अपने बिज़नेस को पॉपुलर बनाने तथा घर बैठे आसानी से पैसे कमाने के लिए आपको Free Mai Website Kaise Banaye या फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं को समझना आवश्यक है। वेबसाइट बनाने के बहुत से फायदे होते हैं। मान लीजिये कि आप कोई कम्पनी RUN कर रहे हैं अगर ऑनलाइन आपका खुद का एक BLOG होगा, तो आपको वहां करोड़ो लोग जानेंगे और जो भी PRODUCTS आप वहां सेल करेंगे उससे आपकी कम्पनी को भी फायदा होगा।
अब अगर आप सोच रहे हैं कि आपके पास कोई कंपनी है ही नहीं तो आपको PROFIT कैसे होगा? तो हम आपको बता दें कि अगर आपका BLOG है तो आप उस पर ONLINE ADVERTISEMENT के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं।
Website Kaise Banaye को समझने के लिए बहुत ज़रूरी है कि आपको PROGRAMMING LANGUAGES की पूरी जानकारी हो, अगर आपके पास इसकी नॉलेज नहीं है तो आपको किसी WEB DEVELOPER को अपना ये काम सौंपना होगा और फिर आपका BLOG CREATE करने के लिए आपको उसे पैसे भी देने होंगे।
मगर आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है अगर आपके पास प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की कोई जानकारी नहीं है और WEB DESIGNER को देने के लिए पैसे भी नहीं है तो आप हमारे इस वेबसाइट बनाने के तरीके को ध्यान से पढ़े और फिर आप भी अपना BLOG तैयार करें।
यह भी पड़ें:– Domain Kaise Kharide? सस्ता डोमेन कैसे और कहाँ से ख़रीदे
Free Website Kaise Banaye Step by Step Guide?
वेबसाइट बनाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है BLOGGER और WORDPRESS का। WORDPRESS में आपको DOMAIN और HOSTING के पैसे देने होंगे। वेबसाइट की दुनिया में एकदम नए लोगों को BLOGGER से शुरुआत करनी चाहिए। इसीलिए आज हम BLOGGER के बारे में ही आप सबने बताएंगे।
- इसके लिए आपको सबसे पहले CHROME को अपने कंप्यूटर पर खोलना होगा।
- एक बार CHROME OPEN हो जाने के बाद आप ADDRESS BAR में BLOGGER.COM को एंटर करेंगे।
- फिर आपको वहां पर BLOGGER वेबसाइट पर आना होगा और फिर आप वहां पर CREATE YOUR BLOG ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे।
- ऑप्शन सेलेक्ट कर लेने के बाद अब आपको अपनी GMAIL ID उसमें ADD करनी होगी।
- आप सभी के सामने अब CREATE A NEW BLOG के नाम से एक बॉक्स स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। उस बॉक्स में आपको सारी INFORMATION ENTER करनी है।
- सबसे पहले आपको TITLE मिलेगा, उसमें आपको अपने BLOG का TITLE डालना है। फिर ADDRESS इनपुट करना है और हां ADDRESS डालते समय एक चीज़ का विशेष ध्यान रखिएगा कि जो ADDRESS आप एंटर करेंगे वो AVAILABLE होना चाहिए नहीं तो BLOG CRETAE नहीं होगा।
- ये सब पूरा कर लेने के बाद आप अपने BLOG के लिए THEME सेलेक्ट कर के CREATE BLOG को सेलेक्ट करें।
- लीजिये हो गया आपका BLOG तैयार। आप चाहें तो एक बार क्रोम में अपनी वेबसाइट को OPEN कर के भी देख सकते हैं।
- शुरुआत में आपको अपने ब्लॉग को थोड़ा पॉपुलर बनाना होगा इसके लिए आप अपने BLOG को सोशल मीडिया पर SHARE करें।
यह भी पड़ें:– Photo Edit Kaise Kare- ऑनलाइन फोटो एडिट करना सीखे 5 मिनट मैं
वेबसाइट बनाने के बाद क्या करें?
Website Kaise Banaye के अगले स्टेप में वेबसाइट बना लेने के बाद आपका काम खत्म नहीं हो जाता है बल्कि और भी चीज़ें हैं जो आपको बाद में करनी पड़ती हैं। उनके बारे में भी जान लीजिए-
Custom Template सेट करें
जब तक आपकी वेबसाइट आकर्षक नहीं होगी तब तक कोई उस पर VISIT नहीं करेगा। इसीलिए ज़रूरी है कि आप अपनी वेबसाइट को आकर्षक बनाएं और उसके लिए आपको CUSTOM TEMPLATE का सहारा लेना पड़ेगा।
CUSTOM TEMPLATE से ही आप अपने BLOG को बढ़िया बना सकते हैं क्योंकि DEFAULT TEMPLATE से बात वही रह जाएगी। CUSTOM TEMPLATE के LINK आपको दूसरी वेबसाइटों पर मिल जाएंगे। कुछ TEMPLATE पेड होते हैं और कुछ फ्री होते हैं।
वो आपको चुनना है कि आप पेड या फ्री कौन सा TEMPLATE SELECT करते हैं।
यह भी पड़ें:– Youtuber Kaise Bane In Hindi- Youtuber कैसे बने!
Blogger Main Domain सेट करना
Website Kaise Banaye के अगले स्टेप में अगर आपकी वेबसाइटों फ्री होती है तो वेबसाइट के DOMAIN NAME में BLOGSPOT आ जाता है जिसकी वजह से DOMAIN NAME काफी बड़ा हो जाता है। अगर आप इस BLOGSPOT को अपनी वेबसाइट से हटाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको CUSTOM DOMAIN खरीदना पड़ेगा।
उसको एक बार खरीदने के बाद आप सेटिंग्स में जाकर अपना DOMAIN सेट कर सकते हैं।
यह भी पड़ें:– URL Kya Hai?- Beginner to Expert Levels जानकारी
SEO के बारे में जानें
गूगल पर आपका BLOG यूं ही फेमस नहीं हो जाता है। उसके लिए ज़रूरी है कि आप SEO की पूरी जानकारी रखते हों। अगर आप चाहते हैं कि आपका BLOG गूगल पर सबसे ऊपर नज़र आए तो SEO के बारे में जान लेना ही आपके लिए बेहतर होगा।
जब आपकी वेबसाइट की TRAFFIC बढ़ेगी तभी आप अपने BLOG से कमाई कर पाएंगे
3 thoughts on “Free Website Kaise Banaye | 5 Minutes में फ्री वेबसाइट बनाए”