेज करना।
- Lowest risk on Transection । क्रेडिट कार्ड से कम से कम जोखिम की सुविधा।
- Helpful in emergency । आपातकालीन स्थिति में मददगार।
- Maintain good credit score for benefits । अच्छे लाभ के लिए बढ़िया क्रेडिट स्कोर बनायें।
1. Manage Regular Expenditures । रोज़ाना के ख़र्चों को मैनेज करना।
Regular expenditure को manage कर user क्रेडिट कार्ड द्वारा निम्नलिखित तरीके से benifits उठा सकता है-
- Credit card से बेनिफिट प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता को credit limit का पूरा फायदा उठाना चाहिए।
- इसके लिए उसे अपने द्वारा किए गए regular expenditure को manage करना चाहिए तथा उपभोक्ता द्वारा किए जाने वाले रेगुलर खर्चे credit card की मदद से किए जाने चाहिए।
- ऐसा करने से उपभोक्ता द्वारा किए जाने वाले expenditure का भी हिसाब आसानी से रखा जा सकता है।
2. Lowest Risk on Transection । क्रेडिट कार्ड से कम से कम जोखिम की सुविधा ।
उपभोक्ता को अपने साथ payment करने के दौरान fraud होने की संभावना बनी रहती है। यदि users क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं, तो निम्नलिखित जोखिमों से बच सकते हैं-
- आमतौर पर उपभोक्ता द्वारा प्रयोग किए जाने वाले debit card से payment करने या withdrawal पर जोखिम का खतरा अधिक होता है।
- यहां तक की डेबिट कार्ड के प्रयोग करने वाले खाताधारक के खाते से संपूर्ण धनराशि निकालकर fraud किया जा सकता है।
- इसके विपरीत credit card आपको ऐसे जोखिमों से बचाता है। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उपभोक्ता के साथ fraud होने की स्थिति में खाताधारक की धनराशि तय समय सीमा में उसके खाते में वापस आ जाती है, परंतु इसके विपरीत debit card holder को ऐसी रकम वापस पाने के लिए काफी इंतजार करना होता है।
3. Helpful in Emergency । आपातकालीन स्थिति में मददगार।
उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की emergency में जैसे किसी को hopitalise करने के दौरान बैंक से अधिक विदड्रॉल करने या लोन प्रोसेसिंग के दौरान डेबिट कार्ड की अपेक्षा SBI Credit Card का प्रयोग करना चाहिए। ये सबसे बड़ा benefits है 11 SBI Credit Card Benefits in Hindi मैं से
Emergency में credit card का प्रयोग आपको निम्नलिखित benefits प्राप्त हो सकते हैं-
- क्रेडिट कार्ड त्वरित रूप से आपकी payment की समस्या को हल कर सकता है, इसके अलावा यह आपको अनावश्यक समय की बर्बादी से भी बचाता है।
- Emergency period में क्रेडिट कार्ड आपको overdraft की सुविधा भी provide करता है।
4. Maintain Good Credit Score for Benefits । अच्छे लाभ के लिए बढ़िया क्रेडिट स्कोर बनायें।
इन निम्नलिखित स्टेप्स को follow कर क्रेडिट कार्ड धारक अपना credit score बहुत अच्छा कर सकता है-
- बेहतर credit score बनाने के लिए user द्वारा आपने daily expenditure को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से manage करना चाहिए।
- इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से समय पर बिलों का भुगतान करना चाहिए।
- overdraft द्वारा खर्च की गयी धनराशि को तय समय सीमा में भुगतान करना चाहिए।
SBI credit card के उपभोक्ता द्वारा बेहतर credit score प्राप्त करने पर उसे लंबे समयावधि के दौरान काफी benefits प्राप्त होते हैं।
Demerit of SBI Credit Card । SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान
यद्यपि क्रेडिट कार्ड के अपने ही फायदे हैं, परन्तु किसी भी चीज की कुछ अच्छाइयाँ होती हैं, तो कुछ बुराइयां भी होती है। आपको हमने Top 11 SBI Credit Card Benefits in Hindi मै पहले ही बता दिए हैं। आइए जानते हैं, क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या हैं-
- अधिकांश बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड पर Hidden Charges & Fees ली जाती है।
- बैंकों आपसे लेट पेमेंट की स्थिति में अलग से फ़ीस चार्ज करती हैं।
- पेमेंट भुगतान के लिए जितना अधिक समय लिया जाता है, उतना ही अधिक ब्याज के साथ आपसे बैंक पैसे वसूलती है।
- इंटरनेशनल वेबसाइट पर पेमेंट करने के दौरान बैंक आपके पेमेंट की जानकारी नहीं रखती है।
- बैंकों केवल आपके द्वारा देश के भीतर किए गए ट्रांजैक्शन का ही डाटा रखती हैं
- क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग में लिमिट से अधिक खर्च करने पर बैंकों द्वारा अतिरिक्त चार्ज एवं उस पर ब्याज भी लिया जाता है।
- क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय सीमा में नहीं करने पर बिल की कुल राशि पर रोज़ाना ब्याज लिया जाता है, जो प्रतिदिन बढ़ता ही चला जाता है।
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से दोस्तों हमने Top 11 SBI Credit Card Benefits in Hindi, सावधानियां, एसबीआई क्रेडिट कार्ड से लाभ कैसे प्राप्त करें, एसबीआई क्रेडिट कार्ड से होने वाले नुकसान, आदि विभिन्न प्रकार के टॉपिक्स के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है।
दोस्तों उम्मीद है यह जानकारी(Top 11 SBI Credit Card Benefits in Hindi) आपके लिए काफी फ़ायदेमंद साबित होगी। यदि इस आर्टिकल में कोई जानकारी मिस हो गयी हो, तो हमारे साथ आप अपनी एडिशनल जानकारी अवश्य शेयर करें।