दोस्तों आजकल हर कोई पैसे कमाना चाहता हैं तो आइये सीखते है की Amazon Seller Kaise Bane और अमेज़न पर सामान कैसे बेचते हैं. दोस्तों आजकल का जमाना ऐसा हो गया है कि हर कोई इंटरनेट पर निर्भर हो गया है। क्या है कि अगर आपके पास मोबाइल है और उसमें इंटरनेट नहीं है तो लोग मोबाइल को व्यर्थ समझ लेते हैं। आजकल आप की हर जरूरत की चीज इंटरनेट पूरा करता है। क्योंकि ऑनलाइन हर चीज मिलने लगी है।
इसलिए आसानी से आप ऑनलाइन घर बैठे कोई भी सामान मंगवा सकते हैं। आजकल ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध है जहां पर आप आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग करके अपनी जरूरत की चीज से मंगवा सकते हैं।
Amazon Seller Kaise Bane in Hindi
सारी वेबसाइट के अंदर कुछ ऐसी वेबसाइट है जिस पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं उन्हीं में से एक वेबसाइट हम आपके लिए लेकर आये है। जिस का नाम है amazon.in। यहां पर जितना भी सामान मिलता है आख़िर में वह कहां से आता है उनके सेलर कौन होते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के अंदर इसके बारे में बताएंगे और साथ ही में आपको यह भी बताएंगे कि अगर आप अमेज़न पर सेलर बनना चाहते हैं तो कैसे बन सकते हैं और कैसे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। आपको इस आर्टिकल के अंदर पूरी जानकारी विस्तार से मिलेगी।
Amazon Par Apna Saman Kaise Beche
सबसे पहले अगर हम बात करें कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए यानी कि आप अमेज़न के जरिए घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं। तो उसके बहुत सारे तरीके हैं। जैसे कि आप अमेजॉन एफिलिएट या फिर इजी शिप, एडवर्टाइजमेंट आदि। इन सब चीजों से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले बात करते हैं कि हम ईजी शिप से अमेज़न सेलर कैसे बन सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अमेज़न सेलर कैसे बने ये पोस्ट पड़े|
अगर आप अमेजॉन से आसानी से पैसा कमाना चाहते हैं और ज्यादा मेहनत भी नहीं करना चाहते हैं तो आप ईजी शिप के द्वारा अमेज़न से पैसे कमा सकते हैं। इसके अंदर अमेज़न सेलर पर बन कर उस पर समान बेच सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर घर बैठे कमा सकते हैं चलिए आपको बताते हैं कि ईजीशिप क्या होता है।
Amazon इजी सिप क्या होता है
इजी सिप के जरिए आप आसानी से अमेजॉन पर अपनी चीजें अपने प्रोडक्ट आसानी से बेच सकते हैं। बस आपको अपना आर्डर सील पैक करना है उसके बाद सारी जिम्मेदारी अमेज़न की होती है। वह ऑर्डर को पहुंचाने से लेकर कस्टमर की सर्विस तक की हर फैसिलिटी को खुद उठाता है। इस इस इस ऐप के जरिए अमेजन आपके ऑर्डर को पिक करेगा और कस्टमर के घर तक डिलीवर करेगा।
इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि आप कस्टमर तक अपना सामान खुद पहुंचाए, तो आप इस ऑप्शन को भी चुन सकते हैं। amazon seller kaise bane इससे संबंधित तो जो भी डाक्यूमेंट्स आपको चाहिए वो सारी जानकारी निचे मिल जाएगी चलिए अब आपको बताते हैं कि अमेज़न सेलर पर रजिस्ट्रेशन के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है।
Amazon सेलर बनने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स कौन कौन से है
अगर आप अपने प्रोडक्ट को दूसरे तक पहुंचाना चाहते हैं तो आपको अपनी कंपनी का एक नाम रखना होगा और जो सामान आप अमेजन के जरिए कस्टमर तक पहुंचाना चाहते हैं उसकी यूनिक आईडी आपको देनी होगी।
आपकी कंपनी का एड्रेस अमेज़न को चाहिए होगा जैसे कि बिजली बिल। उसके बाद टैक्स नंबर जिसमें जीएसटी नंबर शामिल होता है और इसके अलावा आपका बैंक का अकाउंट नंबर भी अमेज़न को सबमिट करवाना पड़ेगा।
इसके अलावा कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग अमेज़न पर नए सेलर बन कर आते हैं उन्हें डॉक्यूमेंट के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है। उनके पास प्रोडक्ट की आईडी और जीएसटी नहीं होता है। तो आप उसको जेनेरिक प्रोडक्ट के नाम से भी अमेजन के जरिए कस्टमर तक बेच सकते हैं।
Amazon Par Seller Kaise Bane?
amazon seller kaise bane सबसे पहले आप लोगो को निचे दिए हुए steps को फॉलो करना padega. सबसे पहले अपने ब्राउज़र में इस लिंक https://services.amazon.in को खोलें। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने अमेज़न का पेज खुल कर आएगा।
जैसे ही आप यह पेज ओपन करेंगे आपके सामने Register Now or Start Selling का बटन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा।
उसके बाद आपके सामने अमेजन साइन अप का फॉर्म खुलकर आएगा। वहां पर आपसे कुछ लीगल डिटेल्स मांगी जाएगी। आप उसे ध्यान पूर्वक भरे। जैसे कि आप अपने कंपनी का नाम वहां पर एंटर करें। अगर आपने अभी अपनी कंपनी का नाम नहीं रखा है और आप खुद ही सेलर है तो अपना नाम वहां पर भरे। उसके बाद उस Continue बटन पर क्लिक करें आपके सामने नेक्स्ट पेज खुल कर आएगा.।
उस पेज पर आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। जैसे ही आप वह मोबाइल नंबर वहां पर भरेंगे तो आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। आप उस ओटीपी कोड डालकर कंफर्म बटन पर क्लिक करे।
उसके बाद इस पेज पर आप जिस प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं उस कैटेगरी को चुने और फिर कंटिन्यू का बटन पर क्लिक करें। आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल कर आएगा। amazon seller kaise bane इस पोस्ट को धयान से पड़े
अब आपके सामने दोबारा से एक नया पेज खुल कर आएगा। इस पेज के अंदर आपको टैक्स से संबंधित सभी डिटेल भरनी है। जिसमें आपका पैन नंबर मांगा जाएगा। जीएसटी संख्या मांगी जाएगी। वह सब आप को ध्यान से भरना है। उसके बाद सेव बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप सेव बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने फिर से नया पेज खुल कर आएगा।
उस पेज के अंदर आपसे यह पूछा जाएगा कि आपके प्रोडक्ट जो आप अमेजन के जरिए दूसरों तक पहुंचाना चाहते हैं। उसमें जो जीएसटी टैक्स लगने वाला है इसका चुनाव करें। उसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है। फिर से आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा। इस पेज के अंदर आप अपना सिग्नेचर अपलोड करेंगे।
वहां पर आपको सिग्नेचर अपलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको वहां अपना सिग्नेचर अपलोड करना है। जैसे ही आप अपना सिग्नेचर अपलोड करेंगे आपके सामने launch your business का बटन दिखाई देगा। उसे आप टच करेंगे उसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन समाप्त हो जाएगा और आपका एक एकाउंट अप्रूवल हो जाएगा। उस अकाउंट अप्रूवल का मैसेज आपके ईमेल पर आएगा ।
उसके बाद आप पहले ऑप्शन यानी कि कैटलॉग में जाएंगे। वहां ऐड प्रोडक्ट पर क्लिक करेंगे और जो प्रोडक्ट आप बेचना चाहते हैं उन सब को उस में ऐड करेंगे। इसका मतलब है कि आप अमेज़न पर अब आराम से अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं और घर बैठे बिना मेहनत के ऑनलाइन अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। मेरी आशा है की ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा amazon seller kaise bane